आप ने कल पुरे दिन क्या किया ? यह सवाल Interview में बहुत बार पूछा जाता है। यह सवाल पूछने का कारन यह भी है की सामने वाला आप के इंग्लिश का लेवें चेक करना चाहता है। क्यों के हम सब से ज़ादा परेशानी past setneces बनाने में ही होती है। आप इसको याद कर ले. ताके जब भी आप से कोई इंटरव्यू में कोई यह सवाल पूछे तो आप आसानी से इस का जवाब दे सके मै कल जल्दी सो कर उठा। उस समय लगभग सुबह के 7 बजे थे। सुबह उठकर मेने सबसे पहले ब्रश किया फिर में फ्रेश होने बाथरूम गया। नहाने के बाद मेने ब्रेकफास्ट किया। ब्रेकफास्ट के बाद मेने अपना लैपटॉप खोला और में अपने स्टडी और inteview प्रेपरेशन में लगा गया. कुछ घंटे स्टडी करने के बाद मेने लंच किया और थोड़ी देर सोने के लिए लेट गया। जैसे हे में लेटा, मेरे फ़ोन पर मेरे एक दोस्त ने कॉल किया। वोह मुझ से मिलना चाहता था। लकिन में पढ़ाई कर के काफी थक चूका था इसे लिए में उस से मिलने नही गया। लकिन मेने उससे वादा किया के में शाम को ज़रूर मिलूगा। में शाम को अपने दोस्त से मिलने गया। वह हम ने कॉफ़ी पी और काफी मस्ती भी की। हम ने डिनर भी साथ साथ किया। मेरे दोस्त को चिनीस फ़ूड काफी