What are primary and secondary storage devices in computer?
हमारा कंप्यूटर को डाटा इकठा करने के लिए कई अलग-अलग स्टोरेज का उपयोग करना पड़ता है. जैसे प्राथमिक स्टोरेज (Primary Storage) और सेकेंडरी स्टोरेज (Secondary Storage). प्राइमरी स्टोरेज को हम RAM - रैंडम एक्सेस मेमोरी के नाम से जानते है, और सेकेंडरी स्टोरेज, यह सेकेंडरी स्टोरेज कंप्यूटर के अंदर हार्ड ड्राइव को कहा जाता है.RAM रैंडम एक्सेस मेमोरी में डाटा जब तक रहता है जब तक हमारा कंप्यूटर ON रहता है, जैसे ही कंप्यूटर ऑफ हुआ RAM का सारा डाटा चला जाता है. इसे लिए RAM को Volatile मेमोरी भी कहा जाता है.
हार्ड ड्राइव HDD में डाटा एक बार स्टोर हो जय तो वो जब तक हम उसे Delete नही करते वो वही सेफ रहता है. हार्ड डिस्क ड्राइव हमारे कंप्यूटर के हार्डवेयर का ही पार्ट होती है. ९५% कंप्यूटर में ये पहले से हे फिट होते है, क्यों के इस क बिना कंप्यूटर में कुछ भी स्टोर नही कर सकते
आप की परीक्ष में पूछे जाने वाले कुछ ज़रूर सवाल।
1 - कंप्यूटर की प्राइमरी स्टोरेज और सेकन्डोरी स्टोरेज में क्या अंतर है ? (What is difference between primary and secondary storage?)
2 - कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी कौन कौन सी है. (What are the two types of primary storage?)
कंप्यूटर की दो प्राइमरी मेमोरी है RAM and ROM3 - सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस कौन कौन सी है? What are the examples of secondary memory?
- Hard Drive
- USB Drive
- SD Card
- DVD
- CD
- Tape Drive
- Floppy Disk
4 - What are the Characteristics of Secondary Memory ?
- यह एक नॉन वालीटाइल (Non Volatile) मेमोरी है.
- डाटा हमेशा इस में स्टोर रहता है चाहे कंप्यूटर ऑफ हो जाए.
- हमारा कंप्यूटर सेकन्डोरी स्टोरेज की बिना भी काम कर सकता है.
हार्ड डिस्क का इस्तेमाल हम अलग से भी कर सकते है. मार्किट में बौहत सारी कम्पनी की हार्ड डिस्क है, जो हम अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए करते है. 1 GB से TB टेरा बाईट तक की हार्ड डिस्क आपको आसानी से मिल जयगी।
डाटा स्टोरेज के लिए कुछ महावतापूर्ण जानकारी
Bit स्टोरेज सब से छोटी यूनिट है
4 Bits = 1 Nibble
2 Bits = 1 Byte
1 Kilobyte (KB) = 1,024 Bytes
1 Megabytes (MB) = 1,024 Kilobytes
1 Gigabyte (GB) = 1,024 Megabytes (MB)
1 Terabyte (TB) = 1024 Gigabyte (GB)
1 Petabyte (PB) = 1024 Terabyte (TB)
1 Exabyte (EB) = 1024 Petabyte (PB)
1 Zettabyte (ZB) = 1024 Exabyte (EB)
1 Yottabyte (YB) = 1024 Zettabyte (ZB)
यह सब कंप्यूटर के स्टोरेज कैपेसिटी है.
अगर आप कुछ और भी जाना चाहते है तो हमे कमेंट में ज़रूर लिखे।
Comments
Post a Comment