Joint Account Kya Hota Hai? दोस्तों आज हम समझेंगे कि ज्वाइंट अकाउंट क्या होता है। अगर आप अब बैंक में (Joint Account) जॉइंट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ज्वाइन बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी दी जाएगी। Joint Account समझते हैं। What is joint bank accont ? ऐसा बैंक अकाउंट जिस में 2 में 2 से ज्यादा लोग मिलकर एक अकाउंट को खुलवाते है। उसे जॉइंट बैंक अकाउंट कहते हैं। लेकिन इसमें कुछ नियम होते हैं। जैसे कि ज्वाइंट बैंक अकाउंट आप जिस पार्टनर के साथ खोलना चाहते हैं वोह आपका बिजनेस पार्टनर, पति, पत्नी या फिर परिवार के किसी और सदस्य के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं। Joint Bank Account सेविंग अकाउंट की तरह होता है। यह एक नॉरमल अकाउंट है। जो हमारे Saving Bank Account की तरह होता है। और इसमें कोई भी अतिरिक्त सुविधा नहीं दी जाती है। जॉइंट अकाउंट का मतलब यह होता है कि जब हम कोई बिजनेस शुरू करने हैं वह अपने किसी एक पार्टनर के साथ मिलकर एक बैंक अकाउंट खुलवाते है या फिर आप अपनी पत्नी अपने पति के साथ मिलकर भी ज्वाइन अकाउंट खुलवा सकते है। हम कभी भी अपने जॉइंट अकाउंट से पैसा निकाल और इस