आज हर कोई मोबाइल का इस्तिमाल करता है, और काफी परेशांन भी रहता है की मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये। How to increase mobile speed. अगर आप भी ऐसा ही सोचते है तो आज आप की Problem का समाधान इस Article के दुवारा आप को ज़रूर मिल जय गा. हम यहाँ आप को ऐसे 10 तरीके बताए गे जिस की सहायता से आप अपने मोबाइल की स्पीड को बड़ा सकते है और आप का Mobile Hang भी नही होगा। मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के 10 तरीके. 10 Tips To Increase Mobile Speed. 1 - Mobile की मेमोरी से Junk को क्लीन करे. हमारे मोबाइल में बौहत सा ऐसा data होता है जो किसे काम का नही होता और ना ही हम उसे देख पाते है इसे junk या cashe memory बोलते है. यह हमारे मोबाइल की काफी momory घेरता है. Mobile की मेमोरी से Junk और Cache को कैसे delete करे. Step 1 : मोबाइल की सेटिंग में जाए Step 2 : I nternal storage में जाए Step 3 : Cached data पर क्लिक करे Step 4 : अब यह मेसेज आएगा " This will clear cached data for all app " Step 5 : OK पर क्लिक करे आपका सब बेकार data clean हो चूका है...