VR क्या है? (VR Full Form) बहुत बार आपने वर्चुअल रियलिटी - Virtual Reality का नाम सुना होगा। क्या आप जानते है की Virtual Reality क्या होती है? What is virtual reality? Virtual Reality को हम VR के नाम से भी जानते है. Virtual Reality दो शब्दों से मिल कर बना है. Virtual और Reality, Virtual का मतलब होता है काल्पनिक. और रियलिटी का मतलब होता है असल में घटित होना. Virtual Reality एक काल्पनिक दुनिया है. इस काल्पनिक दुनया को देखने के लिए एक आर्टिफीसियल दुनया बनाई गई है. इस के लिए कुछ electronic और modren technology के कुछ instrument की आवशकता पड़ती है. इस के लिए एक स्मार्ट फ़ोन और एक VR Handset की आवशकता पड़ती है. और आप आसानी से इस artificial दुनया का मज़ा ले सकते है. वर्चुअल रियलिटी क्या है? | Virtual Reality in Hindi यह युग एक टेक्निकल युग है. और technology की रेस में हमे बहुत सारे फायदे होते रहते है. Virtual Reality अब 3D Games और 3D Movies भी बनाई जा रही है. जब हम कोई 3D Games या 3D Movies देखते है तो हमे ऐसा लगता है जैसे हमे वही पर मजूद है. या आप इस तरह भी समझ सकते है की Virtual Rea...