Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

.

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए - (How To Earn Money By Blogging?)

ब्लॉगिंग -  ऑनलाइन आर्टिकल लिख कर पैसा कैसे कमाए? दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि ब्लॉगिंग होता क्या है. मतलब ब्लॉगिंग का मीनिंग क्या है. आसान भाषा में आप देखेंगे तो ब्लॉगिंग का मतलब होता है आप को अपना कुछ लिखना, अपनी वेबसाइट बनाना है. जैसे कि आप समझ लीजिए कि आप एक्सपर्ट हैं किसी भी विषय में,  आप हिंदी या मान लीजिए कि आप जनरल नॉलेज के एक्सपर्ट हैं. आप जनरल नॉलेज की सभी इंफॉर्मेशन वहां डाल दीजिए हिंदी में या इंग्लिश में जिस चीज में भी आप डालना चाहते हैं. लोग आप का ब्लॉग देखे गे. धीरे-धीरे वह आपका ब्लॉग पसंद करेंगे, धीरे-धीरे आपका ब्लॉग प्रसिद्ध हो जाएगा और Google गूगल आपको ऐड Ads देना स्टार्ट कर देगा. स्टेप बाय स्टेप (Step by Step Tutorial) चलिए देखते हैं, Q-1: ब्लॉग्गिंग क्या है ? (What is Blogging) Blogging आप का शौक है, और ये शौक आप इंटरनेट पैर कुछ लिख कर ही पूरा कर सकते है. मान ली जिए के आप को लिखने का शौक है, और आप इस से पैसा भी कामना चाहते है, तो आप एक ब्लॉग Blog पर या एक वेब साइट खरीद कर

पुरानी डिलीट फोटो मोबाइल से कैसे रिकवर करें (Delete Photo Recovery Procedure in Mobile Phone)

पुरानी डिलीट फोटो मोबाइल से कैसे रिकवर करें. ( How to recover old deleted photos in Mobile) अगर आप अपनी पुरानी  डिलीटेड फोटोज (Deleted Videos) मोबाइल से आसानी से रिकवर कर सकते हैं, या आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा और साथ ही साथ आपको एक लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत आवश्यकता भी पड़ सकती है. चलिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसीजर समझते हैं. Step 1 - सबसे पहले अपने मोबाइल को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर कनेक्ट करें. Step 2 - इसके बाद आपको एक सॉफ्टवेयर अपने लैपटॉप में डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है लॉन्च एंड रिकवरी (Launch And Recovery). Step 3 -  सॉफ्टवेयर डाउनलोड के बाद अपने डेस्कटॉप पर इनस्टॉल करें. Install  करने के बाद वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा रिकवरी, इस ऑप्शन पर क्लिक करें. Step 4 - रिकवरी पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला  स्कैन फॉर डिलीट फाइल (Scan for Deleted Files) और दूसरा ऑप्शन होगा  स्कैन फॉर ऑल फाइल (Scan For All Files) आपको स्कैन फॉर ऑल फाइल्स (Scan For All Files) पर क्लिक करना होगा.  इसके बाद आपको नेक्स्ट (Cli

हिंदी की फ्री किताबें कहां से डाउनलोड करें?

Download Hind Free Books Online. Online शिक्षा... किताबे पड़ना बोहत से लोगो का शौक है.  और यह शौक आज से नही बल्कि प्राचीन काल से ही चला आ रहा है. पहले लोग किताबे खरीद कर पड़ते थे लकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी में बदलाव आई वैसे ही हमारे पड़ने के तरीके में भी बदलाव आने लगे. अब कुछ लोग किताबे ऑनलाइन भी पड़ना पसंद करते है लकिन ज़ादा तर लोग किताबो को उसे तरह पड़ना पसंद करते है जैसे के वो पहले पड़ना पसंद करते थे. लकिन ऐसा लगता है आने वाले समय में ज़ादा तर किताबे ऑनलाइन ही पड़ी जाने लगेगी। लकिन ऑनलाइन पढ़ाई के भी अपने फायदे है. जैसे के हम बोहत सरे किताबे ऑनलाइन फ्री ही पड़ सकते है. ऑनलाइन शिक्षा के वजह से हमे बोहत फ़ायदा हुआ है।  यूट्यूब पैर बोहत सारी वीडियोस है जिस की सहायता से हम कुछ भी इनफार्मेशन आसानी से हासिल कर सकते है.   दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप फ्री में किताबे कहां से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आप हिंदी और इंग्लिश दोनों तरह की किताबें डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन यह वीडियो स्पेशली हिंदी की पुस्तकें डाउनलोड करने के लिए है. यहां पर जाकर आप अपनी हिंदी की मनपसंद किताबें डाउनलोड कर सकते हैं. इ

3 तरीके जिस से आप कमा सकते है घर बैठे लाखो रूपये. 100% सबूत के साथ .

घर बैठे पैसा कैसे कमाय ?  (How To Earn Money Online From Home?) Online Paisa Kaise Kamaye? जैसाकि आप जानते हैं कि इस संसार में पैसा कमाना आसान बात नहीं है. पैसा कमाने के लिए हमें बहुत परिश्रम करना पड़ता है. लेकिन यहां हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे पैसा आसानी से कैसे कमा सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि घर बैठे पैसा कमाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी. इसी के बाद आप कुछ पैसा कमा सकते हैं. आपको बताएंगे तीन ऐसे आईडिया Idea जिसकी सहायता से आप घर बैठे काफी अच्छी इनकम Income कर सकते हैं (Best proven idea to earn money online) और यह 3 तीनों आईडिया Ideas एकदम सही है और लोग इससे अच्छा खासा पैसा कमा रहे है. वो भी घर बैठ कर. और शायद आपने इन Ideas के बारे में पहले से ही सुन रखा होगा. यहां पर हम वही आइडिया Ideas आपको बताएंगे जिसके द्वारा आप सच में पैसा कमा सकते हैं. इसके साथ-साथ आपको कुछ Youtube यूट्यूब वीडियो के लिंक links भी दिए जाएंगे, जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से वीडियो देखकर अपने काम को स्टार्ट कर सकते हैं. लेकिन फिर मैं आपसे एक बात कहना चाहूंगा कि आपको परिश्रम कर