Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

.

क्रिप्टोकरेंसी कॉइन और टोकन में क्या फर्क है? (Crypto Token And Coin)

Difference Between Coin And Token In Cryptocurrency Market. क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आपको कॉइन और टोकन दोनों देखने को मिलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Cryptocurrency Coin और Cryptocurrency Token में क्या अंतर है. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि क्रिप्टोकरंसी मार्केट में जो कॉइन और टोकन उस में क्या अंतर है. What is the difference between Coin and Token in crypto market.  Cryptocurrency Coin Kya Hai: Cryptocurrency Coin वह होते है जो जो अपनी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं. या अपनी ब्लैक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बने होते हैं. यानि जीं क्रिप्टोकोर्रेंसी की अपनी खुद के ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी है. उन्हें हम कॉइन (Cryptocurrency Coin) बोलते हैं. जैसे बिटकॉइन, एथेरियम, टेलर आदि. यह सब Cryptocurrency Coin हैं और आपने blockchain Technology टेक्नोलॉजी पर बने हैं. इसके अलावा Binance Coin पहले टोकन था क्यों की वोह Ethereum Blockchain Technology पर था. लेकिन अब Binance की अपनी Blockchain Technology है. जिसे हम Binance Smart Chain के नाम से जानते है. अब Biance भी एक कॉइन बन च...

मेटावर्स के 10 सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

Top 10 Metaverse Cryptocurrency For Future. दोस्तों अपने मेटावर्स (Metaverse) के बारे में तो सुना ही होगा। Metaverse Kya Hai? इस पर हम पहले ही लिख चुके हैं. आप यहां क्लिक कर के Metaverse की पूरी जानकारी ले सकते हैं. इस Article के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Metaverse में कौन कौन सी सबसे अच्छी क्रिप्टोकरंसी है. जिसे आप अभी खरीद ले तो आपको भविष्य में बहुत अच्छा रिटर्न मिल सकता है. अगर आप बहुत लंबे समय के लिए निवेश नहीं करना चाहते तो भी आप जल्दी से जल्दी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. जैसे कि आपको मालूम है कि भारत सरकार द्वारा यह बता दिया गया है कि क्रिप्टोकरंसी पर 30% तक का टैक्स लगेगा। अब भारत में क्रिप्टोकोर्रेंसी खरीदना भी गैर कानूनी नही है. और आप क्रिप्टोकरंसी में आप निवेश कर सकते हैं और इससे मुनाफा भी कमा सकते हैं. इस मुनाफे से आपको  भारत सरकार को 30% तक टैक्स देना होगा.  अब हम यह समझते है की Metaverse Cryptocurrency का क्या काम है और इस का क्या उपयोग है. जब Metaverse पूरी तरह मार्किट आ जाएगा  तो Metaverse में हम बहुत कुछ कर सकते है जैस...

Ethereum Cryptocurrency क्या है? | एथेरेयम क्रिप्टोकोर्रेंसी कैसे खरीदे

What is Ethereum Cryptocurrency? दोस्तों आज हम जानेंगे Ethereum Cryptocurrency क्या है. आपने क्रिप्टो मार्केट का नाम सुना होगा और Ethereum Cryptocurrency का भी नाम सुना होगा. Cryptocurrency Market में आप किसी भी Cryptocurrency में ट्रेड कर सकते हैं. यहां Cryptocurrency Market में  Bitcoin को Cryptocurrency का किंग कहा जाता है. यानी कि क्रिप्टो करेंसी मार्केट में बिटकॉइन राज करता है. लेकिन इससे भी कुछ बेहतरीन कॉइन Cryptocurrency  Market में है. जिनकी कीमत अभी बहुत ज्यादा नहीं है. लेकिन आने वाले समय में इनकी कीमत बहुत ज्यादा हो जाएगी. आज हम आपको Ethereum Cryptocurrency के बारे में बताएंगे. बिटकॉइन के बाद एथेरियम सबसे बड़ी Cryptocurrency है. और एथेरियम बिटकॉइन की तरह एक डिजिटल करेंसी है. और अगर हम इस की मार्केट वैल्यू की बात करें तो Ethereum दूसरे नंबर की सबसे बड़ी Cryptocurrency है. सभी कॉइन जो क्रिप्टोकरंसी मार्केट में है वह किसी ना किसी  Block chain Technology पर काम करते हैं. ऐसे ही एथेरियम की अपनी खुद की Blockchain Technology है. इसी Ethereum Blockchain Technology कहां ज...

क्या है क्रिप्टोकोर्रेंसी? (What is Cryptocurrency?) | Top 10 Cryptocurrency Wallet

All About Cryptocurrency. दोस्तों क्रिप्टो करेंसी के बारे में हम सब ने सुना होगा और हम सब चाहते हैं Cryptocurrency में पैसा लगाना. और उससे पैसा कमाना है. लेकिन इसके लिए हमें Cryptocurrency Market की जानकारी होना बहुत जरूरी है. हम आंखें बंद कर के किसी भी Coin में अपना पैसा नही लगा सकते. Cryptocurrency में पैसा लगाने के लिए आपको पहले इसकी जानकारी लेना बहुत जरूरी है. तो इस Cryptocurrency Article के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि: क्रिप्टो करेंसी क्या है? | (What is Cryptocurrency) क्रिप्टोकरंसी में आप किस तरह अपना पैसा लगा सकते हैं. | (How To Invest In Cryptocurrency Market) कौन से क्रिप्टोकोर्रेंसी सब से सुरक्षित है. | (Which Cryptocurrency Is safe to Invest) दस सबसे अच्छी क्रिप्टोकोर्रेंसी | (Top 10 Cryptocurrency For Future) कौन सी क्रिप्टोकोर्रेंसी आपको ज़ादा मुनाफा देगी. | (Which Cryptocurrency Will Give You Best Return) क्रिप्टोकोर्रेंसी कहा से खरीदे। (How to Buy Cryptocurrency) क्रिप्टोकोर्रेंसी की टैक्स दर क्या है? (What is the Tax on Cryptocurrency) क्रिप्टो करेंसी क्या है? (What is...

क्या आप भी अंगूठा लगा कर पैसा निकलते है? तो इसे ज़रूर पड़े.

Money Withdrawal Update By Finger Print आधार कार्ड से अंगूठा लगाकर पैसे निकलने में हुआ बड़ा बदलाव! अब आधार कार्ड से पेमेंट निकालना हुआ मुश्किल NPCI एन पीसीआई न्यू रूल्स. अगर आप दुकान दार है और लोगो को अंगूठा लगा कर पैसा निकलते है तो यह जानकारी आपके लिए भी है. दोस्तों आजकल आधार कार्ड द्वारा अंगूठा लगाकर पैसे  निकालना बहुत ही आम बात है. ज्यादातर  लोग बैंकों के चक्कर से बचने के लिए बाहर किसी साइबर कैफ़े या  जनसेवा केंद्रों से अंगूठा लगाकर पैसे निकाल लेते हैं. या फिर अपनी Account Balance Inquiry कर लेते  हैं.  लेकिन अब  एनपीसीआई NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कुछ नियमों में बदलाव कर दिया है. जो हम आपको इस Article के माध्यम से बताने जा रहे हैं.  दोस्तों अगर आप AEPS  का इस्तेमाल करते हैं. या फिर आप शॉप चलाते हैं. जिससे आप अपने कस्टमर का अंगूठा  लगाकर पैसा निकलते है. तो अब आप तीस मिनट में केवल एक ही बार ट्रांसक्शन कर सकते है. या जो ग्राहक पहले बार Balance Check इन्क्वायरी या कैश निकलते थे वो अब तीस मिनिट बाद ही दूसरा ट्रांसक्शन कर पाएंग...

Budget 2022 क्या है खास? क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?

Budget 2022 Highlights:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2022 को अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश कर दिया है. यह बजट 1 फरवरी 2022 को पेश किया गया है. हम सब जानते है की हर साल बजट आता है और कुछ अच्छी खबरे भी ले कर आता है. यह बजट 2022 आप के लिए क्या ले कर आया. और Budget 2022 आप क्यों ख़ास है. यह खुद decide कर सकते है. इस Article में हम आप को Budget 2022 Highlights बातए गे ताके आप को सब आसानी से समझ में आजाए।   Budget 2022 - क्या क्या सस्ता हुआ और क्या चीज महंगी हुई. Budget 2022 For Cryptocurrency. (Budget 2022 क्रिप्टोकरंसी Update) दोस्तों  सबसे पहले हम आपको बता दें कि जैसा कि Cryptocurrency को बैन करने की बात की जा रही थी. लेकिन अब अगर आप Cryptocurrency पर निवेश करते हैं और उसमें आपको जो भी लाभ होता है. उस पर आपको 30% टैक्स भारत सरकार को देना होगा. यहां पर एक अच्छी खबर यह भी है कि आपकी Cryptocurrency बैन  होने से बच गई. अब आप अगर क्रिप्टोकरंसी को सेल करते हैं तो 30% टैक्स भारत सरकार को देना होगा. इसके अलावा यदि आप किसी को अपना Bitcoin or Cryptocurrency Transf...

IPO क्या होता है | IPO Full Form | IPO कैसे ले ?

IPO Kya Hai? दोस्तों क्या आप जानते हैं IPO क्या होता है? हमने बहुत बार IPO के बारे में सुना होगा. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं की IPO Kya Hai. जो लोग शेयर मार्केट में अपनी रुचि रखते हैं उनको IPO के बारे में जरूर मालूम होगा. बहुत से लोग शेयर मार्केट में अपनी पूंजी को लगाना चाहते हैं और वहां से मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं. तो अगर आप मार्केट से बहुत जल्द मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको IPO के बारे में जानना बहुत जरूरी है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को समझये गे की IPO क्या है? (What is IPO). What is IPO ? (IPO Full Form) IPO का मतलब होता है Initial Public Offering (इनिशियल पब्लिक ऑफर). जब भी कोई कंपनी शेयर मार्केट में (NSE / BSE) अपने आपको लिस्ट कराती है. तो वह IPO - Initial Public Offering निकालती है.  IPO की सहायता से वह मार्केट से पैसा इकट्ठा करती है. उदाहरण के लिए मान लीजिए आपकी एक कंपनी है. ABCD Limited. इस कंपनी को आप शेयर मार्केट में लिस्ट कराना चाहते हैं. तो इस कंपनी में आप IPO - Initial Public Offering के रूप में एक बड़ी मात्रा में शेयर निकालते हैं. जैसे हम शेयर मार्केट ...