Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

.

बिटकॉइन क्या है? क्या बिटकॉइन खरीदना सही है?

 What Is BitCoin? Is Bitcoin Safe To Invest? (Bitcoin) बिटकॉइन एक तरह की करेन्सी है. इसे हम क्रिप्टो करेन्सी (Cryptocurrency) बोलते हैं. यह एक वर्चुआ   करेंसी है. बिटकॉइन को आप एक डिजिटल करेंसी भी बोल सकते है. इस का मतलब है की इसे ना ही हम छू सकते हैं और ना ही देख सकते हैं. बिटकॉइन को रखने के लिए कुछ स्पेशल वॉलेट बनाए गए हैं. जहां पर आप अपने बिटकॉइन को आसानी से रख सकते हैं और वहां से आप इंटरनेट से जो भी चाहे वह सामान खरीद सकते हैं. अगर वह website बिटकॉइन एक्सेप्ट करता है तो. यह ऐसे ही काम करता है जैसे आपका Paytm Wallet के द्वारा आप कोई भी चीज खरीद सकते हैं. जहां से आप शॉपिंग करते हैं अगर वह वेबसाइट बिटकॉइन एक्सेप्ट करती है तो आप जो भी चाहे वह खरीद सकते हैं और उसकी पेमेंट बिटकॉइन के द्वारा कर सकते हैं. अगर आप कोई चीज बेचना चाहते हैं और उसकी पेमेंट आप बिटकॉइन में लेना चाहते हैं तो भी आप उसकी पेमेंट बिटकॉइन में ले सकते हैं. वह बिटकॉइन आपके  बिटकॉइन वॉलेट में आ जाएगा। बिटकॉइन का आविष्कार 2009 में सतोशी नाकामोतो ने किया . जब बिटकॉइन का आविष्कार हुआ था उस समय इसकी वैल्यू बहुत कम थी 1 बि

शेयर मार्किट क्या है? और इसमें पैसा कैसे लगाए ?

What is Share Marketing And How To Invest Money? दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता कि शेयर मार्केट क्या है! कैसे काम करती है! इसमें निवेश किस तरह करें, तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी. शेयर मार्किट के बारे में हम सब ने ही सुना होगा। शेयर मार्किट से लोग पैसा कमाते भी है और अगर उन को सही जानकारी नही है तो वो अपने पैसा का नुकसान भी कर बैठते है. इसलिए अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं तो पहले अच्छी तरह समझ ले कि शेयर मार्केट क्या है?  आज इस पोस्ट से हम क्या सीखेंगे.... शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market or Stock Exchange? शेयर मार्केट कैसे काम करता है. How does share market work?  अपना पैसा शेयर मार्केट में कैसे लगाएं. How to invest money in share market?  कौन सी बेस्ट वेबसाइट है जो आपको रोज शेयर मार्केट की अपडेट देती है शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market or Stock Exchange? शेयर मार्केट में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने शेयर को बेचती है. एक बार जब कंपनी शेयर मार्केट में अपने आप को लिस्ट कराने में कामयाब हो जाती है