आधार कार्ड खो जाने पर उसे दोबारा कैसे डाउनलोड करते है ?
कभी कभी हमारा आधार कार्ड खो जाता है या किसे कारण वो ख़राब हो भी हो जाता है. और कभी हमारा आधार कार्ड इतना ख़राब हो जाता है की हम अपने आधार कार्ड का नंबर भी नही देख सकते।
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, या पूरी तरह ख़राब हो गया है, और आपके पास उसकी कोई सिलिप या फिर अपना आधार कार्ड नंबर नहीं है, तो आप अपने आधार कार्ड को दोबारा से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
Step By Step आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते है .
Step 1 - इसके लिए आपको (uidai) यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है. Website - https://uidai.gov.in/. यहां पर आपको My Aadhar माई आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है!
अब आपको यहां नीचे ( Retrive Lost or Forgoteen EID/UID) लॉस्ट और फॉर गेटिंग यूआईडी यूआईडी का ऑप्शन नजर आ जाएगा. आपको इस पर क्लिक कर देना
Step 2 - क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक रहने देना है अब यहाँ आपको अपना फुल नेम टाइप करना है दोस्तों याद रहे आपको यहाँ पर वही नाम टाइप करना है जो आपने अपने आधार कार्ड पर लिखवाया था.
Step 2 - क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक रहने देना है अब यहाँ आपको अपना फुल नेम टाइप करना है दोस्तों याद रहे आपको यहाँ पर वही नाम टाइप करना है जो आपने अपने आधार कार्ड पर लिखवाया था.
इसके बाद यहां नीचे मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर आ जाना है अब यहां आपने जो अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड करवाया था. उस मोबाइल नंबर को यहां लिख देना है. अब यहां नीचे यह कैप्चा कोड आपको दिख जाएगा. यह वाला कैप्चा कोड यहां पर टाइप कर देना है. उसके बाद यहां नीचे (Send OTP) सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है!
क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहाँ पर टाइप कर देना है अब आपको यहाँ नीचे लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहाँ पर टाइप कर देना है अब आपको यहाँ नीचे लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
Step 3 - क्लिक करते ही आपके सामने एक मैसेज आएगा ( Your uid number send to your mobile number ) यूआईडी सेंड टू यूआर रजिस्टर मोबाइल नंबर. यानी कि आपका आधार कार्ड नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सेंड कर दिया गया है !
अब आप के पास आपके मोबाइल पर आधार नंबर आ गया होगा! अब आपको फिर से "My Aadhar" माई आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. और यहाँ डाउनलोड आधार पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपको यहाँ अपना आधार नंबर टाइप करना है ! और नीचे दिए गए कैप्चा कोर्ट को टाइप करके Send OTP सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है!
अब दोबारा से आपके मोबाइल पर एक OTP ओटीपी आएगा. और ओटीपी को टाइप करके डाउनलोड आधार पर क्लिक कर देना है. इस तरह आपका आधार कार्ड दोबारा से डाउनलोड हो जाएगा !
Important Notes:
- अपना नाम पूरा लिखे जो आपके आधार कार्ड में पहले से था.
- नाम के स्पेलिंग सही सही लिखे।
- OTP आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही जाएगा।
- अगर आप के दी हुई जानकारी सही है तो आपका आधार कार्ड आसानी डाउनलोड हो जाएगा.
अगर आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट कर के ज़रूर बताई और कुछ डाउट है तो भी ज़रूर लिखे हम आप की सहायता करेगे.
Comments
Post a Comment