What is Computer In Hindi. कंप्यूटर क्या है ? जानिए हिंदी में
आज हम हिंदी में जानेगे की कंप्यूटर क्या है. कैसे काम करता है, और बहुत कुछ..
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो डाटा को प्रोसेस करता है और उसे सुरक्षित भी रखता है. जिसे हम कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. या आप इस तरह भी कह सकते हैं कि कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो हमारे निर्देश के हिसाब से काम करता है. हम जो भी निर्देश देते हैं वह डाटा के रूप में कंप्यूटर में जाता है और उसे हमारे निर्देश के हिसाब से प्रोसेस कर देता है. और वह डाटा कंप्यूटर के अंदर ही सेव हो जाता है.
यहां पर बहुत सी बातें जानना जरूरी है. कंप्यूटर क्या है इसे जानने के लिए बहुत छोटी छोटी बातें भी जानना आपके लिए जरूरी है. जो कि आपके आपकी पढ़ाई में या किसी भी कंपटीशन की पढ़ाई के लिए आपको जानना बहुत ज्यादा जरूरी है.
कंप्यूटर किन-किन चीजों से मिलकर बना होता है.
कंप्यूटर दो चीजों से मिलकर बना होता है एक होता है1 - हार्डवेयर (Hardware)
2 - सॉफ्टवेयर (Software)
कंप्यूटर चलाने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का होना जरूरी है. अगर इनमें से कोई एक चीज भी नहीं है या इनमें से किसी एक चीज में भी खराबी है तो आप कंप्यूटर को नहीं चला सकते.
चलिए सबसे पहले हार्डवेयर को समझते हैं
1 - हार्डवेयर क्या है ? (What is Hardware)
कंप्यूटर बहुत सारी चीजों से मिलकर बना होता है जैसे कि मॉनिटर (Monitor), सीपीयू (CPU), माउस, कीबोर्ड आदि. यह सब हार्डवेयर है, इन सब को मिलकर कंप्यूटर को बनाया जाता है. इसके अलावा भी बहुत सारी चीजें हैं जो आपके सीपीयू के अंदर लगी होती है. जैसे कि RAM, ROM, छोटे-छोटे डिवाइस, प्रोसेसर, मदरबोर्ड चार्जिंग के लिए बैटरी या फिर से चार्जिंग कनेक्टर सब हार्डवेयर के अंदर ही आते हैं.कंप्यूटर के अंदर के पार्ट्स जो इंटरनल हार्डवेयर कहलाते है.
मदर बोर्ड - Motherboard
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट - Central Processing Unit (CPU)
रैंडम एक्सेस मेमोरी - Random Access Memory (RAM)
हार्ड ड्राइव - Hard Drive (HDD)
वीडियो कार्ड - Video Card
ऑप्टिकल ड्राइव - Optical Drive
पावर सप्लाई - Power Supply
कार्ड रीडर - Card Reader
कंप्यूटर के बाहरी पार्ट्स जो एक्सटर्नल हार्डवेयर कहलाते है
मॉनिटर - Monitor
कीबोर्ड - Keyboard
माउस - Mouse
प्रिंटर - Printer
स्पीकर्स - Speakers
फ़्लैश ड्राइव - Flash Drive
एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव - External Hard Drive
पेन टेबलेट - Pen Tablet
1 - सॉफ्टवेयर क्या है ? (What is Software)
हार्डवेयर की सहायता से कंप्यूटर बन जाता है, लेकिन कंप्यूटर को चलाने के लिए सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है. सबसे पहले कंप्यूटर में एक ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर डाला जाता है. इसे विंडो (Window ) कहते हैं. जैसे आपने देखा होगा की जब आप कंप्यूटर का बटन दबाते हैं तो वहां विंडो एक्स-पी (Window -XP) या विंडो लिखकर आता है. यह एक ऑपरेटिंग सिस्टम है.Window सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर नहीं चल सकता. मार्केट में दो ही ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) उपलब्ध है. एक Window है जो Microsoft Company का है और दूसरा Apple Company एप्पल कंपनी का है. जब कंप्यूटर में Window सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाता है तो उसके बाद भी हमे बोहत सरे सॉफ्टवेयर के ज़रूरत पार्टी है. अपने काम के अनुसार बाकी इस पर जो भी काम करेंगे उसको अलग अलग टाइप के सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी. जैसे अगर आपको अपना CV बनाना है तो उसके लिए आपको Microsoft Office का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इसमें माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) होता है जिस पर आप कुछ भी लिख सकते हैं.
सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं.
1 - सिस्टम सॉफ्टवेयर - (System Software)
2 - एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
1 - सिस्टम सॉफ्टवेयर - (System Software)
System Software वह सॉफ्टवेयर है जो आपके सिस्टम को चलाने के लिए सबसे पहले जरूरी है. इसका अर्थ यह है कि उसके बिना आपका सिस्टम चलेगा ही नहीं. जैसे कि जब आपको एक कंप्यूटर दिया जाता है तो सबसे पहले उसमें Window Software डाला जाता है. क्योंकि विंडो सॉफ्टवेयर डाले बिना वह सिस्टम चलेगा ही नहीं. इन Software को Operating Software कहा जाता है. जैसे1 - Window ( Window के बोहत सारे वर्सन है )
2 - MAC OS, IOS.
* Window Microsoft Company का है, और ज़ादा तर यह आप को हर कंप्यूटर में मिलेगा.
* MAC or IOS ( यह Apple Company का है, और ये सिर्फ Apple के कंप्यूटर में ही चलता है).
2 - एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
जब आपके कंप्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर इंसटाल हो जय तो आप बोहत सरे काम इस पर कर सकते है, जैसे इंटरनेट चलना, डेस्कटॉप मैनेज करना, लकिन ज़ादा तर काम करने के लिए आप को Application Software की आवशकता पड़ेगी, जैसे अगर आप को कोई लेटर लिखना है, तो आप को Microsoft Office इनस्टॉल करना होगा तभी आप कुछ लिख सकते है, इसे तरह बोहत सरे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसकी आप को ज़रूरत पड़ेगी.
अगर आप को यह जानकारी अच्छी लगे तो हमे कमेंट में ज़रूर लिखे.
Comments
Post a Comment