इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसा कमाने के बौहत सारे तरीके है. आज हम आप को सबसे आसान और ऐसे तरीका बताएगे जिस की सहायता से आप बौहत आसानी से पैसा कमा सकते है. इस पोस्ट में हम जानेगे की Affiliate Marketing क्या है? (What is Affiliate Marketing ?) Affiliate Marketing , एक नई तरह की मार्केटिंग है. जैसे हम किसी भी कंपनी का कोई सामान मार्किट में जा कर बेचते है उसी तरह हम Affiliate Marketing में भी दूसरी कम्पनी का सामान बेचने में मदत करते है. बस हमे मार्किट में जाने के ज़रुरत नही है, Affiliate Marketing आप अपनी वेबसाइट पर किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट कर के शरू कर सकते है, और अगर आप के दिए गए लिंक से किसे ने शॉपिंग की तो आप को उस का कमीशन मिलता है. आप Affiliate Marketing Facebook पर या whatsapp पर भी अपना Affiliate Link शेयर करके शरू कर सकते है. ज़रूरी नही के आप के पास वेबसाइट ही हो. अगर आप वेबसाइट की सहायता से Affiliate Marketing को शरू करना चाहते है, तो आप blogspot.com पर जा कर अपने फ्री वेबसाइट बना कर वहा Affiliation Link लगा कर भी शरू कर सकते है और प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है