What is the full form of ATM? जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि एटीएम आज सबके पास है. हम अपनी छोटी-छोटी पेमेंट भी ATM Card के द्वारा कर देते हैं. या अगर हमें कभी भी जल्दी कैश निकालने की जरूरत होती है, तो हम ATM मशीन के द्वारा कैश निकाल सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ATM की फुल फॉर्म क्या है ? (ATM Full Form In Hindi) ATM की फुल फॉर्म जानना हमारे लिए जरूरी है क्योंकि बहुत सारे Competition परीक्षाओं में भी यह प्रश्न बार-बार पूछा गया है. लेकिन हमें इसकी सही जानकारी ना होने के कारण हम उसका अलग जवाब दे देते हैं. आज हम आपको बताएंगे ही ATM फुल फॉर्म क्या है (What is ATM Full Form). बहुत से लोग सोचते हैं कि ATM की फुल फॉर्म है "एनी टाइम मनी" "Any Time Money" लेकिन यह सही नहीं है यहां हम आपको आज एकदम सही जानकारी देंगे "ATM Full Form In Hindi" दुनिया में एटीएम मशीन को अलग-अलग नामों से भी पुकारा जाता है ऐसे कनाडा में ATM मशीन को ABM - Automatic Banking Machine कहा जाता है. किसी किसी देश में ATM को Cash Point, Banking Machine के नाम से जा...