Virus Kya Hai : What is Virus: वैसे तो वायरस बहुत तरह के होते है. जैसे computer virus, बीमारी फैलाने वाले virus, अच्छे वायरस, बुरे वायरस लेकिन इस article में हम आप को केवल computer virus के बारे में बताएगे। Computer Virus Kya Hota Hai ? What is computer virus? कंप्यूटर वायरस एक तरह का एक छोटा सा कोड होता है यह किसी भी programming language में लिखा हुआ हो सकता है. और वह आपके कंप्यूटर के अंदर बिना आपकी जानकारी के सेव हो जाता है और यह आपको बहुत हानि पहुंचा सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस वायरस की फाइल में क्या कोर्ट लिखा हुआ है. मतलब उसे क्या करने के लिए प्रोग्रामिंग किया गया है. मान लीजिए अगर यह वायरस आपके लैपटॉप या कंप्यूटर का डाटा चुराने के लिए बनाया गया है. तो यह वायरस आपके लैपटॉप या कंप्यूटर का सारा डाटा या फाइल लेकर वायरस बनाने वाले को भेज सकता है. और इसके बारे में आपको पता भी नहीं चलेगा। बहुत सारे वायरस सिर्फ आपके कंप्यूटर को hang करने के लिए बनाए जाते हैं. जैसे मान लीजिए कोई वायरस अगर इंटरनेट से आपके लैपटॉप में आ जाता है तो कभी-कभी आपका...