What are primary and secondary storage devices in computer?
हमारा कंप्यूटर को डाटा इकठा करने के लिए कई अलग-अलग स्टोरेज का उपयोग करना पड़ता है. जैसे प्राथमिक स्टोरेज (Primary Storage) और सेकेंडरी स्टोरेज (Secondary Storage). प्राइमरी स्टोरेज को हम RAM - रैंडम एक्सेस मेमोरी के नाम से जानते है, और सेकेंडरी स्टोरेज, यह सेकेंडरी स्टोरेज कंप्यूटर के अंदर हार्ड ड्राइव को कहा जाता है.RAM - Random Access Memory
RAM रैंडम एक्सेस मेमोरी में डाटा जब तक रहता है जब तक हमारा कंप्यूटर ON रहता है, जैसे ही कंप्यूटर ऑफ हुआ RAM का सारा डाटा चला जाता है. इसे लिए RAM को Volatile मेमोरी भी कहा जाता है.
हार्ड ड्राइव HDD में डाटा एक बार स्टोर हो जय तो वो जब तक हम उसे Delete नही करते वो वही सेफ रहता है. हार्ड डिस्क ड्राइव हमारे कंप्यूटर के हार्डवेयर का ही पार्ट होती है. 95% कंप्यूटर में ये पहले से हे फिट होते है, क्यों के इस क बिना कंप्यूटर में कुछ भी स्टोर नही कर सकते.
RAM रैंडम एक्सेस मेमोरी में डाटा जब तक रहता है जब तक हमारा कंप्यूटर ON रहता है, जैसे ही कंप्यूटर ऑफ हुआ RAM का सारा डाटा चला जाता है. इसे लिए RAM को Volatile मेमोरी भी कहा जाता है.
हार्ड ड्राइव HDD में डाटा एक बार स्टोर हो जय तो वो जब तक हम उसे Delete नही करते वो वही सेफ रहता है. हार्ड डिस्क ड्राइव हमारे कंप्यूटर के हार्डवेयर का ही पार्ट होती है. 95% कंप्यूटर में ये पहले से हे फिट होते है, क्यों के इस क बिना कंप्यूटर में कुछ भी स्टोर नही कर सकते.
प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस एक ऐसा संग्रहण यंत्र होता है जिसमें संग्रहित डेटा को कंप्यूटर की मेमोरी में संभाला जाता है। यह मेमोरी फिजिकल रूप से हार्ड डिस्क या सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) के रूप में पाया जा सकता है। प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर और अन्य प्रोग्राम की सारी जानकारी संग्रहित होती है। इसे रैन्डम एक्सेस मेमोरी (RAM) भी कहा जाता है।
सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस भी संग्रहण यंत्र होता है, लेकिन यह अपनी बड़ी स्थायित्व के कारण प्राइमरी स्टोरेज से अलग होता है। सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस में आमतौर पर डेटा को संग्रहित किया जाता है जो प्राइमरी स्टोरेज से बाहर रखा जाता है और उसे इस्तेमाल करने के लिए इंटरनल या एक्सटर्नल ड्राइव के रूप में कनेक्ट किया जाता है। उदाहरण के लिए, हार्ड डिस्क ड्राइव, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव, पेन ड्राइव, और ब्लू-रे डिस्क इत्यादि सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस के उद्धरण है.
Google से पैसा कैसे कमाए?
आप की परीक्ष में पूछे जाने वाले कुछ ज़रूर सवाल।
1 - कंप्यूटर की प्राइमरी स्टोरेज और सेकन्डोरी स्टोरेज में क्या अंतर है ? (What is difference between primary and secondary storage?)
कंप्यूटर की प्राइमरी स्टोरेज उस की मैन स्टोरेज या मैन मेमोरी होती है. जो की रैंडम एक्सेस मेमोरी है जिसे हम RAM के नाम से जानते है. सेकन्डोरी मेमोरी या सेकन्डोरी स्टोरेज कपूर के इंटरनल और एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव है. जहा हम डाटा परमानेंट स्टोर होता है. ये हार्ड डिस्क कंप्यूटर के अंदर भी होती है और आप अलग से भी इसे लगा सकते है.2 - कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी कौन कौन सी है. (What are the two types of primary storage?)
कंप्यूटर की दो प्राइमरी मेमोरी है RAM and ROM3 - सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस कौन कौन सी है? What are examples of secondary memory?
- Hard Drive
- USB Drive
- SD Card
- DVD
- CD
- Tape Drive
- Floppy Disk
4 - What are the Characteristics of Secondary Memory ?
- यह एक नॉन वालीटाइल (Non Volatile) मेमोरी है.
- डाटा हमेशा इस में स्टोर रहता है चाहे कंप्यूटर ऑफ हो जाए.
- हमारा कंप्यूटर सेकन्डोरी स्टोरेज की बिना भी काम कर सकता है.
हार्ड डिस्क का इस्तेमाल हम अलग से भी कर सकते है. मार्किट में बौहत सारी कम्पनी की हार्ड डिस्क है, जो हम अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए करते है. 1 GB से TB टेरा बाईट तक की हार्ड डिस्क आपको आसानी से मिल जयगी।
डाटा स्टोरेज के लिए कुछ महावतापूर्ण जानकारी (Data Storage Units)
Bit स्टोरेज सब से छोटी यूनिट है
4 Bits = 1 Nibble
2 Bits = 1 Byte
1 Kilobyte (KB) = 1,024 Bytes
1 Megabytes (MB) = 1,024 Kilobytes
1 Gigabyte (GB) = 1,024 Megabytes (MB)
1 Terabyte (TB) = 1024 Gigabyte (GB)
1 Petabyte (PB) = 1024 Terabyte (TB)
1 Exabyte (EB) = 1024 Petabyte (PB)
1 Zettabyte (ZB) = 1024 Exabyte (EB)
1 Yottabyte (YB) = 1024 Zettabyte (ZB)
यह सब कंप्यूटर के स्टोरेज कैपेसिटी है.
1. What is the main purpose of primary storage in a computer?
a) Long-term data storage
b) Temporary data storage during processing
c) Backup of files
d) External data transfer
Answer: b) Temporary data storage during processing
2. Which of the following is a characteristic of primary storage?
a) Large storage capacity
b) Slow access speed
c) Non-volatile nature
d) Fast access to data
Answer: d) Fast access to data
3. Which type of memory is used as primary storage in most modern computers?
a) Hard Disk Drive (HDD)
b) Solid State Drive (SSD)
c) Compact Disc (CD)
d) Digital Versatile Disc (DVD)
Answer: b) Solid State Drive (SSD)
4. What happens to the data stored in primary storage when the computer is powered off?
a) It is deleted permanently.
b) It is moved to secondary storage.
c) It remains intact.
d) It is moved to the cloud.
Answer: a) It is deleted permanently.
5. Which of the following is an example of secondary storage?
a) Random Access Memory (RAM)
b) Central Processing Unit (CPU)
c) Hard Disk Drive (HDD)
d) Cache Memory
Answer: c) Hard Disk Drive (HDD)
5. What is the primary purpose of secondary storage in a computer?
a) Temporary data storage during processing
b) Fast access to frequently used files
c) Long-term data storage
d) Volatile memory storage
Answer: c) Long-term data storage
अगर आप कुछ और भी जाना चाहते है तो हमे कमेंट में ज़रूर लिखे।
Tags: Difference Between Primary And Secondary Memory In Computer | Mention The Primary And Secondary Memory Of Computer In Detail | Primary And Secondary Memory Of Computer Pdf | Types Of Memory In Computer Primary And Secondary | Explain Primary And Secondary Memory Of Computer | What Is The Importance Of Primary And Secondary Memory In A Computer System | Primary And Secondary Memory Of Computer In Hindi | What Is The Main Difference Between Primary And Secondary Memory In A Computer System | Distinguish Between Primary And Secondary Memory Of Computer | Primary And Secondary Memory In Computers | Write The Difference Between Primary And Secondary Memory Of Computers | What Do You Mean By Computer Memory Explain Primary And Secondary Memory In Detail | Explain Why A Computer Must Have A Primary And Secondary Memory |
Comments
Post a Comment