CAT Ke Full Form Kya Hai? (What is the full form of CAT)
CAT Exam के बारे में समझने के लिए हमे सबसे पहले इस की फुल फॉर्म को समझ लेते है. CAT की फुल फॉर्म समझने के बाद हमे काफी कुछ समझ में आ जाएगा।
CAT Stands For : Common Admission Test
CAT का
फुल फॉर्म है: कॉमन एडमिशन
टेस्ट
CAT क्या है? (What is CAT?)
CAT - Common Admission Test एक
ऑनलाइन कंप्यूटर पर टेस्ट होता
है जो बहुत सारे
business schools का एक combined test होता है. यह
एग्जाम साल में एक
बार होता है. CAT Exam IIM Institute के द्वारा कराया
जाता है. IIM के द्वारा ही
इस की डेट भी
Fix की जाती है. CAT Application Mode ऑनलाइन ही होता है.
आप को इस के
लिए Online ही
Apply करना पड़ता है. CAT - Common Admission Test में बहुत सारे
student बैठते है और यह
एक बहुत high level का एग्जाम होता
है. बिना तैयारी इसे
clear करना मुश्किल है.
CAT एग्जाम
में टोटल 100 सवाल आते है.
यह 3 भागो में बटा
हुआ होता है और
यह 300 अंक का होता
है. हम यह एग्जाम
180 मिनट्स में यानी 3 घंटे
में पूरा करना होता
है. इस के साथ
साथ इस में negative marking भी होती
है. Negative Marking का मतलब यह
है की अगर आप
ने एक गलत जवाब
दिया तो आप का
एक सही जवाब भी
कट जाएगा। इसे -1 marking बोलते है.
CAT Exam Dates
CAT Exam Online Registration अगस्त
के पहले सप्ताह से
शरू हो जाते है.
और लगभग सितम्बर के
आखरी हफ्ते तक इस के
registration चलते रहते है. जब
आप यहाँ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
कर लेते है तो
आप को CAT Admit Card online मिल जाता है.
यह ऑनलाइन CAT admit card आप को अक्टूबर
के तीसरे सप्ताह तक मिल जाता
है. आप इसे ऑनलाइन
अपना CAT Registration
Number डाल कर आसानी से
डाउनलोड कर सकते है.
CAT Exam की डाटा नवंबर में
होती है.कोरोना के
कारण यह कुछ ऊपर
नीचे हो सकती है.
और CAT Exam Result जनुअरी के दूसरे सप्ताह
तक आ जाता है.
What is CAT Exam Eligibility
CAT Exam Eligibility के
लिए आप के पास
बैचलर डिग्री का होना ज़रूरी
है और काम से
काम इस में 50% भी
होना ज़रूरी है. यदि कोई
व्यक्ति SC, ST यानी Scheduled Tribe या Scheduled Caste या फिर
कोई Disability जैसे शरीर में
पोल्यो या कोई और
बड़ी Disability होना ऐसे छात्रो
को 45% अंक होना अनिवार्य
है. इस के अलावा आप ने जहा
से भी डिग्री हासिल
की है वो यूनिवर्सिटी
किसे सेंट्रल या स्टेट से
मान्य प्राप्त होनी चहिये। जो
छात्र अपनी ग्रेजुएशन के
आखरी एग्जाम दे रहे है
या जो छात्र ग्रेजुएशन
कर चुके है दोनी
ही CAT Exam के लिया अप्लाई
कर सकते है.
CAT Exam Qualify होने के बाद कहा कहा Admission ले सकते है.
कुल
मिला कर 1200 बिज़नेस स्कूल है जहा आप
एडमिशन ले सकते है
अगर आप CAT Quality कर लेते है.
हम यहाँ कुछ सबसे
अच्छे institute के बारे में
बताए गे.
- IIM Ahmedabad, IIM Calcata - सभी IIM की Branches आल ओवर इंडिया
- Institute of Management Technology (IMT), Ghaziabad
- SP Jain Institute of Management & Research (SPJIMR)
- ICFAI Dehradun
- SRM University Chennai
- FMS, MDI
Topics Covered: CAT Full Form | CAT ke Full Form Kya Hai | What is CAT Exam | CAT Exam Kay Hai |CAT Exam Date | CAT Exam Eligibility Kya Hai | Online CAT Registration | CAT Exam Admission Process
i need 100 emails with password
ReplyDelete