Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

.

वर्चुअल रियलिटी क्या है? | Virtual Reality in Hindi

VR क्या है? (VR Full Form) बहुत बार आपने वर्चुअल रियलिटी - Virtual Reality का नाम सुना होगा। क्या आप जानते है की Virtual Reality क्या होती है? What is virtual reality? Virtual Reality को हम VR के नाम से भी जानते है. Virtual Reality दो शब्दों से मिल कर बना है. Virtual और Reality, Virtual का मतलब होता है काल्पनिक. और रियलिटी का मतलब होता है असल में घटित होना. Virtual Reality एक काल्पनिक दुनिया है. इस काल्पनिक दुनया को देखने के लिए एक आर्टिफीसियल दुनया बनाई गई है. इस के लिए कुछ electronic और modren technology के कुछ instrument की आवशकता पड़ती है. इस के लिए एक स्मार्ट फ़ोन और एक VR Handset की आवशकता पड़ती है. और आप आसानी से इस artificial दुनया का मज़ा ले सकते है. वर्चुअल रियलिटी क्या है? | Virtual Reality in Hindi यह युग एक टेक्निकल युग है. और technology की रेस में हमे बहुत सारे फायदे होते रहते है. Virtual Reality अब 3D Games और 3D Movies भी बनाई जा रही है. जब  हम कोई  3D Games या 3D Movies देखते है तो हमे ऐसा लगता है जैसे हमे वही पर मजूद है. या आप इस तरह भी समझ सकते है की Virtual Reality एक ऐ

IBAN Number क्या होता है? | IBAN Number की फुल फॉर्म क्या है?

IBAN Number kya hota hai? दोस्तों अपने IBAN Number के बारे में बहुत बार सुना होगा। लकिन क्या आप जानते है की IBAN Number क्या होता है? | What Is IBAN Number? इस Article में हम आप को पूरी जानकारी देंगे। IBAN Number समझने से पहले IBAN Number ke full form को समझना ज़रूरी है. (IBAN Ke Jankari Hindi Me) IBAN Number की फुल फॉर्म क्या है? | IBAN Full Form IBAN Stands For : International Bank Account Number IBAN Number की फुल फॉर्म है : इंटरनेशनल बैंक अकाउंट नंबर IBAN Number की फुल फॉर्म समझने के बाद आप को काफी हद तक समझ आ गया होगा की IBAN Number का मतलब क्या है.(Meaning of IBAN Number) लकिन हम इसे विस्तार में समझते है.  IBAN Number क्या है? IBAN Number : International Bank Account Number होता है. जब भी हमे कोई पेमेंट करनी होती है या कोई पेमेंट रिसीव करनी होती है. तो हमे IBAN Number की आवशकता पड़ती है. जबकि अगर भारत के अंदर पेर्मेंट रिसीव करने है तो WSIFT कोड भी काम कर जाता है. लकिन अंतर्राष्ट्र्ये पेमेंट के लिए हमे IBAN Number की ही आवशकता पड़ती है. विदेशों में ज्यादा तर देश में IBAN Number की आ

IPO क्या है? | IPO का फुल फॉर्म क्या है?

 What is IPO? दोस्तों आप ने IPO का नाम बहुत बार सुना होगा। लकिन सब लोग नही जानते की IPO क्या होता है? जादातर लोगो को बस यह ही पता होता  है की IPO शेयर मार्किट से सम्भंदि एक शब्द है. जी है बात सही है IPO शेयर मार्किट से ही सम्भंदि होता है. इस Article के माध्यम से हम आप को IPO के बारे पूरी जानकारी देंगे। इस Article मे हम सीखेगे की: IPO क्या है? | What is IPO IPO का फुल फॉर्म क्या है? | Full Form Of IPO IPO के फायदे ? | Benefit Of IPO IPO के नुकसान ? | IPO Disadvantages IPO में पैसा कैसे लगाये ? | How To Invest Money In IPO IPO  कैसे खरीदे? | How To Buy IPO IPO Kya hai यह समझने से पहले हमे यह पता होना ज़रूरी है की IPO का फुल फॉर्म क्या है? What is the full form of IPO IPO का फुल फॉर्म क्या है? | Full Form Of IPO IPO stands for Initial Public Offering IPO का फुल फॉर्म है इनिशियल पब्लिक ऑफर IPO क्या है? | What is IPO IPO की फुल फॉर्म जानने के बाद अब आप को काफी कुछ समझ आ गया होगा। IPO  का मतलब होता है इनिशियल पब्लिक ऑफर. जब कभी कोई भी कंपनी अपने आप को शेयर मार्किट में लाना चाहते है तो वो पहली

डिजिटल करेंसी और क्रिप्टो करेंसी में क्या अंतर है?

डिजिटल करेंसी और क्रिप्टो करेंसी What's the difference between digital currency and cryptocurrency: हम सबने Digital Currency और Crypto currency के बारे में सुना ही होगा। लकिन क्या हम इन दोनों में फरक जानते है. क्या हैं जानते है के | Digital Currency Or Cryptocurrency me kya farak hai |? आज इस article के माध्यम से हम आप को इन दोनों करेंसी में अंतर समझायेंगे। इस नए युग में सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है. सबसे पहले यह समझते है की डिजिटल का क्या अर्थ है.  What is Digital?  Digital का अर्थ होता है अगर हम कोई भी काम  एक electronic system दुवारा करते है. तो उसे डिजिटल सिस्टम करते है. जैसे मान ली जिए की हम कोई भी सामान खरीदते है तो और उस की पेमेंट Paytm से कर देते है तो इसे हम पेमेंट का एक डिजिटल रूप कह सकते है. यह एक digital payment system है. इसी तरह हमारे करेंसी भी डिजिटल होती जा रही है. इस के अलावा UPI भी एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है. डिजिटल करेंसी और क्रिप्टो करेंसी में क्या अंतर है? |  What is the difference between cryptocurrency and digital currency? Digital Currency और Cryptocurrency

हिंदी टाइपिंग की सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है? | Best Website For Hindi Typing

Hindi Typing Ke Sabse Achi Website अगर आप हिंदी मैं टाइपिंग करते हैं या अपना कोई हिंदी ब्लॉक चलाते हैं. या फिर आप हिंदी टाइपिंग करते हैं. या हिंदी में कुछ लिख कर आप को प्रिंट आउट लेना तो. आज हम आपको बताएंगे कि आप कौन सी वेबसाइट का इस्तेमाल हिंदी टाइपिंग के लिए कर सकते हैं. यह वेबसाइट बहुत अच्छी हैं और इस में आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है इस के अलावा आप यहां पर अपनी आवाज के द्वारा बोलकर भी टाइप कर सकते हैं. अगर आप लिखना पसंद नहीं करते हैं. तो इसमें एक ऑप्शन होता है जहां पर क्लिक करने के बाद आप जो भी बोलेंगे वह हिंदी में लिखकर आ जाएगा।  1 – Google Translate अगर आप हिंदी में टाइपिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतरीन वेबसाइट गूगल ट्रांसलेट है।  (Google Translate). यहां पर आपको हिंदी का ऑप्शन चुनना है. और आप बहुत ही आसानी के साथ जो भी लिखेगे, वह हिंदी में टाइप हो जाएगा। अगर आपके पास हिंदी कीबोर्ड नहीं है और इंग्लिश कीबोर्ड है तो आप उसमें जो भी लिखेंगे वह हिंदी में लिख कर आ जाएगा। हम यहां पर हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेशन को दे सकते हैं. इसके साथ-साथ अगर आप चाहें तो बोल कर भी बहुत

मोबाइल से होने वाले 10 नुकसान | Mobile Side effects

Mobile Phone Top 10 Side Effects (Mobile Zada Istimal Se Hone Wale Das Nuksan)  आज मोबाइल हमारी एक जरूरत बन चुका है. जैसे कि आपने पहले सुना होगा की रोटी कपड़ा और मकान। यह तीन हमारी सब से ज़रूरी चीज़े थी. लेकिन अगर आप चाहें तो उसने मोबाइल का नाम ही दर्ज कर सकते हैं. क्योंकि मोबाइल हमारे जीवन की बहुत बड़ी जरूरत बन चुका है. मोबाइल सिर्फ बात करने के लिए ही नहीं बल्कि इंटरनेट से बहुत सारी सुविधाएं लेने के लिए, टाइम देखने के लिए, अलार्म लगाने के लिए, वीडियो कॉल करने के लिए, वीडियो मैसेज करने के लिए, Chat करने के लिए, Mobile Application इस्तिमाल करने के लिए और इस के अलावा भी बहुत कुछ हम मोबाइल पर कर सकते है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल के इतने सारे फायदे होने के अलावा क्या इसकी कोई नुकसान की है. अगर आपने नहीं सोचा तो आज हम आपको इस आर्टिकल में मोबाइल से होने वाले बहुत सारे नुक़्सानो के बारे में बताएंगे। What are mobile side effects. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने बच्चों को और अपने आपको मोबाइल से होने वाले सभी नुकसान होते बचा सकेंगे 1 - Bacteria From Screen (Dangerous Decease): मोबाइ

Google Sheets क्या है? | Google Sheets के फायदें और नुकसान

What Is Google Sheets? | What Is Google Spreadsheet? Google Sheets: गूगल शीट्स हमारे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की तरह एक सीट होती है. जिस पर हम डाटा बना सकते है लकिन Google Sheets ऑनलाइन काम करती है. और हम जो भी काम यहाँ करते है वो हमारे कंप्यूटर में नही बल्कि ऑनलाइन ही सुरक्षित रहता है. हम जब चाहे Google Sheets को अपडेट कर सकते है. प्रिंट भी निकल सकते है. इस में कोई भी जानकारी डाल कर सुरक्षित रख सकते है. और जब भी हमे Google Sheets की ज़रुरत पड़े हम इसे आसानी से देख सकते है. Google Sheets में हम वोह सब काम कर सकते है जो हम माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में करते है. डाटा एनालिसिस हो, चार्ट बनाना, टेबल बनाना, कोई डाटा तैयार करना सब कुछ हम Google Sheets में आसानी से कर सकते है. Google Sheets पर किया हुआ सारा काम Cloud पर सुरक्षित रहता है. जिसे हम कभी भी इस्तिमाल कर सकते है. Google Sheets के फायदें और नुकसान Google Sheets एक फ्री सर्विस है जो गूगल के द्वारा दी जाती है. अगर हम किसे कंपनी में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का इस्तिमाल करते है तो हमे उस का लाइसेंस खरीदना पड़ता है. जो हर यूजर का अलग अलग होता है. इस तरह कं

MRI मशीन क्या है? | MRI मशीन के फायदे और नुकसान

क्या है MRI स्कैन? आप ने बहुत बार सुना होगा MRI मशीन के बारे में. इस से बहुत सरे जाचे होती है और यह हमे रोगो के बारे में सही जानकारी देती है जिस से हमे सही इलाज सही समय पर मिल सके. अगर आप जाना चाहते है की MRI Machine kya hai तो इस Article को पूरा ज़रूर पड़े. इस Article के आखिर तक आपको MRI मशीन के बारे में सब कुछ समझ आ जाएगा। MRI मशीन के बारे में समझने से पहले हमे MRI Machine Ke Full Form जानना ज़रूरी है. तो क्या आप जानते है की What Is The Full Form Of MRI Machine?  MRI Full Form : Magnetic Resonance Imaging Scanner MRI मशीन फुल फॉर्म होती है मेगनेटिक रेसोनेंस इमेजिंग स्कैन MRI मशीन की फुल फॉर्म जानने के बाद आप को समझ आ गया होगा की यह मैगनेटिक फील्ड पर काम करती है. जब भी हम MRI करने जाते है तो इस प्रोसेस में थोड़ा समय लगता है. कितना समय लगेगा यह इस बात पर निर्भर करता है के शरीर के किस हिस्से का MRI हो रहा है. इस में काम से काम १५ मीनट और ज़ादा से ज़ादा 90 मीनट का समय लग सकता है. MRI मशीन से किसे भी प्रकार का रेडिएशन नही निकलता लकिन आपके X Ray मशीन या CT Scan से काफी रेडिएशन निकलता है. MRI मशी

CT Scan क्या होता है? | CT Scan के फायदे और नुकसान

जानें क्या होता है CT Scan? सीटी स्कैन को आप 3D स्कैन भी कह सकते है. CT Scan एक Computerized Tomography स्कैन होता है. अब सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि टोमोग्राफी क्या होती है. टोमोग्राफी का अर्थ है किसी भी चीज़ को छोटे-छोटे भागों में बांटना, ताकि हम उस की जांच आसानी से कर सकें। यानी अगर हम किसी चीज को अलग-अलग भागों में विभाजित करके समझेंगे तो वह आसानी से समझ आ जाएगा। CT स्कैन को बहुत सारी बीमारियों की जांच करने में काम में लाया जाता है. जैसे कि अगर हम कोरोनावायरस के लिए सीटी स्कैन करें तो इसमें हमारे चेस्ट का सीटी स्कैन होता है. इसे छोटे-छोटे भागों में विभाजित करके बहुत ही अच्छी तरह से इस पर research की जाती है, ताकि बीमारी का पता आसानी से लग सके और उसका इलाज बेहतर हो सके. CT Scan भी x ray मशीन के तरह ही छोटे छोटे x ray ही निकलता है. लकिन यह x ray से काफी अलग होता है. इस में दो तरह के टेक्नोलॉजी का इस्तिमाल किया जाता है. इलेक्ट्रान बीम सी टी स्कैन "Electron Beam CT (EBCT) और मल्टी डिडेक्टर Multi-Detector CT scans (MDCT) CT Scan Ka Full Form Hindi Mai:  कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी स्

सौर ऊर्जा क्या है? | Solar Energy क्या है? | What Is Solar Energy?

Solar Energy Kya Hai? इस आर्टिकल में हम समझेगे की सौर ऊर्जा क्या है. सौर ऊर्जा कैसे प्राप्त करे. सौर ऊर्जा या हम इसे Solar Energy भी कहते है. आप ने बहुत बार सुना होगा सोलर एनर्जी के बारे में. लकिन क्या आप जानते है की सोलर एनर्जी क्या है. सोलर एनर्जी से क्या फायदे है.  सोलर एनर्जी सूर्ये के प्रकश से बनती है. Solar Energy को प्राप्त करने के लिए हमें कुछ उपकरणों की ज़रुरत पड़ती है. जैसे सोलर पैनल, बैटरी और इन्वर्टर। सोलर पेनल को हम ऐसे गजह रखते है जहा इस पर ज़ादा से ज़ादा धूप पड़े. सोलर पेनल पर जितनी ज़ादा धुप पड़ेगी वो उतने ही ज़ादा बिजली बनाये गे. वोह बिजली हमारे बैटरी में जा कर सुरक्षित  हो जाती है और हम उस का इस्तिमाल अपने घर के बल्ब, पंखे, फ्रिज, वाशिंगमशीन आदि electronic उपकरण चलने में खर्च कर सकते है.  इन दिनों सब लोग सोलर पैनल लगवाना चाहते है और फ्री में बिजली बनाना चाहते है. बिजली बहुत महँगी होने वजह से लोग सोलर पैनल लगवाना चाहते है.  हमारे देश में आज भी ना जाने कितने गाऊँ ऐसे है जहा बिजली नही है. उन गाऊँ के लिए सोलर एनर्जी या सौर ऊर्जा एक वरदान साबित हो सकती है. जैसा के आप जानते ही है