Solar Energy Kya Hai?
इस आर्टिकल में हम समझेगे की सौर ऊर्जा क्या है. सौर ऊर्जा कैसे प्राप्त करे. सौर ऊर्जा या हम इसे Solar Energy भी कहते है. आप ने बहुत बार सुना होगा सोलर एनर्जी के बारे में. लकिन क्या आप जानते है की सोलर एनर्जी क्या है. सोलर एनर्जी से क्या फायदे है. सोलर एनर्जी सूर्ये के प्रकश से बनती है. Solar Energy को प्राप्त करने के लिए हमें कुछ उपकरणों की ज़रुरत पड़ती है. जैसे सोलर पैनल, बैटरी और इन्वर्टर। सोलर पेनल को हम ऐसे गजह रखते है जहा इस पर ज़ादा से ज़ादा धूप पड़े. सोलर पेनल पर जितनी ज़ादा धुप पड़ेगी वो उतने ही ज़ादा बिजली बनाये गे. वोह बिजली हमारे बैटरी में जा कर सुरक्षित हो जाती है और हम उस का इस्तिमाल अपने घर के बल्ब, पंखे, फ्रिज, वाशिंगमशीन आदि electronic उपकरण चलने में खर्च कर सकते है. इन दिनों सब लोग सोलर पैनल लगवाना चाहते है और फ्री में बिजली बनाना चाहते है. बिजली बहुत महँगी होने वजह से लोग सोलर पैनल लगवाना चाहते है. हमारे देश में आज भी ना जाने कितने गाऊँ ऐसे है जहा बिजली नही है. उन गाऊँ के लिए सोलर एनर्जी या सौर ऊर्जा एक वरदान साबित हो सकती है. जैसा के आप जानते ही है की सोलर एनर्जी के लिए आप के पास कुछ उपकरण और वहा अच्छी धुप आना ज़रूरी है. ऐसी जगह आप बिजली आसानी से बना सकते है.
सोलर एनर्जी की परिभाषा | Solar Energy Definition
सोलर पैनल द्वारा सूरज से आने वाली किरणों को बिजली में बदल दिया जाता है. इस बिजली को सोलर एनर्जी कहा जाता है. यह बिजली हमारे सभी electronics device को चलने के लिए काम में ली जा सकती है.
सोलर एनर्जी के फायदे | Solar Energy Advantages
सोलर एनर्जी के बहुत सारे फायदे है. Solar Energy की डिमांड बहुत बड़ रही है. और इस के लिए बहुत सरे नए Plant भी लगाई जाए रहे है.
- आप को बस एक बार पैसा लगाना है. इस के बाद लगभग दस साल तक आप को बिजली फ्री में मिलती है.
- आप के वातावरण को कोई नुकसान नही पहुँचता है. क्यों की इस से कार्बन नही निकलता।
- आप बिजली बना कर दुसरो को भी दे सकते है इस से आप को अच्छी खासी इनकम हो सकती है.
- Solar Panel is a one-time investment for the next 20 plus years.
- No electricity Bill, No more expenses. You need to change the battery after 6 to 8 years.
भारत में सोलर पावर की 10 सबसे बड़ी कंपनियां | Top 10 Solar Companies In India In 2021
1 - टाटा पावर सोलर सिस्टम – Tata Power Solar Systems - 1.4 GW
2 - अडानी सोलर - Adani Solar - 1.5 GW+
3 - विक्रम सोलर - Vikram Solar – Good Capacity and improving
4 - इंडो सोलर लिमिटेड - Indosolar Limited - Good Capacity and improving
5 - जिनको सोलर - Jinko Solar - capacity of 10.5 GW
6 - त्रिना सोलर - Trina Solar - 4,000 Megawatt
7 - माइक्रोटेक सोलर सॉल्यूशन - Microtek Solar Solutions - Good Capacity and improving
8 - रीन्यू सीस सोलर - RenewSys Solar - Good Capacity and improving
9 - वारी एनर्जीस - Waaree Energies - capacity of 2 GW’
10 - गोल्डी सोलर Goldi Solar - capacity up to 1GW
Topics Covered: Solar Energy | How Solar Energy works | Solar Energy Facts | Solar Energy Benefits | Solar Energy Kya Hai | Wind power | Top 10 Solar Companies In India In 2021 | Solar Energy Kya Hoti Hai | Solar Energy Kya Hai In Hindi | Meaning Of Solar Energy In English | Solar Power Kya Hai | Solar Energy Words | Solar Energy Definition And Examples | Solar Power Plant Kya Hai | Solar Energy In Simple Words | Top 10 Solar Energy Companies In India
Comments
Post a Comment