ब्लॉगिंग - ऑनलाइन आर्टिकल लिख कर पैसा कैसे कमाए? दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि ब्लॉगिंग होता क्या है. मतलब ब्लॉगिंग का मीनिंग क्या है. आसान भाषा में आप देखेंगे तो ब्लॉगिंग का मतलब होता है आप को अपना कुछ लिखना, अपनी वेबसाइट बनाना है. जैसे कि आप समझ लीजिए कि आप एक्सपर्ट हैं किसी भी विषय में, आप हिंदी या मान लीजिए कि आप जनरल नॉलेज के एक्सपर्ट हैं. आप जनरल नॉलेज की सभी इंफॉर्मेशन वहां डाल दीजिए हिंदी में या इंग्लिश में जिस चीज में भी आप डालना चाहते हैं. लोग आप का ब्लॉग देखे गे. धीरे-धीरे वह आपका ब्लॉग पसंद करेंगे, धीरे-धीरे आपका ब्लॉग प्रसिद्ध हो जाएगा और Google गूगल आपको ऐड Ads देना स्टार्ट कर देगा. स्टेप बाय स्टेप (Step by Step Tutorial) चलिए देखते हैं, Q-1: ब्लॉग्गिंग क्या है ? (What is Blogging) Blogging आप का शौक है, और ये शौक आप इंटरनेट पैर कुछ लिख कर ही पूरा कर सकते है. मान ली जिए के आप को लिखने का शौक है, और आप इस से पैसा भी कामना चाहते है, तो आप एक ब्लॉग Blog पर या एक वेब साइट खरीद कर