Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

.

Affiliate Marketing क्या है और इस से पैसा कैसे कमाए?

इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसा कमाने के बौहत सारे तरीके है. आज हम आप को सबसे आसान और ऐसे तरीका बताएगे जिस की सहायता से आप बौहत आसानी से पैसा कमा सकते है. इस पोस्ट में हम जानेगे की  Affiliate Marketing क्या है? (What is Affiliate Marketing ?) Affiliate Marketing , एक नई तरह की मार्केटिंग है. जैसे हम किसी भी कंपनी का कोई सामान मार्किट में जा कर बेचते है उसी तरह हम Affiliate Marketing में भी दूसरी कम्पनी का सामान बेचने में मदत करते है. बस हमे मार्किट में जाने के ज़रुरत नही है,  Affiliate Marketing आप अपनी वेबसाइट पर किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट कर के शरू कर सकते है, और अगर आप के दिए गए लिंक से किसे ने शॉपिंग की तो आप को उस का कमीशन मिलता है. आप Affiliate Marketing Facebook पर या whatsapp पर भी अपना Affiliate Link शेयर करके शरू कर सकते है. ज़रूरी नही के आप के पास वेबसाइट ही हो.   अगर आप वेबसाइट की सहायता से Affiliate  Marketing  को शरू करना चाहते है, तो आप blogspot.com पर जा कर अपने फ्री वेबसाइट बना कर वहा Affiliation Link लगा कर भी शरू कर सकते है और प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है 

Fssai लाइसेंस क्या है ? और Fssai License के लिए Online कैसे Apply करें?

fssai License क्या है?  Fssai का नाम सुनते ही  सबसे पहले आप के मन में यह ख्याल आयगा की  Fssai की फुल फॉर्म क्या है. Full Form Of Fssai is Food Safety And Standards Authority Of India. Fssai भारत गोवेनमेंट के Ministry Health And Family Welfare के अंतर्गत आती है.  अगर आप खादए सम्भंदि (Food Business) कोई काम शरू करते है, तो आप को Fssai का लाइसेंस लेना ज़रूरी है, लाइसेंस लेने से पहले आप को रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर आप लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है.   लाइसेंस लेने से पहले आवश्यक जानकारी. 1 - किसे भी प्रकार के फ़ूड बुसिनेस के लिए आप को लाइसेंस लेना ज़रूरी है. 2 - आप का सालाना टर्नओवर 12 लाख से काम होना चाहिए। 3 - अगर आपका FBO – Food Business Operation एक स्टेट से ज़ादा स्टेट में है, तो आप को सेंट्रल लाइसेंस लेना होगा अपने Head Office के लिए. 4 - एक ही जगह अगर आप कई फ़ूड आइटम का काम कर रहे है तो आप को 1 ही लाइसेंस काफी है. 5 - लाइसेंस लेने के बाद आपको सरकार द्वारा दिए गए नियमों का पालन करना ज़रूरी होगा. फसे लाइसेंस कितने प्रकार के होते है? 1 - स्टेट लाइसेंस – State License स्टेट लाइसेंस एक स्ट

कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये - Computer/Laptop Ko Fast Kaise Banaye

How To Increase My Laptop And Computer Performance And Speed. अगर आप भी अपने लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड कम होने से परेशान है, तो यह जानकारी आप के लिए ही है. हम कंप्यूटर रोज़ इस्तिमाल करते है और चाहते है की हमारा लैपटॉप या कंप्यूटर एक दम फ़ास्ट काम करे. लकिन कंप्यूटर पुराना या फिर ज़ादा इस्तिमाल होने के वजह से या किसे और कारण से भी कभी कभी स्लो हो jata है. aj हम समझे गे के किस तरह अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये।  How to increase computer or laptop speed? How to speed up my computer? कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये - Computer Ko Fast Kaise Kare In Kuch Aasan Tarike अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए आप नीचे दी गइ टिप्स को इस्तिमाल कर सकते है. 1 - Recycle Bin को फरमाते करे  हमारे कंप्यूटर पर Recycle Bin फोल्डर होता है. हम जो भी डाटा अपने कंप्यूटर से डिलीट करते है वो Recycle Bin फोल्डर में चला जाता है, और वह जा कर स्टोर हो जाता है. स्टोर होने के साथ साथ वो आप के कंप्यूटर का कुछ स्पेस भी घेर लेता है.  जो धीरे धीरे जमा हो कर काफी computer storage घेर लेता है. जिस

VPN क्या होता है और कैसे काम करता है, जानिए हिंदी में

What is VPN In Hindi?  जब भी हम VPN के बारे में सुनते है, तो हमारे मन में सवाल आता है की VPN क्या है ? VPN कैसे काम करता है . और VPN की फुल फॉर्म क्या है . आज हम इस पोस्ट में आप को VPN के बारे में पुरे जानकारी देंगे। VPN की फुल फॉर्म से शरू करते है. VPN की फुल फॉर्म है - वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क – Virtual Private Network . VPN क्या है? VPN एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता है. VPN को समझने के लिए कुछ बातो का समझना ज़रूरी है. आज हम अपने बौहत सारे काम इंटरनेट पर करते है. जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, नेट बैंकिंग, फॉर्म भरना आदि. जिस तरीके से इंटरनेट का इस्तिमाल बढ़ रहा है. उसे तरह इंटेरेट क्राइम भी बढ़ रहा है. जिस तरह किसे के घर चोरी हो जाती है. उसे तरह इंटरनेट पर भी लोग है जो आप का डाटा, Personal जानकारी और बैंक अकाउंट हैक कर लेते है, और आप से मन चाहा पैसा मांगते है. इन्हे हैकर्स कहा जाता है. इंटरनेट के दुन्या में हैकर बोहत मशहूर है. इन्ही सब डर को दूर करने के लिए और इंटरनेट पर बिना किसे problem के काम करने के लिए वीपीन - VPN की खोज हुई.  VPN – Virtual Privat

वेब साइट क्या होती है. और इस के कौन कौन से प्रकार है?

What Is A Website ? इस डिजिटल और टेक्नोलॉजी से भरपूर युग में आज सबको यह जानने की इच्छा होती है, की वेबसाइट क्या है ? (What is a website?) , वेबसाइट कैसे काम करती है. (How a website works). वेबसाइट के कौन-कौन से प्रकार है (Types of Website) . दोस्तों क्या आप जानते हैं की वेबसाइट क्या होती है. आज हम आपको इन्हीं सब सवालों के जवाब देंगे। इसके साथ-साथ वेबसाइट से जुड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको दी जाएगी। वेबसाइट क्या है इसके साथ-साथ आपको यह भी बताया जाएगा कि वेब पेजेस क्या होते हैं? और वेबसाइट से जुड़ी अन्य  जानकारी भी । टेक्नोलॉजी के इस जमाने में हम इंटरनेट पर निर्भर है. हम इंटरनेट का इस्तेमाल अपने मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर पर करते हैं. कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए, बिजली का बिल जमा करने के लिए, मोबाइल रिचार्ज करने के लिए या किसी ना किसी तरह हम इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करते हैं. लेकिन सवाल यह पैदा होता है कि क्या सिर्फ इंटरनेट होने से ही हमारा काम हो जाएगा। तो इसका जवाब है जी नहीं। इंटरनेट हमारे पास होना जरूरी है. लेकिन इसके साथ-साथ अगर आपको अपना बिजली का बिल जमा करना है

Free में Web Hosting कैसे ख़रीदे? फ्री वेब होस्टिंग की सबसे अच्छी वेबसाइट.

फ्री वेब होस्टिंग. Free Web Hosting. जब आप अपने वेबसाइट बनाते है तो सबसे बड़ी समस्या अति है की वेबहोस्टिंग का क्या करे? दो बड़ी समस्याएं हमारे सामने आती हैं. एक डोमेन नेम और दूसरी वेब होस्टिंग। शुरुआत में हम इन दोनों ही चीजों में पैसा खर्च नहीं करना चाहते। आज आपको इस पोस्ट में यही जानकारी दी जाएगी। की किस तरह आप फ्री वेब होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को इंटरनेट की दुनिया में आसानी से कैसे चला सकते हैं. फ्री वेब होस्टिंग कहां से   लें ? फ्री वेब होस्टिंग का इस्तेमाल कैसे करें? फ्री वेब होस्टिंग की सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है? क्या फ्री वेब होस्टिंग से आपको कोई नुकसान होता है, और फ्री वेब होस्टिंग के फायदे ? इन सब सवालों के जवाब आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद क्लियर हो जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं. फ्री वेब होस्टिंग कहां से लें. Free में Web Hosting कैसे ख़रीदे? Step 1 :  सबसे पहले freehosting.com वेबसाइट को ओपन करें. यह वेबसाइट आपको फ्री वेब होस्टिंग देती है. और आप अपनी वेबसाइट को बहुत ही आसानी के साथ फ्री में इंटरनेट पर लॉन्च कर सकते हैं. स्टेप ब

फ्री डोमेन नेम कैसे ले पूरी जानकारी हिंदी में ? Freenom Free Domain Name Process

फ्री डोमेन नेम लेने का तरीका. Step By Step Process From Freenom.com अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते है, और पैसा भी खर्च नही करना चाहते, और आपके मन में यह सवाल है की फ्री डोमेन नेम कहा से ले या क्या फ्री में डोमेन नेम मिल सकता है, फ्री डोमेन के वेब साइट कौन सी है, या फिर आप फ़िलहाल अपने वेबसाइट को फ्री में ही चलना चाहते है वो भी फ्री डोमेन नेम के साथ. तो यह पोस्ट आप के लिए है.  वैसे तो आप फ्री डोमेन नेम काफी सरे फ्री डोमेन नेम  प्रोवाइडर  कंपनी से ले सकते है लकिन यहाँ हम आप को freenom से फ्री डोमेन नेम  कैसे ले इस के बारे में बताएगे।  Step 1 :  सबसे पहले आप .freenom.com को  ओपन करे. यह एक वेबसाइट है जो फ्री में डोमेन नेम की सुविधा दे रही है. अगर आप चाहे तो यहाँ से डोमेन खरीद भी सकते है. लकिन अभी हम यहाँ फ्री डोमेन कैसे ले इस पर ही बात करेगे। फोटो में देखे और पूरा प्रोसीजर समझे।  आप को जो भी डोमेन नेम चाहिए, आप उसे सर्च बार में लिखे जैसे हम ने लिखा है infohindihub. इस के बाद Check Availability  पर क्लिक करे. अब यहाँ आप को उस डोमेन नेम से सम्भंदि सभी डोमेन एक्सटेंशन दिखा देगा। जैसे .tk    .

डोमेन नेम क्या है और कैसे काम करता है. फुल इनफार्मेशन हिंदी में.

Domain Name Kya Hai In Hindi - What is a Domain Name? आपने कई बार डोमेन नेम अपने अस पास के लोगो से सुना ही होगा। लकिन क्या आप जानते है के डोमेन नेम क्या है ? (What is a Domain Name?).  आज मॉडर्न ज़माने में जिसे हम डिजिटल वर्ल्ड भी कहते है, इस समय आप को डोमेन  नाम के बारे में जानना बौहत ज़रूरी है. आप जब भी कोई वेबसाइट खोलते है तो उसे  या तो आप गूगल में सर्च करते है या फिर आप सीधे उसके वेबसाइट का नाम डॉल  कर उस वेबसाइट को खाल लेते है. जो नाम आप ने सर्च किया वो ही डोमेन नेम होता  है, website के नेम को हे डोमेन नेम कहते है. जैसे www.google.com को ओपन करने के लिए आप को www.google.com लिखना ज़रूरी है. www.google.com एक डोमेन नेम है. अच्छा डोमेन नेम चुने के फायदे। आसान डोमेन नेम आसानी से याद हो जाता है. जैसे www.infohindihub.in ya www.google.com डोमेन नाम आप की वेबसाइट में जो जानकारी है उस से सम्भंदि होना चाहिए। आप का डोमिन नाम अगर आसान के साथ साथ थोड़ा अलग भी हो ताके गूगल सर्च में आसानी से आ जाए। अब आप को यह तो पता चल गया के डोमेन नेम क्या होता है? और डोमेन नेम किसे कहते है?

वेब होस्टिंग क्या है ? क्या हमें फ्री वेब होस्टिंग इस्तेमाल करनी चाहिए ?

वेब होस्टिंग क्या है? (What Is Web Hosting ?) अगर आप अपनी वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको वेब होस्टिंग क्या है  इस  के बारे में भी पता होना जरूरी है (What is Web Hosting). दोस्तों सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है, कि होस्टिंग क्या है? होस्टिंग का मतलब क्या है? होस्टिंग किस लिए इस्तेमाल होती है? और हम होस्टिंग को क्यों खरीदें? चलिए शुरू करते हैं… Free Web Hosting Definition. वेब होस्टिंग एक सर्विस है. जो बहुत सी कंपनी के द्वारा प्रदान कराई जाती है. Web Hosting की सहायता से हमारी वेबसाइट इंटरनेट पर अपलोड होती है (Hosting help website to upload over internet). वेब होस्टिंग के लिए  हमें एक बहुत Powerful Server की आवश्यकता पड़ती है, यह सर्वर  इंटरनेट से  कनेक्ट रहता है. जिसके द्वारा हर समय हमारी वेबसाइट को Open किया जा सके. जैसे अगर कोई हमारी वेबसाइट पूरे दिन में किसी भी समय Search करता है, तो वह आसानी से खुल जाती है. इसी को वेब होस्टिंग कहा जाता है. फ्री वेब होस्टिंग क्या है? What is Free Web Hosting ? फ्री वेब होस्टिंग भी, वेब होस्टिंग ही है. बस इसके लिए आपको कोई पैसा देने