Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

.

ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? 5 लाख तक का फ्री इलाज.

How Do I apply for Ayushman Card online? दोस्तों अब आप घर बैठे ही अपना Ayushman Card खुद अपने मोबाइल से ही बना सकते हैं. या पहले से बना हुआ आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है. इसके लिए सरकार ने एक नया पोर्टल लांच किया है. इस  नई वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. उसके बाद आप अपना Ayushman Card बना सकते है. या पहले से बना हुआ कार्ड दोबारा डाउनलोड भी कर सकते है.  Ayushman Card के लिए रजिस्ट्रशन कैसे करे? (How To Register Online For Ayushman Card) Ayushman Card का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप को कुछ steps को follow करना होगा। Step 1 - Ayushman Card रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको setu.pmjay.gov.in  की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे. Step 2 - मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको अपना आधार नंबर टाइप करना होगा. आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. क्योंकि उसी पर ही OTP भेजा जाएगा. जिसकी सहायता से आप का Ayushman Card Registration पूरा होगा. Step 3 - उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है. ओटीपी डालने पर आपकी सारी डिटेल आप

E-Shram Card खाते में क्यों नहीं आ रहे है 1000 रुपए?

1000 Rupees Not Yet Received In E-Shram Account? दोस्तों भारत सरकार द्वारा नई योजनाओं में  e-Shram Card असंगठित मजदूरों, छोटे दुकानदारों, फेरी वालों, ठेला लगाने वालों इत्यादि लोगों के लिए सरकार द्वारा ईश्वरम कार्ड बनवाए जा रहे हैं. जिसमें आपको सीधा लाभ आपके खाते में दिया जाता है. बहुत से लोगों ने इस e-Shram Card को बनवा लिया है. अगर आपने भी e-Shram Card नहीं बनवाया, तो आप भी e-Shram Card को जल्दी बनवा लीजिए. लेकिन दोस्तों इस e-Shram Card को बनवाने के लिए हमें कुछ बातें ध्यान रखनी जरूरी होती हैं. जिसकी वजह से इसमें आपको स्कीम का लाभ सीधे आपके खाते में मिल सके. अगर आप e-Shram Card बनवाते समय सब बातो का ख्याल रखे गे तो आप को e-Shram Card के सरी सुविधाएं आसानी से मिल सकती है. और आप के 1000 रूपये भी आसानी से आप के e-Shram Account में आ सकते है. e-Shram Card Important Information | e-Shram Card Status इ श्रम कार्ड में जो भी स्कीम या पैसा आपको दिया जाता है. वह सीधे आपके खाते में दिया जाएगा. इसलिए आपको e-Shram Card का फॉर्म भरते समय कुछ बातें ध्यान रखनी जरूरी है. सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि ज

फ्री में Email डाटा कहा से ले? Five Best Free Email Data Website

Free Email Data Get 50,000 Email ID .. Whatsapp at - 9528989724 अगर आप Free Email Data प्राप्त करना चाहते है तो. नीचे कमेंट में अपनी email id दे और उस के साथ साथ 4 Email ID और लिखे। तो हम आपको 5 हज़ार Email का Data बिलकुल मुफ्त में देंगे। अभी कमेंट करे और प्राप्त करे . दोस्तों अगर आप फ्री में ईमेल डाटा चाहते है तो आपको यहाँ पूरी जानकारी दी जाएगी। ईमेल डाटा हमारे बहुत काम आ सकता है. मान लीजिए अगर आपने मोबाइल एप्लीकेशन, वेबसाइट बनायी है और आप उसे प्रमोट करना चाहते है तो आप को email data बहुत सहायता कर सकता है. इस के अलावा हम ईमेल से अपने किसी भी product को promote  कर सकते है. आप जब भी अपना जीमेल अकाउंट खोलते होंगे तो आप को भी काफी ईमेल दिखाई देते होंगे। जो अपने किसी न किसी प्रोडक्ट का promotion करते है. इसे तरह आप भी अपने किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन आसानी से कर सकते है. लकिन समयस्या यह आती है की जब हम कोई काम शरू करते है तो हमे पैसे के समस्या होते है, उस समाये हम चाहते है की हमे कुछ फ्री में मिले ताकि  शरुआत कर सके. तो सवाल यह पैदा होता है की Free Email Data  कहा से मिलेगा। जब भी हम Goog

इ श्रम कार्ड कैसे बनवाएं? E-Shram Card के फायदे?

E Shram Card Yojna :  E Shram Card Yojna : ई-श्रम कार्ड से आप को बहुत सरे फायदे हो सकते है. भारत सरकार दुवारा चलाई गई यह योजना गरीब वर्ग के लोगो के लिए है. अब तक 22  करोड़ लोगो से ज़ादा लोग ई-श्रम का लाभ उठा चुके हैं. e-SHRAM Card कोई भी worker वर्ग का भारतए बनवा सकता है. और देश में कई सरे सुविधाओं का  लाभ उठा सकता है. e-SHRAM Card बनवाना बहुत आसान है. e-SHRAM Card  18 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक कोई भी व्यक्ति आदमी या औरत इस के सेवाओं का लाभ उठा सकता है. श्रमिक कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?  e-SHRAM Card workers catagory लिए है. कोई भी मजदूर, प्रवासी मजदूर, वर्कर, घरेलू कामगार और दूसरा कोई भी वर्कर e-SHRAM Card बनवा सकता है. . बस वो व्यक्ति जो EPFO और ESIC में नही आता हो. ई-श्रम कार्ड के फायदे। E Shram Card Benefit. 1 - e-SHRAM Card बनवाने के बाद आप अपनी दो बेटियों की शादी है के लिए सरकार से सहायता ले सकते है. जिस के अनुसार आप को पचपन हज़ार रूपये के सरकारी सहायता मिल सकती है.  2 - इस के अलावा आप  अपनी ज़मीन पर घर बनाने के लिए भी 50 हज़ार से एक लाख तक मिल सकते है. 3 - कोई दुर्घटना होने पर 5 लाख

Blockchain Technology क्या है?

क्या Bitcoin एक Blockchain Technology है? क्या आप यह जानना चाहते है की Blockchain Technology क्या है? What is Blockchain Technology. हमसब लोगो ने सुना ही होगा Blockchain Technology के बारे में. लकिन जादातर लोगो को यह ही लगता है की Blockchain Technology सिर्फ Crypto Currency के लिए बनी है या फिर Blockchain Technology एक Crypto Currency exchange या Crypto Currency platform है. लकिन ऐसा बिलकुल भी नही है. Blockchain Technology एक advance Technology है. जो एक exchange process है जहा क्रिप्टो करेंसी के अलावा भी काफी चीज़ो को डिजिटल  बनाया जा सकता है. Blockchain Technology एक decentralized प्रोसेस है. decentralized का मतलब होता है जिसे कोई एक गवर्नमेंट अथॉरिटी हैंडल नही करती। Blockchain एक आधुनिक सिस्टम है जो information को record करता है और इस तरह रिकॉर्ड करता है जिसे बदलना असंभव है. इसलिए Blockchain Technology बहुत सुरक्षित है.  ब्लॉकचेन एक डिजिटल खाता है (digital ledger) जो transactions  का लेन-देन करता है और उसे और उसे पूरे नेटवर्क में दोहराया और वितरित किया जाता है.  Blockchain ब्लॉक्स से

Ads.txt Adsense को कैसे सही करे | Ads.txt file problem fix Adsense ?

ADS.TXT Kaise Sahe Kre? दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आपकी वेबसाइट blogger पर या wordpress पर है. तो कभी-कभी हमें अपने Google Adsense के अकाउंट में Ads.txt का एक मैसेज देखने को मिलता है. यह प्रॉब्लम लगभग सभी ब्लॉगर या वर्डप्रेस के को इस्तेमाल करने वाले लोगों को के पास आ रहा है. इसको हम बहुत ही आसानी से सही कर सकते हैं. शायद आपको यह भी लगता होगा कि कहीं इसकी वजह से आपके वेबसाइट का मोनेटाइजेशन खत्म ना हो जाए. और आपके वेबसाइट पर एड्स आने रुक सकते हैं. इसी वजह से आपकी earning भी रुक सकती है. इसको सही करने का तरीका बहुत ही आसान है. और आप सिर्फ 2 मिनट में ही इसको ठीक कर सकते हैं. चलिए देखते हैं इसे कैसे ठीक करना है. Earning At Risk - You need to fix some ads.txt file issues to avoid a severe impact to your revenue. जब हम गूगल ऐडसेंस लॉगइन करते हैं. तो हमें यह error दिखाई देता है. इसको सही करने के लिए नीचे दिए गए Steps को ध्यान से देखें। इन Steps के बाद यह error आसानी से ठीक हो जाएगी। Step 1:   सबसे पहले fix Now पर क्लिक करे. यह विंडो खुल जाएगी। यहाँ से download पर क्लिक करे. Step 2:   डाउन

Metaverse क्या है? | Metaverse in Hindi

Metaverse Full Detail In Hindi दोस्त इस समय टेक्नोलॉजी बहुत ही तेजी के साथ बदल रही है. आज से कई साल पहले जो हम इंग्लिश फिल्मों में देखा करते थे आज वह सब सच होने जा रहा है. जैसे हवा में उड़ती हुई कारें, टाइम मशीन, Work From Home, और भी बहुत कुछ. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि Metaverse क्या है? Metaverse ka matlab kya hai? Metaverse का काम क्या है? Metaverse को किसने प्रेरणा दी. Metaverse क्या है? What is Metaverse? Metaverse Full Information In Hindi… Metaverse एक टेक्नोलॉजी है जैसे वर्चुअल दुनिया भी कह सकते है.  सबसे पहले इसका इस्तेमाल सिर्फ वीडियो गेम खेलने में किया जाता था. लेकिन अब इसका इस्तेमाल बहुत बड़े लेवल पर किया जा रहा है. पहले जब हम वीडियो गेम खेलते थे तब हम अपने मोबाइल या लैपटॉप में ही उसे खेल सकते थे. लेकिन Metaverse की सहायता से हम वहां जाकर उसे पूरी तरह महसूस कर सकते हैं. वहां पर अपनी उपस्थिति करा सकते हैं. आप इस तरह भी समझ सकते हैं कि मान लीजिए आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन किसी वजह से आप वहां पर नहीं जा पाए. तो आप Metaverse की सहायता से घर पर बैठे