Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

.

Outlook में सिग्नेचर कैसे लगाए? (Set Signature In Outlook)

How To Add Signature In Outlook? अगर आप जॉब करते है. तो आप आउटलुक (Outlook) का इस्तिमाल भी करते होंगे। जादातर कंपनी अपने employee को आउटलुक की सुविधा देती है. क्युकी employees को ईमेल करने की बहुत ज़रुरत पड़ती है.  लकिन जब आप कोई new company join करते  हो तो Outlook में हमे अपना सिग्नेचर डालना होता है. Outlook सिग्नेचर में हमारे कुछ information होती है. जैसे हमारा नाम, हमारे designation,  Contact Number आदि. जब हम किसी दूसरे   employee को ईमेल करते है तो हमारे ईमेल के signature से वह हमारे बारे में काफी कुछ समझ जाता है. इसी लिए Outlook में signature ज़रूरी होना चहिये। (What is Outlook Signature?) Outlook Signature Step By Step Procedure: Step 1: अपना आउटलुक खोले (Open your Outlook) Step 2: ऊपर फाइल में जाए (Go to the file) Step 3: ऑप्शन पर क्लिक करे (Click on options) Step 4: आपके सामने नई विन्डो खुल कर आएगी (New window will open) Step 5: मेल पर क्लिक करे  (Click on Mail) Step 6: सिग्नेचर पर क्लिक करे (Click signature) Step 7: नई विन्डो खुल कर आएगी। यहाँ नई पर क्लिक करे  (One new window w

Linkedin क्या है? यहाँ जॉब कैसे ढूंढे?

Linkedin क्या है? (What is Linkedin) www.linkedin.com : के बारे में आप ने बहुत बार सुना होगा। लेकिन की आप जानते है की Linkedin Kya Hai? Linkedin पर जॉब कैसे ढूंढ़ते है. Linkedin एक बहुत बड़ी और मशहूर वेबसाइट है जहा पर कंपनी employee को hire करने के लिए jobs opening अपडेट करते है और अगर आप की profile linkedin पर है तो आप को वोह कंपनी दुवारा डाली गई जॉब नज़र आ जायगी और आप उस के लिए apply भी कर सकते है. इस के अलावा आप अपने बारे में भी पोस्ट डाल सकते है की आप को जॉब की ज़रुरत है.  Linkedin पर Profile कैसे बनाये? यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए आपको अपनी सभी डिटेल डालना जरूरी है. जिस तरह आप naukri.com पर अपना CV अपलोड करते हैं. उसी तरह Linkedin पर भी आपको अपना CV डालना होता है. लेकिन यहां पर कोई अपलोड का ऑप्शन नहीं है. यहां पर आपको सारी डिटेल लिखनी पड़ती है. आप चाहे तो अपने रिज्यूम से भी अपनी details कॉपी कर के यहाँ डाल सकते हैं. यहाँ पर आपको सभी कंपनी जहा आप ने काम किया है उस की पूरी जानकारी देना ज़रूरी है. क्योंकि आप जब भी किसी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो वह आपकी लिंकडइन प्रोफाइल मे