Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

.

टेक पेय कॉइन क्या है? (TechPay सबसे तेज़ ब्लॉकचैन)

What Is TechPay Coin(TCP)? टेक पेय कॉइन क्या है? Tech Pay Coin   Techpay Coin एक क्रिप्टोकरेन्सी है. जो यह दावा करती है की Techpay Coin Blockchain सबसे तेज़ ब्लॉकचैन है. यह  दुसरी ब्लॉकचैन के मुकाबले   जैसे  Ethereum से 20,000 Times ज़ादा तेज़ है. और Bitcoin से 43,000 Times ज़ादा तेज़ी से transaction करती है. इस ब्लॉकचैन का नाम है TechPay Blockchain . अब यह दावा कितना सही है यह जब पता चलेगा जब इस ब्लॉकचैन को Project मिलने शरू हो जायगे। क्यों के जब किसे नई ब्लॉकचैन पर New Projects बनाये जाते है. तो उस में जो समस्याए आती है उन के बारे में पता चलता है. अगर Techpay की टीम इसे आसानी से resolve कर पाती है तो यह आसानी से कई क्रिप्टो करेंसी को हरा सकता है. Techpay Coin क्रिप्टोकरेन्सी मार्किट में लॉच हो चुका है. यह 11-March 2022 में मार्किट में आया और सब से पहले LBank एक्सचेंज पर लिस्टेड हुआ. Listing होते है इसे काफी support मिला और यह $0.12 से $0.47 तक कुछ ही देर में पॅहुच गया. Techpay Coin में जो Mechanisms का इस्तिमाल किया गया है वोह "pBFT (Practical Byzantine Fault Tolerance)" और &quo

10 सबसे बढ़िया क्रिप्टोकरेन्सी 2022 के लिए जो करेंगे मालामाल।

Top 10 Cryptocurrency For 2022 दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसी 10 Cryptocurrency जो बहुत सस्ती है. और उनमें पैसा लगाकर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. जैसे कि आप Shiba Inu Token के बारे में जानते ही होंगे. शीबा इनु जब मार्केट में आया था तो बहुत सस्ता था. इस समय भी काफी सस्ता है. लेकिन जिस समय Shiba Inu क्रिप्टोकरंसी मार्केट में आया था. उस समय इसकी वैल्यू बहुत कम थी. शीबा इनु के वैल्यू 0.0000000023 थी. लकिन अब Shiba Inu Token की 0.002 है. जिन लोगों ने उस समय आज से 2 साल पहले शीबा इनु में ₹100 लगाए थे वह अब ₹10,00,000 से भी ज्यादा बन चुके हैं. इसलिए दोस्तों हम आपको सस्ती और अच्छी करेंसी बताएंगे. Cheap And Best Cryptocurrency. जिसमें आप निवेश करके मोटा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन क्रिप्टो करेंसी में आप उतना ही पैसा लगाएं जितना कि अगर उस क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू जीरो हो जाए तो भी आप पर कोई फर्क ना पड़े. लेकिन आपको अपने हिसाब से ही पता लगाना है. हमारे या किसी और के बताने से अपना पैसा क्रिप्टोकरंसी मार्केट में ना लगाएं. पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें कि कौन कौन टोकन क

Cryptocurrency Burning - क्रिप्टोकरेन्सी बर्निंग क्या है?

What is Cryptocurrency Burning In Hindi? अगर आपको पता है की क्रिप्टोकरेन्सी क्या होते है तो आप यह ज़रूर जानना चाहेंगे की क्रिप्टोकरेन्सी बर्निंग क्या है? (Cryptocurrency Burning) या Crypto Token Burning. दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि क्रिप्टोकरंसी बर्निंग क्या होती है. Cryptocurrency Burning आपने बहुत बार सुना होगा. और यह भी सुना होगा की समय समय पर हर एक  क्रिप्टोकरेन्सी की बर्निंग होती है. आप जानते है की ऐसा क्यों होता है. बहुत से क्रिप्टो करेंसी के फाउंडर बोलते हैं कि हम अपनी Cryptocurrency Burning करने जा रहे है.  इस आर्टिकल में हम जानेगे की : Cryptocurrency Burning क्या है? Cryptocurrency Burning क्यों होती है? Cryptocurrency Burning के फायदे क्या है? Cryptocurrency Burning कैसे करे ? क्या एक छोटा निवेशक Cryptocurrency Burning कैसे करे? Cryptocurrency Burning क्या है? (What is Cryptocurrency Burning) दोस्तों क्रिप्टो करेंसी ब्रिनिंग का मतलब यह है कि जब भी कोई क्रिप्टो करेंसी की बरनी करना चाहता है. वह अपने  क्रिप्टोकरेन्सी को किसी ऐसे वॉलेट एड्रेस में भेज देता है जहा स