Skip to main content

.

मोबाइल से होने वाले 10 नुकसान | Mobile Side effects

Mobile Phone Top 10 Side Effects (Mobile Zada Istimal Se Hone Wale Das Nuksan) 

आज मोबाइल हमारी एक जरूरत बन चुका है. जैसे कि आपने पहले सुना होगा की रोटी कपड़ा और मकान। यह तीन हमारी सब से ज़रूरी चीज़े थी. लेकिन अगर आप चाहें तो उसने मोबाइल का नाम ही दर्ज कर सकते हैं. क्योंकि मोबाइल हमारे जीवन की बहुत बड़ी जरूरत बन चुका है. मोबाइल सिर्फ बात करने के लिए ही नहीं बल्कि इंटरनेट से बहुत सारी सुविधाएं लेने के लिए, टाइम देखने के लिए, अलार्म लगाने के लिए, वीडियो कॉल करने के लिए, वीडियो मैसेज करने के लिए, Chat करने के लिए, Mobile Application इस्तिमाल करने के लिए और इस के अलावा भी बहुत कुछ हम मोबाइल पर कर सकते है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल के इतने सारे फायदे होने के अलावा क्या इसकी कोई नुकसान की है. अगर आपने नहीं सोचा तो आज हम आपको इस आर्टिकल में मोबाइल से होने वाले बहुत सारे नुक़्सानो के बारे में बताएंगे। What are mobile side effects. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने बच्चों को और अपने आपको मोबाइल से होने वाले सभी नुकसान होते बचा सकेंगे


Mobile Side Effects

1 - Bacteria From Screen (Dangerous Decease): मोबाइल खतरनाक बीमारियों जड़

क्या आप जानते है की मोबाइल खतरनाक बीमारियों जड़ है. शायद आपने सुना ही होगा एक  इस समय Corona महामारी में आपको अपने मोबाइल को भी Sanitizer से साफ करना जरूर है. इसका कारण यह है कि आपके मोबाइल की स्क्रीन पर बहुत सारे बैक्टीरिया होते हैं. इन बैक्टीरिया को मारना बहुत जरूरी है. हम किसी अच्छे Sanitizer के द्वारा इन बैक्टीरिया को खत्म कर सकते हैं. एक study से पता चला है कि हमारे मोबाइल स्क्रीन पर टॉयलेट सीट से भी ज्यादा बैक्टीरिया और कीटाणु होते है. जो हमारी सेहत को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. और हमें नई नई बीमारियों में डाल सकते हैं. इसीलिए अपने मोबाइल को आप सैनिटाइजर से रोज साफ करें ताकि आप बीमारियों से बचे रहें।


2 - Blurred Vision - धुंदला दिखाई देना।

बहुत ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने की वजह से हमें धुंधला दिखाई देना शुरू हो सकता है. इसका अर्थ यह है कि बहुत ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करने से हमारी आंखों पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है और ज्यादातर जो लोग रात के अंधेरे में मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. उनकी आंखों पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है. मोबाइल की वजह से आंखों की बहुत ज्यादा बीमारियां बढ़ रही हैं. और छोटे बच्चों में यह बीमारी बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है. आप जब भी अपने मोबाइल का इस्तेमाल करें ज्यादा अंधेरा अपने कमरे में ना करें। अपने मोबाइल की ब्राइटनेस को बहुत कम रखें और मोबाइल से थोड़ी डिस्टेंस बनाएं। बहुत लंबे समय तक मोबाइल में ना देखे। लम्बे समय मोबाइल में देखने के बाद आप किसी दूर इस्थित चीज़ को देखें। यह एक तरह की आँखों की Exercise है. जो आपकी आंखों को बहुत फायदा पहुंचाएगी। और आपकी आंखें स्वस्थ रहेगी। बहुत देर तक मोबाइल का इस्तिमाल ना करे.


3 - Sleep Disorders | सोने में परेशानी या नींद ना आना

Mobile Side Effect Sleeping Disorder: मोबाइल बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से आपको नींद कम आना या नहीं बिल्कुल ना आना या नींद बहुत देर से आने की प्रॉब्लम भी हो सकती है. बहुत सारे लोग रात को काफी देर तक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर लोगों की आदत है कि वह Youtube पर जाकर काफी देर तक वीडियो देखते है. जो आपकी आंखों के लिए बहुत नुकसानदायक है. नींद में कमी या नींद की ज्यादातर बीमारियों का कारण आपके दिमाग से संबंधित होता है. इसलिए मोबाइल का कम इस्तेमाल करें। यदि आप रात को सोने जाए मोबाइल का इस्तेमाल ना करें। मोबाइल को अपने पास ना रखें। मोबाइल से दूरी बना कर रखना आपकी सेहत के लिए ज्यादा अच्छा है.


4 - Cancer Risk For Brain | दिमाग का कैंसर

Mobile Side Effect Brain Cancer Risk: एक और study से पता चला है कि मोबाइल से बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से या अगर आप मोबाइल से बहुत ज्यादा बात करते हैं, या फिर आप मोबाइल से कई घंटों तक बात करते रहते हैं. तो इसकी वजह से आपको दिमाग में कैंसर भी हो सकता है. ऐसा होने के चांसेस बहुत कम होते हैं. लेकिन ऐसा हो सकता है. जब हम अपने मोबाइल से बात करते है तो इस से एक radiation निकलता है. यह एडिशन हमारी सेहत के लिए और हमारे दिमाग के लिए हानिकारक है. कभी कभी आपने ऐसा देखा होगा बहुत ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने की वजह से आपके सर में दर्द शुरू हो जाता है. इस का कारण मोबाइल से निकला रेडिएशन ही होता है.  इसलिए मोबाइल से ज्यादा बात करने से बचें और अपने एयरफोन का इस्तेमाल करें ब्लूटूथ का या हैंडफ्री का इस्तेमाल ना करें। ब्लूटूथ या wireless का इस्तेमाल ना करें। इस से  ब्रेन कैंसर होने के चांसेस बढ़ जाते हैं


5 - Neck and Back Pain | गर्दन, सिर और जिस्म में दर्द होना।

Mobile Side Effect Neck And Back Pain: मोबाइल से बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी गर्दन नीचे की ओर रहती है जिस के वजह से आपको गर्दन में दर्द हो सकता है. और इससे आप को धीरे-धीरे सर में भी दर्द हो सकता है. ज्यादा देर मोबाइल इस्तेमाल करने की वजह से आपको बॉडी पेन भी हो  सकता है. इसका सबसे अच्छा उपाय की है की मोबाइल इस्तिमाल करने के बाद आप थोड़ा walk कर ले और अपने आपको refresh करे ताके आप सब परेशानी से बचे रहे.


6 - Phantom Pocket Vibration Syndrome

What Is Phantom Pocket Vibration Syndrome: कभी-कभी हमें ऐसा लगता है कि जैसे हमारा मोबाइल वाइब्रेट हुआ. जैसे हम सब जानते हैं कि हमारे मोबाइल में एक ऑप्शन होता है. जिसे हम अपने मोबाइल को Vibration मोड पर रख सकते हैं. ताकि जब भी किसी की कॉल आए हमें पता चल जाए. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें लगता है कि हमारे मोबाइल में Vibration हुआ. लेकिन जब हम मोबाइल को चेक करते हैं तो ऐसा कुछ नहीं होता यानी हमारे पास कोई कॉल नहीं आई होती। इसी को फैंटम पॉकेट वाइब्रेशन सिंड्रोम कहते है.


7 - Time Wastege

हम सब इस बात को जानते हैं कि ज्यादातर लोग मोबाइल पर अपना टाइम खराब कर रहे हैं. कुछ लोग Youtube वीडियो देखते हैं वो भी सिर्फ मनोरंजन के लिए या कुछ लोग वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं. लेकिन यह सब हमारे टाइम को खराब कर रहा है. इस समय को बचाकर हमें किसी अच्छे काम में इस्तिमाल करना चाहिए।


8 – Radiation

Does Mobile Release Rediation: क्या आप लोग जानते हैं कि मोबाइल से एक तरह का रेडिएशन भी निकलता है. हर मोबाइल एक Frequency फ्रीक्वेंसी पर काम करता है. और जब भी हम किसी से बात करते हैं. उस समय हमारी आवाज फ्रीक्वेंसी बनती है. जो एक जगह से दूसरी जगह को ट्रांसफर की जाती है. लेकिन इसके साथ-साथ हमारे मोबाइल से बहुत सारा रेडिसन भी निकलता है. जो हमारे दिमाग के लिए और हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक है. कभी भी अगर आपके मोबाइल की बैटरी बहुत कम हो और वह चार्जिंग पर लगा हो तो उस समय आपको अपने मोबाइल से बात कर नहीं करनी है. क्योंकि उस समय आपके मोबाइल का रेडिएशन सबसे ज्यादा होता है. अपने मोबाइल अपने छोटे बच्चों से दूर रखें। क्योंकि इससे जो एडिशन निकलता है. वह बच्चों के लिए बहुत हानिकारक है। रेडिशन हमें दिखाई नहीं देता लेकिन खतरनाक है.


9 - Health Problems

जैसे कि हमने आपको ऊपर बहुत सारे कारण बताएं। मोबाइल का अधिक इस्तेमाल हानिकारक है. हमारी सेहत खराब करता है. हमें कई बड़ी समस्याओं में डाल सकता है. और उसका रेडिएशन भी हानिकारक है. मोबाइल बहुत ज़रूरी है लेकिन इससे कुछ नुकसान भी हैं और हमे इस से बचना ज़रूरी है.


10 - Hair Fall

एक अध्यन से सामने आया है कि मोबाइल का अधिक इस्तेमाल हमारे बालों के लिए भी हानिकारक है. इस को हम इस तरीके से समझ सकते हैं कि हम मोबाइल को बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए हम बहुत रात तक जागते हैं. जिस से हमारी सेहत पर असर पड़ता है. जिससे हमारे बाल भी खराब हो जाते हैं. अधिकतर देखा गया है कि मोबाइल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल लोग रात में करते हैं. जिसकी वजह से लोगों को नींद आने में दिक्कत होना शुरू हो जाती है. और इसका सीधा असर हमारे दिमाग पर और हमारे बालों पर दिखाई देता है. इसके अलावा मोबाइल ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से लोगों ने व्यायाम करना भी बहुत कम कर दिया है. जिस की वजह से भी हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है.


मोबाइल के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट जो हमारे स्वास्थ्य पर असर डाल सकते हैं, वे निम्नलिखित हैं:

  1. निरंतर मोबाइल उपयोग से आँखों की थकान
  2. निरंतर मोबाइल उपयोग से मानसिक तनाव या चिंता होना
  3. समय से पहले नींद नहीं आना या अधिक उन्नति से नींद खोना
  4. निरंतर ध्वनि आवृत्ति से सुनने की क्षमता कम होना
  5. बैटरी ड्रेन से फोन की बैटरी की लाइफ कम होना
  6. ओवरहीटिंग से फोन का उपयोग अस्त-व्यस्त होना
  7. निरंतर मोबाइल उपयोग से हाथ के शिरोरोग का खतरा बढ़ना
  8. निरंतर मोबाइल उपयोग से उन्हें सीधे या सीधे समय पर देखने की क्षमता में कमी हो सकती है
  9. मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन से बीमारी का खतरा हो सकता है।


मोबाइल के साइड इफ़ेक्ट से कैसे बचे 
Mobile ke side effect se kaise bache 

मोबाइल के साइड इफेक्ट से बचने के लिए कुछ उपाय हैं, जिन्हें आप अपना सकते हैं:

  1. मोबाइल का उपयोग सीमित करें: मोबाइल का ज्यादा उपयोग न करें और समय-समय पर आराम करें।
  2. स्क्रीन टाइम को कम करें: स्क्रीन टाइम को कम करने के लिए, नियमित अंतरालों में अपने मोबाइल का उपयोग करें।
  3. नींद पूरी करें: नींद पूरी करने के लिए, अपने मोबाइल को बेडरूम से दूर रखें और सुबह जल्दी उठें।
  4. विश्राम लें: नियमित अंतरालों में अपने मोबाइल का उपयोग छोड़कर थोड़ा विश्राम लें।
  5. व्यायाम करें: व्यायाम करने से शरीर का अच्छा स्वास्थ्य बना रहता है और मोबाइल के साइड इफेक्ट से बचने में मदद मिलती है।
  6. यह सभी उपाय आसान हैं और इन्हें अपना कर आप मोबाइल के साइड इफेक्ट से बच सकते हैं।


Digi locker - डिजिलॉकर क्या है ? डिजिलॉकर पर रजिस्टर कैसे करे ?

Artificial Intelligence - AI - की पूरी जानकारी, फायदे और नुकसान


Topics Covered: Is mobile phone good or bad? | mobile side effects on eyes | mobile side effects on child | mobile side effects on brain | mobile side effects in hindi | mobile side effects for child in hindi | mobile side effects on health | mobile side effects on eyes in hindi | watching mobile side effects | mobile side effects on eyes | 10 harmful effects of mobile phones | harmful effects of mobile phones | bad effects of mobile phone | negative effects of mobile phones on society | harmful effects of mobile phones on students | good and bad effects of mobile phone


Comments

  1. विधवा पेंशन अप्लाई करने के बारे में आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी।

    Thank you so much for it


    यूपी विधवा पेंशन योजना

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

English में अपना परिचय कैसे दें. Self-Introduction In Hindi To English.

English में अपना परिचय कैसे दें? Self Introduction In English आज हम आपको बताएंगे कि आपको बहुत ही आसानी से अपना परिचय कैसे देना है. इस Article में हम आपको बताएगें की "अपना परिचय कैसे दें हिंदी में और इंग्लिश में. अगर आप Job ढूंढ रहे है और आप को कही Interview के लिए जाते हो. तो आपसे सबसे पहला प्रश्न यही पूछा जाता है अपने बारे में कुछ बताएं। या अपना परिचय दे. इसे लिए आपका इस article को पूरा समझना ज़रूरी है. इस Article में दिये हुए सब sentence को आप याद कर के भी एक अच्छा interview दे सकते है. इस article को पड़ने के बाद आप को यह क्लियर हो जय गा   की Apna parechye Kaise de (How to introduce yourself )   Self-introduction In Hindi And English. Step By Step Introduction. Step 1..   अपना परिचय देने में सब से पहले आप बोलेगे गुड मॉर्निंग सर या मेडम। जो भी समय हो उस के अनुसार Good Morning Sir or Madam / Good After Noon Sir or Madam / Good Evening Sir or Madam Step 2..  फिर आप उन का शुक्रया अदा करेगे. सब से पहले में आप का आभारी हु की आप ने मुझे यह मौका / अफसर द...

Free Bulk Email ID List - 1000 Active Email Data For Free 200 To 400

Get Million Email ID For Your Email Marketing. Email data is required for digital marketing and your initial business to move digital. With the help of digital marketing, we can grow our business faster and faster.  For Bulk Email IDs . Whatsapp me at 9528989724 Free email database lists lot of free email database downloads in PDF. Free email marketing database for your digital marketing. You can get Free e mail database download from our website.  फ्री ईमेल डाटा कहा से निकाले | Free Email Data akhileshbhambhani@gmail.com akrajawat20@gmail.com aksandhu90@gmail.com akshayshahu000@gmail.com aloky836@gmail.com am27491@gmail.com amarjun7@gmail.com amarpritsingh1989@gmail.com amit.harbola11@gmail.com anandrungta27@gmail.com anandsingh3k@gmail.com aneeshbanyal2011@gmail.com anilsasmal15@gmail.com anoop971@gmail.com anuj8315@gmail.com arkindia4@gmail.com arunthakur0g19@gmail.com ashishvedula@gmail.com ashraf.btech406@gmail.com ashu.rock25@gmail.com ashu2712.priya@gmail.com atripathi2...

Free Bulk Email ID List - 1000 Active Email Data For Free 1 To 200

अगर आप Email Marketing करते है या करना चाहते है, तो आपको लोगो को email करने पड़ते है जिससे आप की  Website or Business की marketing होती है. Email Marketing से हम बौहत अच्छी earning कर सकते है. लकिन problem यह है की हमे email id कैसे मिले। free bulk email id list कैसे मिले. Free Email List कहा से Download करे. इस website की सहायता से हम आप को ज़ादा से ज़ादा free email address database देंगे। अगर आप google पर search कर रहे है की email id list kahan se nikale. तो आप को कही और जाने की ज़रूरत नही है. आप इस Email database को कॉपी एंड पेस्ट कर के इस्तिमाल कर सकते है. For Bulk Email IDs . Whatsapp me at 9528989724 Aaradhykumar@gmail.com Aarhantkumar@gmail.com Aarishkumar@gmail.com Aaritkumar@gmail.com Aarivkumar@gmail.com Aarjavkumar@gmail.com Aarmankumar@gmail.com Aarnavkumar@gmail.com Aarnikkumar@gmail.com Aarogyakumar@gmail.com Aarpankumar@gmail.com Aarshinkumar@gmail.com Aarshkumar@gmail.com Aarthkumar@gmail.com Aarulkumar@gmail.com Aarunyakumar@gmail.com Aarushkumar@gmail.com Aarvkumar@gm...

AM और PM क्या हैं? AM PM Full Form?

What is the full form of AM and PM? टाइम कैसे देखा जाता है, यह तो सब ही जानते है. लकिन क्या आप जानते है की टाइम को सुबह और शाम के हिसाब से अलग अलग तरह से लिखा जाता है.सुबह या शाम समझने के लिए टाइम को, सुबह के टाइम को AM को और शाम के टाइम को PM से समझा जाता है. जैसे सुबह को पांच बजते है और शाम को भी पांच बजते है. जब हम बात करते है तो हम बोल सकते है की सुबह के पांच बजे है या शाम के पांच बजे है. लकिन जब हम टाइम के बारे में लिखते है तो  इसे  थोड़ा अलग तरह से लिखा जाता है. आज हम इस article में आप को बताएगे की: AM PM क्या है? AM PM Meaning In Hindi.  AM and PM time क्या होता है? AM और PM की फुल फॉर्म क्या है ? 12 Hour Clock. 24 Hour Clock. 24 Hour Clock Chart. AM और PM की फुल फॉर्म क्या है ?  सबसे पहले समझते है की AM और PM की फुल फॉर्म क्या है ? What is the full form of AM And PM. AM full form is - Ante Meridiem - रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक PM full form is - Post Meridiem -   दोपहर 12 बजे के बाद और रात को 12 बजे  तक AM PM क्या है? AM PM Meaning In H...

Call Center Job Interview में सबसे ज़ादा पूछे जाने वाले सवाल और उन के जवाब Hindi To English

Call Center Job Interview Question and Answer With Hindi To English Translation Here are the translations for the most common questions asked in call center jobs in Hindi to English: Question 1.  आपके पास कॉल सेण्टर का कितना अनुभव है? (How much experience do you have in call center?) Answer: I have 2 years of working experience with ABCD Company as a customer care executive. मेरे पास ABCD Company के साथ कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव के रूप में काम करने का 2 साल का अनुभव है। Question 2.  आप एक उत्सुक ग्राहक से कैसे निपटेंगे? (How will you deal with an angry customer?) Answer: When dealing with an angry customer, it's important to stay calm, listen actively, and empathize with their situation. Once you understand the issue, offer a sincere apology and work to find a solution that meets their needs. क्रोधित ग्राहक के साथ व्यवहार करते समय, शांत रहना, सक्रिय रूप से सुनना और उनकी स्थिति के साथ सहानुभूति रखना महत्वपूर्ण है। एक बार जब आप इस मुद्दे को समझ जाते हैं, तो ईमानदारी से क्षमा मां...

Security Guard के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सबसे Important सवाल और उन के जवाब हिंदी To English

अगर आप Security Guard की जॉब के लिए अप्लाई कर रहे है तो आप इन सवालो को अच्छी तरह रट ले ताके आप सभी सवालो के सही से जवाब दे सके. अगर आप ने यह सरे सवालो को याद कर लिए तो आप को इंटरव्यू देने में बहुत उसने होगी यहां आपके लिए सुरक्षा गार्ड जॉब के लिए पूछे जाने वाले 20 महत्वपूर्ण सवाल हैं: Top 20 Questions and Answer for Security Guard Interview. 1. आपका पूरा नाम क्या है? What is your name? Answer: My Name is Amit Yadav. 2. आपकी उम्र क्या है? How old are you? Answer: I am 28 years old. 3. आपने किस तरह की शैक्षणिक योग्यता हासिल की है? What kind of education have you done? Answer: I am Science or Art, Graduate. 4. आपके पास सुरक्षा संबंधी कोई प्रशिक्षण है? Do you have any training for security purposes? Answer: Yes, I have undergone training in security procedures, emergency response, and first aid. 5. आपने पहले कहीं भी सुरक्षा गार्ड का काम किया है? Have you ever worked as a security guard before? Answer: Yes/No. 6. आपके पास सुरक्षा सम्बंधित कोई लाइसेंस है? Do you have any licenses relate...

SpO2 लेवल क्या है? | SPO2 Level की पूरी जानकारी हिंदी में

SPO2 Level Hindi | क्या है Pulse Oximeter? सब से पहले यह समझते है की Spo2 Kya hai और Spo2 Ke Full Form Kya Hai?  Full Form of SpO2 : Saturation of Peripheral Oxygen Spo2 की फुल फॉर्म है  - सेचुरेशन ऑफ़ प्रिफेरल ऑक्सीजन SPO2 से हमारे खून में कितने ऑक्सीजन है. इस का पता चलता है. इस के साथ साथ आप के Blood में कितना हीमोग्लोबिन ऑक्सीजन के साथ आप के शरीर में है. यह सब पता चल जाता है. इस का पता एक छोटी से मशीन से लगाया जा सकता है और इस के लिए आप अपना ब्लड चेकउप भी करा सकते है।  पहले हमे Spo2 के बारे में ज़ादा नही सुना था। लकिन जब covid19 बीमारी आयी है हमे इस के बारे में काफी जानकारी हासिल हुई है. इस के साथ साथ  Spo2 लेवल का पता होना भी ज़रूरी है इस से हम काफी बीमारयों से बच सकते है।   Human Body Me Oxygen Level Kitna Hona Chahiye? दोस्तों इस कोरोना महामारी के बारे में हम सब जानते ही है और इस समय में आप को कुछ बातो की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है. पुरे देश में डॉक्टर दुवारा दिए गए निर्देशों का आपको पालन करना होगा। ताकि आप और आपके परिवार वाले सब सुरक्षित ...

कंप्यूटर में प्राइमरी और सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस क्या हैं? Computer Primary and Secondary Storage

What are primary and secondary storage devices in computer? हमारा कंप्यूटर को डाटा इकठा करने के लिए कई अलग-अलग स्टोरेज का उपयोग करना पड़ता है. जैसे प्राथमिक स्टोरेज (Primary Storage) और सेकेंडरी स्टोरेज (Secondary Storage). प्राइमरी स्टोरेज को हम RAM - रैंडम एक्सेस मेमोरी के नाम से जानते है, और सेकेंडरी स्टोरेज, यह सेकेंडरी स्टोरेज कंप्यूटर के अंदर हार्ड ड्राइव को कहा जाता है.  RAM - Random Access Memory RAM  रैंडम एक्सेस मेमोरी में डाटा जब तक रहता है जब तक हमारा कंप्यूटर ON रहता है, जैसे ही कंप्यूटर ऑफ हुआ RAM का सारा डाटा चला जाता है. इसे लिए RAM को Volatile मेमोरी भी कहा जाता है. हार्ड ड्राइव HDD में डाटा एक बार स्टोर हो जय तो वो जब तक हम उसे Delete नही करते वो वही सेफ रहता है. हार्ड डिस्क ड्राइव हमारे कंप्यूटर के हार्डवेयर का ही पार्ट होती है. 95% कंप्यूटर में ये पहले से हे फिट होते है, क्यों के इस क बिना कंप्यूटर में कुछ भी स्टोर नही कर सकते. प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस एक ऐसा संग्रहण यंत्र होता है जिसमें संग्रहित डेटा को कंप्यूटर की मेमोरी में संभाला जाता है। ...

CAT परीक्षा का क्या उद्श्ये है? CAT की फुल फॉर्म क्या है?

CAT Ke Full Form Kya Hai? (What is the full form of CAT) CAT Exam के बारे में समझने के लिए हमे सबसे पहले इस की फुल फॉर्म को समझ लेते है. CAT की फुल फॉर्म समझने के बाद हमे काफी कुछ समझ में आ जाएगा। CAT Stands For : Common Admission Test CAT का फुल फॉर्म है: कॉमन एडमिशन टेस्ट   CAT क्या है? (What is CAT?) CAT - Common Admission Test एक ऑनलाइन कंप्यूटर पर टेस्ट होता है जो बहुत सारे business schools का एक combined test होता है. यह एग्जाम साल में एक बार होता है. CAT Exam IIM Institute के द्वारा कराया जाता है. IIM के द्वारा ही इस की डेट भी Fix की जाती है. CAT Application Mode ऑनलाइन ही होता है. आप को इस के लिए Online   ही Apply करना पड़ता है. CAT - Common Admission Test में बहुत सारे student बैठते है और यह एक बहुत high level का एग्जाम होता है. बिना तैयारी इसे clear करना मुश्किल है. CAT एग्जाम में टोटल 100 सवाल आते है. यह 3 भागो में बटा हुआ होता है और यह 300 अंक का होता है. हम यह एग्जाम 180 मिनट्स में यानी 3 घंटे में पूरा करना होता है. इस के साथ साथ इस में negative marking...