Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

.

कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Covid -19 Online Vaccination Registration.

अब 18 से 45 वर्ष वालो के वेक्सीन लगना शुरू. दोस्तों जैसे की आप सभी लोग जानते है की पूरी दुनिया में पिछले साल से ही कोरोना वायरस लोगो की जान ले रहा है. यह कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक है. जिससे हम सबको  इससे हर तरह से बच कर रहना है. इसके लिए आप मास्क का उपयोग करे, सेनिटिज़र इस्तेमाल करे, हाथो को बार बार धोते रहे और अपने भोजन में इम्युनिटी और विटामिन वाली चीज़ो को खाये. जिससे आपका शरीर इस वायरस से लड़ने पर आपकी मदद करे.  इसके अलावा सरकार द्वारा भी काफी कोशिश की जा रही है. जिसमे लोगो को वैक्सीन लगा कर इस वायरस को काफी हद तक ख़तम किया जा रहा है. इसलिए सरकार ने अब 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगो के लिए 1 ,मई  2021 से सभी अस्पतालो में covid -19 का टीकाकरण अभियान शुरू किया है. जिस में आपको ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा या फिर आप लोग आरोग्ये सेतु एप्प के द्वारा भी इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.  कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Covid -19 Online Vaccination Registration. कोविड -19 टीकाकरण का  रजिस्ट्रेशन आपको सरकार द्वारा बनाए गए नई वेबसाइट cowin.gov.in पर जाना होगा. यहाँ आपको रजिस्ट्रेश

आयुष्मान भारत कार्ड योजना क्या है? | कैसे मिलेगा आपको इस कार्ड का लाभ?

Ayushman Bharat Card Kya Hai? दोस्तों आयुष्मान भारत कार्ड योजना हमारे देश के प्रधान मंत्री द्वारा चलाई गयी एक हेल्थ योजना है. जिसमे आपको पांच लाख तक का सालाना इलाज किसी भी सरकारी या गैर सरकरी अस्पतालों में फ्री में मिलता है. इस योजना में प्रति वयक्ति को पांच लाख तक का इलाज हर साल फ्री में उपलब्ध कराया जाता है. इसे प्रधान मंत्री जन आरोग्ये योजना भी कहा जाता है. यह योजना 1 अप्रैल 2018 में भारत के वित्त  मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा इसकी घोषणा कि गयी थी. आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनवाए? आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए आपको ज़्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्योकि यह कार्ड आप अपने नज़दीकी सरकारी अस्पताल या फिर किसी CSC सेण्टर पर जाकर आसानी से बनवा सकते है.  आयुष्मान भारत कार्ड आपको फ्री में बना कर दिए जाते है. इसके लिए आपको अपने पास से कोई भी पैसा देने की जररूत नहीं होती. आयुष्मान भारत कार्ड के लिए ज़रूरी दस्तावेज़?  Document Requirement For Ayushman Bharat Card.. आयुष्मान भारत कार्ड योजना एक बहुत ही सरल योजना है. इसमें आपके पास अपना आधार कार्ड और एक रॉशन कार्ड होना आवशयक है. आयुष्मान भारत कार

आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) क्या है? | AEPS के फायदे नुकसान

  Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) इस article में आप को Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस article को पड़ने के बाद आप को आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के सभी संदेह ख़तम हो जाएगे और आप इस सुविधा का पूरा पूरा फ़ायदा उठा सकेगे. इस आर्टिकल में आप सीखेंगे की : 1 - Aadhaar Enabled Payment System kya hai? 2 - आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS)  के फायदे. Benefit of AEPS. 3 - आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) की कितने लिमिट है? 4 - आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS)  में किन किन Documents की ज़रूरत पड़ती है? Aadhaar Enabled Payment System Kya Hai? | What is AEPS?  आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम NPCI के द्वारा शुरू की गयी एक ऑनलाइन सर्विस है. जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड और अपने फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल करके किसी भी आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम शॉप से 10,000 रुपए तक की निकासी एक दिन में कर सकते है. आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS)  के फायदे? | AEPS Benefits? आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS)  द्वारा आप कभी भी किसी भी समय कॅश निकासी करवा सकते है. इसके लिए आपको बैंक के चक्कर

मनी ट्रांसफर बिज़नेस क्या है | एक महीने में कमाय 45000 रूपये.

Online Money Transfer Business  बहुत से लोगो के मन में यह सवाल आता है, की मनी ट्रांसफर बिज़नेस क्या है? What is online money transfer business? या मनी ट्रांसफर बिज़नेस कैसे शुरू किया जाए. दोस्तों यहाँ हम आपको बताने जा रहे है अगर आप बेरोज़गार है, और अपना काम शुरू करना चाहते है. तो यहाँ हम आपको एक ऐसा बिज़नेस के बारे में बतायगे जो बुहत आसान है और आप को अच्छी कमाई करा सकता है. इस Article में हम सीखेगे की:- 1 - मनी ट्रांसफर बिज़नेस क्या है 2 - Money Transfer से कितना मुनाफा होगा ? 3 -  मनी ट्रांसफर बिज़नेस कैसे शुरू करें? 4 - बिज़नेस शरू करने के लिए कौन कौन सी ऑनलाइन वेबसाइट है. 5 - क्या डाक्यूमेंट्स देने होंगे? 6 - बिज़नेस शरू करने के बाद किन किन बातो का ध्यान रखे? Money Transfer Business Kya Hai? दोस्तों मनी ट्रांसफर बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमे आप कम पूंजी लगाकर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है. यह बिज़नेस शरू करने से पहले आप को कुछ बातो का ध्यान रखना ज़रूरी है. इसके लिए आपको एक शॉप लेनी होगी, जो की की मार्किट या ज़्यादा भीड़ वाले स्थान पर होने चाहिए. ऑनलाइन मनी ट्रांसफर में आप को पैसे ट्रांसफर करने प

GATE की फुल फॉर्म क्या है | GATE Full Form In Hindi

GATE क्या होता है? Meaning Of GATE Exam? GATE एक exam होता है. जिस में अगर आप qualify करते है तो आप को साइंस और टेक्नोलॉजी के बहुत post graduate program में एडमिशन मिल सकता है. यह Exam साल में एक ही बार होता है. और यह जनवरी या फरवरी के महीने में होता है. यह एग्जाम इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस और इस के साथ साथ बहुत सारे   साइंस और टेक्नोलॉजी के के इंस्टिटूट के दुवारा मिल कर कराया जाता है. यह भारत सरकार के मिनिस्ट्री के human resource department के दुवारा कराया जाता है. यह एक ऑनलाइन एग्जाम होता है और इसे पूरा करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है. GATE में सफलता मिलने के बाद इस में प्राप्त हुआ स्कोर तीन साल तक मान्य रहता है जिसे हमे एडमिशन के समय दिखा सकते है.   What is the full form of GATE? GATE Ke Full Form: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE Stands For: Graduate Aptitude Test in Engineering   GATE के एग्जाम के लिए क्या योग्यता होने चाहिए? GATE का Exam देने के लिए ग्रेजुएट होना ज़रूरी है या फिर आप B.E B.TECH का आखरी सेमिस्टर दे रहे हो. अगर आप के पास कंप्य

VISA की फुल फॉर्म क्या है | VISA क्या है | VISA कितने प्रकार के होते है?

VISA क्या है? What Is VISA? VISA एक लेटिन शब्द है. जिस का मतलब Document होता है. अगर आप को किसी भी दूसरे देश में जाना हो तो आप बिना VISA लिए नही जा सकते। VISA एक Document होता है. जिस देश में आप जाना चाहते है उस देश की सरकार से आप को एक लीगल document issue करना पड़ता है. इसे VISA कहते है और जब भी आप उस देश में विजिट करे गे आप को यह VISA साथ में रखना ज़रूरी है. बिना VISA के आप किसे भी देश मे  Entry नही कर सकते। कुछ  देश आप को अपने देश में एंट्री करने के समय भी वीसा देते है जिसे On Arrival Visa बोलते है. वीज़ा के बहुत सरे प्रकार भी होते है और यह  इस बात पर निर्भर करता है की आप किस काम के लिए दूसरे देश जाना चाहते है.  OK का फुल फॉर्म क्या है ? ATM Full Form In Hindi VISA की फुल फॉर्म  क्या है | What is the full form of VISA? VISA Ke Full Form :  Visitors International Stay Admission. VISA Full Form In Hindi : विज़िटर्स इंटरनेशनल स्टे एडमिशन अब आप को समझ आ गया होगा की वीज़ा क्या होता है और वीज़ा के फुल क्या है. किसे भी competition में अगर आप से पूछा जय तो आप आसानी से इन सवालो के जवाब दे सकते है

AICTE का फुल | What is the full form of AICTE?

AICTE क्या है?  AICTE की फुल फॉर्म जानने से पहले हम यह जानते है की AICTE क्या है? What is AICTE.. AICTE के स्थापना 1945 में हुई थी. इस का मकसद टेक्निकल एजुकेशन को और आगे बढ़ाना है. AICTE का हैड ऑफिस नई दिल्ली में और रीजनल ऑफिस कोलकाता, चंडीगड़, कानपूर, बैंगलोर, मुंबई, भोपाल और गुडगाँव में है. AICTE इंजीनियरिंग कॉलेज जो डिग्री प्रदान करने वाले कॉलेजों को मान्यता भी प्रदान करता है। इस Article के माध्यम से आप को एआईसीटी का फुल फॉर्म, और AICTE का मतलब क्या है सब कुछ समझ आ जयगा.  AICTE की फुल फॉर्म क्या होती है. What is the full form of AICTE AICTE Full Form: All India Council for Technical Education एआईसीटीई (AICTE) का फुल फॉर्म?  AICTE Full Form In Hindi: आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन भारत के टॉप 10 AICTE Approved School.  1- गार्गी कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Gargi College, Delhi University) 2 - दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Delhi Technological University) 3 - शहीद भगत सिंह कॉलेज (Shaheed Bhagat Singh College, Delhi University,) 4 - श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स (Shri Ram College of Comm