How to calculate Gratuity | Gratuity Kaise Nikale भारत देश में एक बहुत बड़ी मात्रा में लोग job करते है. और सभी लोग अपने जीवन में सेविंग भी करना चाहते है. चाहे आप सरकारी कर्मचारी है या आप किसी प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते है. तो ग्रेच्युटी एक अच्छा ऑप्शन है सेविंग करने के लिए. अगर आप एक सरकारी कर्मचारी है तो आप के सेविंग ग्रेच्युटी के दुवारा बहुत ज़ादा हो सकती है. वैसे तो प्राइवेट कंपनी में भी ग्रेच्युटी बनती है लकिन प्राइवेट कंपनी लोग बदलते रहते है और भारत के नियमो के हिसाब से ग्रेच्युटी लेने के लिए पांच साल का पूरा होना ज़रूरी है. इस Article को पड़ने के बाद आपको Gratuity निकलनी आ जाएगी और आप अभी अभी अपने Gratuity का पूरा Amount आसानी से अपने घर पर हिसाब लगा कर देख सकते है. Gratuity ग्रेच्युटी से संबंधित कुछ विशेष जानकारी Gratuity Act Under 1972 के अंतरगत आती है. Gratuity लेने के लिए आप को एक ही कंपनी में काम से काम पांच साल काम करना ज़रूरी है. पांच साल पुरे होने के बाद आप को 15 दिन की सैलरी हर साल के हिसाब से मिलते है. यह आप के बेसिक प्लस DA को मिला कर कैलकुलेट की जाती है. लगभग 20 लाख...