What is the Full form of POLICE?
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि पुलिस की फुल फॉर्म क्या होती है. पुलिस शब्द कहां से आया और इसका मतलब क्या होता है. पुलिस की फुल फॉर्म क्या है. बौहत सरे ऐसे लोग है जो नही जानते के Police क्या है और Police की फुल फॉर्म क्या है. लगभग 80 से 95% लोग है जिन्हे यह नही पता के Police की full form क्या है? इस शब्द को हम आपको पूरी Detail में समझाते हैं. Police शब्द शुरू होता है P मतलब PROTECTION. इसका हिंदी अर्थ सुरक्षा देना होता है। दूसरा शब्द है O मतलब OF, L मतलब LIFE इसका हिंदी अर्थ जीवन होता है. I से होता है IN, C से होता है CIVIL और E से होता है ESTABLISHMENT. पुलिस की फुल फॉर्म हो गई : Protection Of Life In Civil Establishment. आप नीचे देख सकते हैं पुलिस की पूरी फुल फॉर्म लिखी हुई है. अगर आप कोई भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पुलिस की फुल फॉर्म याद रखना बहुत जरूरी है. क्योंकि अक्सर एग्जाम में पूछ लिया जाता है एक पुलिस की फुल फॉर्म क्या है? अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पड़ा है, तो आप आसानी से इस सवाल का जवाब दे सकते हैं और पूरे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
P - Protection
O - OF
L - LIFE
I - IN
C - CIVIL
E - ESTABLISHED
POLICE : Protection Of Life In Civil Establishment
OK का फुल फॉर्म क्या है ? |
कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है? |
Police हर देश में है और Police शब्द को हर कोई जानता है. इस देश में या पूरी दुनया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो police क्या है यह नही जनता या इस शब्द से परिचित न हो. Police एक अच्छी जॉब है और बौहत सरे लोग Police में जाना भी चाहते है. और अपने देश की सेवा भी करना चाहते है.
IAS की तयारी कैसे शरू करे ? |
अगर आप Police बनना चाहते हैं और तैयारी भी कर रहे है तो आपके पास दसवीं और बारवी शिक्षा होने ज़रूरी है (10th And 12th Marksheet). अगर आप पड़े लिखे है तो आप Police का form apply सकते है. Form के अलावा भी आप को Physical टेस्ट भी देना होता है, जैसे रनिंग (Running) और उस के बाद एक मेडिकल चेकउप (Medical Checkup) भी होता है. और एक रिटेन एग्जाम (Written Exam) जिसे आप को पास करना ज़रूरी है.
इस आर्टिकल के दुवारा आप को समझ आ गया होगा के पुलिस की फुल फॉर्म क्या है. इस की समाज में क्या वैल्यू है.
Comments
Post a Comment