CAT Ke Full Form Kya Hai? (What is the full form of CAT) CAT Exam के बारे में समझने के लिए हमे सबसे पहले इस की फुल फॉर्म को समझ लेते है. CAT की फुल फॉर्म समझने के बाद हमे काफी कुछ समझ में आ जाएगा। CAT Stands For : Common Admission Test CAT का फुल फॉर्म है: कॉमन एडमिशन टेस्ट CAT क्या है? (What is CAT?) CAT - Common Admission Test एक ऑनलाइन कंप्यूटर पर टेस्ट होता है जो बहुत सारे business schools का एक combined test होता है. यह एग्जाम साल में एक बार होता है. CAT Exam IIM Institute के द्वारा कराया जाता है. IIM के द्वारा ही इस की डेट भी Fix की जाती है. CAT Application Mode ऑनलाइन ही होता है. आप को इस के लिए Online ही Apply करना पड़ता है. CAT - Common Admission Test में बहुत सारे student बैठते है और यह एक बहुत high level का एग्जाम होता है. बिना तैयारी इसे clear करना मुश्किल है. CAT एग्जाम में टोटल 100 सवाल आते है. यह 3 भागो में बटा हुआ होता है और यह 300 अंक का होता है. हम यह एग्जाम 180 मिनट्स में यानी 3 घंटे में पूरा करना होता है. इस के साथ साथ इस में negative marking...