What Is BitCoin? Is Bitcoin Safe To Invest? (Bitcoin) बिटकॉइन एक तरह की करेन्सी है. इसे हम क्रिप्टो करेन्सी (Cryptocurrency) बोलते हैं. यह एक वर्चुआ करेंसी है. बिटकॉइन को आप एक डिजिटल करेंसी भी बोल सकते है. इस का मतलब है की इसे ना ही हम छू सकते हैं और ना ही देख सकते हैं. बिटकॉइन को रखने के लिए कुछ स्पेशल वॉलेट बनाए गए हैं. जहां पर आप अपने बिटकॉइन को आसानी से रख सकते हैं और वहां से आप इंटरनेट से जो भी चाहे वह सामान खरीद सकते हैं. अगर वह website बिटकॉइन एक्सेप्ट करता है तो. यह ऐसे ही काम करता है जैसे आपका Paytm Wallet के द्वारा आप कोई भी चीज खरीद सकते हैं. जहां से आप शॉपिंग करते हैं अगर वह वेबसाइट बिटकॉइन एक्सेप्ट करती है तो आप जो भी चाहे वह खरीद सकते हैं और उसकी पेमेंट बिटकॉइन के द्वारा कर सकते हैं. अगर आप कोई चीज बेचना चाहते हैं और उसकी पेमेंट आप बिटकॉइन में लेना चाहते हैं तो भी आप उसकी पेमेंट बिटकॉइन में ले सकते हैं. वह बिटकॉइन आपके बिटकॉइन वॉलेट में आ जाएगा। बिटकॉइन का आविष्कार 2009 में सतोशी नाकामोतो ने किया . जब बिटकॉइन का आविष्कार हुआ था उस समय इसकी वैल्यू बहुत कम थी 1 बि