Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

.

Google Information A To Z ( जानिए गूगल की पूरी जानकारी हिंदी में )

  What is Google, Who invented Google?  Google गूगल क्या है और किसने बनाया है? Google Full Form? Q-1: गूगल क्या है? What is Google? Ans :   Google  इंटरनेट की दुनिया का सबसे प्रसिद्ध शब्द माना जाता है. गूगल को आज की डेट में हर कोई जानता है. जब कोई इंसान इंटरनेट की शुरुआत करता है तो वह सबसे पहले गूगल नाम ही सुनता है. गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन (Search Engine) है. सर्च इंजन का मतलब यह है कि वहां जाकर आप कुछ भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. गूगल पर जाकर आपको टाइप करना होता है जिस चीज की भी जानकारी आपको चाहिए. जैसे  " हिंदी टाइप करने के सब से अच्छे विकल्प क्या है" .  आप यह सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे ऑप्शन वहां पर मिल जयगे और आप बोहत आसानी से जानकारी हासिल कर लेंगे . Q-2: Google किसने बनाया है? Ans :   Stanford University स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2 विद्यार्थियों ने 1996 में गूगल की स्थापना की, जिनका नाम Larry Page और Sergey Brin. शुरुआती दिनों में गूगल इतनी आसानी से सर्च नहीं कर पाता था या चीजों को आसानी से नहीं ढूंढ पाता था. Google का पहला नाम सर्च इंजन रिजल्ट (Search