X Rays क्या है? X Rays को हम X Radiation भी बोलते है. यह एक electromagnetic radiation होता है. X Rays को 1895 में Wilhelm Conrad नाम के व्यक्ति ने खोजा था. या आप इसे ऐसे भी समझ सकते है की X Rays एक प्रकार की विद्युत चुम्बकीय विकिरण होती है. इस का सब से ज़ादा इस्तिमाल मेडिकल ट्रीटमेंट में किया जाता है. X Rays Ke Full Form Kya Hai? | Full Form Of X Rays? X Rays का मतलब x rays Electromagnetic radiation होता है. X की कोई फुल फॉर्म नही होती, X बस इसका एक नाम है. X Rays को आप X Radiation भी कह सकते है. X Rays के इस्तेमाल X Rays का इस्तेमाल हमारे जिस्म के सभी हिस्सों की जाँच के लिए किया जाता है. इस की सहायता से हम हड्ड्या, जोड़, कोई स्टोन या मेटल अगर हमारी बॉडी में है तो सब का पता आसानी से लगाया जा सकता है. X Rays के फायदे | Benefits Of X Rays? X Rays के बहुत सारे फायदे है. X Rays हमारे मेडिकल साइंस का बहुत ज़रूरी हिस्सा बन चुका है. X Rays की सहायता से हम किसी भी मनुष्ये या जानवर के शरीर में होने वाले अंदुरनी बीमारयों के बारे में आसानी से पता लगा सक...