What is MICR?
क्या आप जानते है की MICR Code क्या है? यदि नही तो हम इस Article में आपको MICR कोड की पूरी जानकारी देंगे. MICR कोड के बारे में जानने से पहले इस के फुल फॉर्म समझते है.
MICR कोड फुल फॉर्म (Full Form Of MICR)
MICR Stands For: Magnetic Ink Character Recognition
MICR In Hindi: मैग्नेटिक इंक करैक्टर रेकोंगनायजशन
MICR Kya Hai?
MICR Code की फुल फॉर्म जानने की बाद आप को काफी कुछ समझ आ गया होगा. चलए अब विस्तार से शरू करते है. बैंकिंग ट्रांसक्शन जैसे NEFT और RTGS में इसका इस्तिमाल होता है. MICR कोड बैंक के लिए एक बहुत ज़रूरी कोड होता है. और यह हमारे ऑनलाइन मनी ट्रांसफर या banking Activities में बहुत काम आती है. MICR कोड यानी Magnetic Ink Character रिकग्निशन, एक मेग्नेटिक कोड होता है. यह नौ (Nine) डिजिट का एक कोड होता है. इस को Magnetic Ink Character Recognition (MICR) इस लिए भी कहा जाता है क्यों की यह एक Magnetic इंक दुवारा प्रिंट होता है. जिस से एक एलेक्टरनीक सिस्टम इसे आसानी से समझ लेता है.
Magnetic Ink Character Recognition (MICR) आप को अपने चैक बुक के चैक पर नीचे की तरफ आसानी से दिख सकता है. सभी बैंक ब्रांचो का अपना Magnetic Ink Character Recognition (MICR) कोड होता है.
MICR Code कब और कैसे शरू हुआ.
MICR Code 1980 में शरू हुआ. Magnetic Ink Character Recognition (MICR) को चैक बुक पर प्रिंट क्या जाता था जिस से उसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता था. इस के बाद इस में बहुत सरे संशोधन हुए और अब हमारे पास एक पूरा सिस्टम है जो इसे आसानी से समझ सकता है और ट्रैक भी कर सकता है.
नासा की इंटरनेट स्पीड कितनी है?
ऑनलाइन MICR कोड कैसे पता करे?
अगर आप ऑनलाइन Magnetic Ink Character Recognition (MICR) कोड पता करना चाहते है तो आप को नीचे दिए गए steps फॉलो करने होंगे. इस से आप आसानी से MICR Code पता कर सकते है.
Step 1: सब से पहले ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना है. rbi.org.in . या आप गूगल पर भी सर्च कर सकते है.
Step 2: यह आप को दो ऑप्शन मिलेगे. IFSC कोड और MIRC कोड, आपको MIRC कोड वाले टैब पर क्लिक करना है.
Step 3: यहाँ आप को अपने बैंक का नाम और ब्रांच का नाम डालना है.
Step 4: जैसे ही आप वह पर इनफार्मेशन डालेगे आपको आपका MICR कोड मिल जायेगा.

MICR CODE कितने डिजिट का होता है?
MICR कोड 9 digits का होता है.
MICR से आप क्या समझते हैं?
MICR कोड एक Magnetic Ink Character Recognition (MICR) है. यह एक मेग्नेटिक इंक के द्वारा प्रिंट होता है. जिसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन इस के मेग्नेटिक पावर की वजह से आसानी से समझ जाती है.
MICR का मुख्यतः उपयोग कहाँ होता है?
MICR बैंक की चैक बुक पर प्रिंट होता है. इस का मुख्य उपयोग बैंक की तरफ से हे होता है. इस की दुवारा चैक आसानी से ट्रैक किये जा सकते है.
Summary:
MICR कोड एक 9 डिजिट्स का एक कोड होता है जो हमारे चैक बुक पर छापा हुआ होता है. MICR को Magnetic Ink Character Recognition कहा जाता है. यह कोड एक Magnetic इंक दुवारा छापा हुआ होता है. जिसे मशीन आसानी से पड़ सकती है.
IFSC Code क्या है? (What is IFSC Code)
IBAN Number क्या होता है? | IBAN Number की फुल फॉर्म क्या है?
सौर ऊर्जा क्या है? | Solar Energy क्या है? | What Is Solar Energy?
Topic Covered: MIRC full form | MIRC ka full form In Hindi | MIRC code full form in hindi | एमआईसीआर में सी का अर्थ है | MIRC number | MIRC code on cheque
Slot games like blackjack, poker, roulette, and more
ReplyDeleteOnline Slots by SlotsMachine.com - Get your Lucky Club luckyclub Casino and discover hundreds of other casino games at SlotsMate.