English में अपना परिचय कैसे दें? Self Introduction In English
आज हम आपको बताएंगे कि आपको बहुत ही आसानी से अपना परिचय कैसे देना है. इस Article में हम आपको बताएगें की "अपना परिचय कैसे दें हिंदी में और इंग्लिश में. अगर आप Job ढूंढ रहे है और आप को कही Interview के लिए जाते हो. तो आपसे सबसे पहला प्रश्न यही पूछा जाता है अपने बारे में कुछ बताएं। या अपना परिचय दे. इसे लिए आपका इस article को पूरा समझना ज़रूरी है.
इस Article में दिये हुए सब sentence को आप याद कर के भी एक अच्छा interview दे सकते है. इस article को पड़ने के बाद आप को यह क्लियर हो जय गा की Apna parechye Kaise de (How to introduce yourself )
Self-introduction In Hindi And English.
Step By Step Introduction.
Step 1.. अपना
परिचय देने में
सब से पहले
आप बोलेगे
गुड मॉर्निंग सर या
मेडम। जो भी
समय हो उस
के अनुसार
Good Morning Sir or Madam / Good After Noon Sir or Madam /
Good Evening Sir or Madam
Step 2.. फिर आप उन
का शुक्रया अदा करेगे.
सब से पहले
में आप का
आभारी हु की
आप ने मुझे
यह मौका / अफसर
दिया। (इन शब्दों के माध्यम से हम सब लोगो
को शुक्रया बोल रहे है की उन्होने हमे interview का chance दिया।)
First of all
thank you for giving me this opportunity to introduce myself.
Step 3..अब आप अपने बारे में बताएगे.
मेरा नाम इमरान खान
है.
My name is Imran Khan. या I am Imran Khan. या
Hello, This is Imran Khan.
आप सब तरह से बोल सकते है. लकिन पहला तरीका सबसे बेहतर है.
Step 4.. अब आप जहा
पैदा हुए उस गजह के बारे में और जहा अब रह रहे है. उस जगह के बारे में बताएगे
मै उतर प्रदेश के मुरादाबाद
शहर से हु.
Basically, I am from Utter Pradesh, City Moradabad. OR
I am from Moradabad Utter Pradesh.
I am from Moradabad.
लकिन इस समय दिल्ली में रह रहा हु.
But at present
staying in Delhi.
Full Sentence:
Basically, I am from Moradabad, Utter Pradesh, but at present staying in Delhi.
Step 5.. अब आप अपनी
पढ़ाई के बारे में बताओ गे.
मेने अपने ग्रेजुएशन
मुरादाबाद से की.
I did my
graduation from Moradabad, Hindu Degree College.
I am pursuing Graduation.
अगर आपने अभी 12th पास किया है और आप के ग्रेजुएशन चल रहे है तो आप इस तरह बोलेगे.
मेने अपने पढ़ाई (12th)
मुरादाबाद से की. और अभी ग्रेजुएशन हिन्दू डिग्री कॉलेज से चल रहा है
I did my 12th
from Moradabad and pursuing Graduation from Hindu Degree College.
Step 6.. आप
अब अपने खासयत
पर जोर डाले.
मेरे strength है,
में अपने आप को हमेशा उत्साहित रखता हु, मुश्किल काम कर सकता हु या जब काम ज़ादा हो
तो भी आसानी से काम कर सकता हु, चीज़ो को आसानी से समझ जाता हु.
My strengths are,
I am self-motivated, a hard worker, and a good Lerner.
Step 7.. अब आप अपनी
life goal के बारे में बता सकते है.
अभी में एक
अच्छी कंपनी में
Job चाहता हु. और वहा एक अच्छी position लेना चाहता हु.
My short-term goal is to get a job in a reputed company and
my long-term goal is to get a good position.
Step 8.. हॉबी
: अब आप को
बताना है की
आप को क्या
करना पसंद है,
जैसे क्रिकेट खेलना,
मूवी देखना
My Hobbies are, I
like to play cricket, watching movies, cooking, reading novels.
Job Experience:
अगर आप के
पास Job का अनुभव
है तो तो
आप सेटप से
स्टेप job के बारे
में सब कुछ
बताना ज़रूरी है
मुझे पांच साल का
Experiance है. मेरे पहले कंपनी HCL टेक्नोलॉजी थी. मै HCL Technology में एक अकाउंटेंट
का काम करता था 1-Jan’2013 से 31-Dec’2018.
I have 5 years of
working experience. My first company was HCL Technology Ltd. I have worked in
HCL as an Accountant from 1-Jan’2013 to 31-Dec’2018.
इस समय मै IBM में
काम कर रहा हु जो दिल्ली में है.
At present, I have
been working with IBM, Delhi since 1-Jan’2019.
अपना परिचय हिंदी में कैसे दे. For Freshers
गुड मॉर्निंग सर या मेडम। सब से पहले में आप का आभारी हु की आप ने मुझे यह मौका / अफसर दिया। मेरा नाम इमरान खान है. मै उतर प्रदेश के मुरादाबाद शहर से हु. लकिन इस समय दिल्ली में रह रहा हु. मेने अपने ग्रेजुएशन मुरादाबाद से की. में अपने आप को हमेशा उत्साहित रखता हु, मुश्किल काम कर सकता हु या जब काम ज़ादा हो तो भी आसानी से काम कर सकता हु, चीज़ो को आसानी से समझ जाता हु. अभी में एक अच्छी कंपनी में Job चाहता हु. और वहा एक अच्छी position लेना चाहता हु. मुजाह मुझे क्रिकेट खेलना, किताबे पड़ना और घूमना पसंद है.
Interview Question आप ने कल क्या क्या किया इंग्लिश में बताएं
Self Introduction In Hindi To English For Freshers.
A very Good Morning Sir.. First of all, thank you for giving me this opportunity to introduce myself. My name is Imran Alam. I am basically from UP, Morabadad but at present staying in Delhi. I did my graduation from Aligarh University, I belong to a nuclear family. My strengths are, that I am self-motivated hard-working, and a disciplined person. My strengths are, that I am self-motivated, a hard worker, and a good Lerner. My short-term goal is to get a job in a reputed company and my long-term goal is to get a good position. My Hobbies are, I like to play cricket, watching movies, cooking, reading novels.
Interview Question: How did you spend yesterday
कुछ महत्वपूर्ण सेंटनेस
- बस - That’s All. यह शब्द आप अपना इंट्रोडक्शन ख़तम होने के बाद भी बोल सकते है. That’s all from my side.
- आप का बहुत शुक्रिया - Thank You very much. इंटरव्यू ख़तम होने के बाद शुक्रया ज़रूर बोले.
- अगर आप को बैठना है तो आप इस तरह पूछ सकते है. May I sit ?
वोह आप को जवाब में बोल सकता है. Why not.. या अगर आप से कोई पूछे May I sit. तो आप भी बोल सकते है Why Not.. या Ofcourse. या Yes Please. या Take your seat.
- अगर आप को जाना है तो आप इस तरह पूछ सकते है. May I go now?
- अगर आप को लगता है की आप को किसे की सहायता करनी चाहिए तो आप इस तरह भी बोल सकते है. How can I help you?
- अगर आप को पूछना है की आप कौन है ? Who are you?
जवाब में वह कहेगा की - I am Ravi. And you?
- आप कैसे है - How are you. or How are you doing.
आज हमे सीखा self introduction, हिंदी में अपने परिचय कैसे दे. मैं आशा करता हु की अब आप अपना परिचय आसानी से दे सकते है. अपने विचार कमेंट में ज़रूर लिखे..
नाम बताने का सही तरीका यह है.
मेरा नाम रवि है - I name is Ravi.
मै रवि हूँ - I am Ravi.
नाम बोलने का यह तरीका सही नहीं है. My Self Ravi.
आप कहां रहते हैं यह बताने का सही तरीका क्या है.
मैं दिल्ली से से हूं या मैं दिल्ली में रहता हूं -
I am from Delhi.
I live in Delhi.
अगर आप यह कहना चाहते हैं कि मैं लखनऊ से हूं लेकिन दिल्ली में रहता हूं. तो आप इसे कैसे बोलेंगे?
I am from Lucknow but I live in Delhi.
I am from Lucknow but staying in Delhi.
I live in Delhi but basically, I am from Lucknow.
अगर आप अपनी पढ़ाई लिखाई के बारे में बताना चाहते हैं तो किस प्रकार बताना चाहिए..
मैं साइंस में ग्रेजुएट हु? I am science graduate.
और - I am Graduate.
--------------------------------------------------
Thank you
ReplyDeleteYou are most welcome..
DeleteSb thik h per age nhi diya apni and ex=koe course kr rhe y kr chuke h,family,weakness.. aur last me thanks bhi nhi
ReplyDeleteDear Reader.. Thanks for your suggestion. I will add all these.
DeleteAapka bhaut sokriya jo apne bataya hai thankyou very much
ReplyDeleteYou are most welcome
DeleteThank You so much I'm prepared for job
ReplyDeleteAmazing sir
ReplyDeleteGood article Nice Business Sense hai
ReplyDeleteNice introduction
ReplyDelete