Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

.

CAT परीक्षा का क्या उद्श्ये है? CAT की फुल फॉर्म क्या है?

CAT Ke Full Form Kya Hai? (What is the full form of CAT) CAT Exam के बारे में समझने के लिए हमे सबसे पहले इस की फुल फॉर्म को समझ लेते है. CAT की फुल फॉर्म समझने के बाद हमे काफी कुछ समझ में आ जाएगा। CAT Stands For : Common Admission Test CAT का फुल फॉर्म है: कॉमन एडमिशन टेस्ट   CAT क्या है? (What is CAT?) CAT - Common Admission Test एक ऑनलाइन कंप्यूटर पर टेस्ट होता है जो बहुत सारे business schools का एक combined test होता है. यह एग्जाम साल में एक बार होता है. CAT Exam IIM Institute के द्वारा कराया जाता है. IIM के द्वारा ही इस की डेट भी Fix की जाती है. CAT Application Mode ऑनलाइन ही होता है. आप को इस के लिए Online   ही Apply करना पड़ता है. CAT - Common Admission Test में बहुत सारे student बैठते है और यह एक बहुत high level का एग्जाम होता है. बिना तैयारी इसे clear करना मुश्किल है. CAT एग्जाम में टोटल 100 सवाल आते है. यह 3 भागो में बटा हुआ होता है और यह 300 अंक का होता है. हम यह एग्जाम 180 मिनट्स में यानी 3 घंटे में पूरा करना होता है. इस के साथ साथ इस में negative marking...

DNA का फुल फॉर्म क्या है? DNA क्या है?

What is the full form of DNA: दोस्तों इस Article में हम DNA के बारे में जानेगे। आप ने बहुत बार DNA के बारे में सुना होगा। लकिन क्या आप जानते है की DNA Kya Hota Hai? यदि नही तो यहाँ आप को पूरी जानकारी मिलजाएगी।   DNA का फुल फॉर्म Deoxyribonucleic acid है.  DNA क्या है? (What is DNA) DNA - Deoxyribonucleic Acid एक hereditary material होता है. hereditary का मतलब है माता पिता के द्वारा संतान तक पहुँचा हुआ. इस का मतलब यह है की DNA में माता पिता दोनों के गुड़ होते है और DNA की जांच से किसे के भी माता पिता का आसानी से पता लगाया जा सकता है. हमारे शरीर की हर सेल में डीएनए होता है. हर एक सेल का DNA एक दम Same होता है.  ज़ादा तर DNA हमारे शरीर की सेल में ही होते है. लकिन कुछ डीएनए हमे शरीर में mitochondria में भी मिलते है.  mitochondria हमारे सेल का एक Structure होता है जो हमरे खाय हुए खाने से energy बनता है. हमारे शरीर में जो DNA है उस में 3 Billion Bases होते है. DNA आपस में एक चेन की तरह जुड़े होते है. DNA की सब से खास बात यह है की वोह अपना डुप्लीकेट बना लेते है. DNA ...

CPU की फुल फॉर्म क्या है? CPU क्या है?

What is the full form of CPU? दोस्तों आप ने बहुत बार सुना होगा CPU. जादातर लोग कंप्यूटर का इस्तिमाल करते है. और हम बार बार CPU का नाम भी सुनते है. तो आज हम इस Article में जानेगे की CPU Ke Full Form Kya Hai? या  What is the full form of CPU.  CPU Full Form : CPU stands for Central Processing Unit CPU फुल फॉर्म : सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट CPU क्या है? | What is CPU? दोस्तों CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है. सीपीयु जिसे आप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के नाम से भी जानते हैं. कंप्यूटर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है. यह कंप्यूटर के प्रोग्राम को और इंस्ट्रक्शन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करता है. सीपीयू कंप्यूटर का एक भाग है और यह कंप्यूटर के मदरबोर्ड में लगा हुआ होता है. कंप्यूटर की कीमत भी इस बात पर निर्भर करती है के आपका CPU कितनी आधुनिक तकनीक का है. हमारा CPU के दो Component होते है. Arithmetic Logic Unit और Control Unit. यह दोनों CPU के भाग है और CPU के सभी प्रोग्राम को इन्हे के दुवारा ऑपरेट किया जाता है. लकिन इस में सब से ज़ादा important Arithmetic Logic Unit होता है...

अब अपने उद्योग का रजिस्ट्रेशन करे बिलकुल फ्री | Udhyog Aadhaar क्या है

उद्योग आधार क्या हैं? उधोग आधार के लाभ? | Udyog Aadhaar Benefits in Hindi Udyog Aadhar kya hai hindi: सरकार छोटे उद्योगों को आगे बढ़ाना चाहती है इसे लिए सरकार ने एक नई योजना शरू की है. जिसे हम उद्योग आधार की नाम से भी जानते है. हमारे देश में लघु और छोटे उद्योग काफी बड़े पैमाने पर किये जाते है. जिसके लिए सरकार ने इन सभी उद्योगों को रजिस्टर करने के लिए उधोग आधार वेबसाइट शुरू की है. इसमें आप अपने सभी प्रकार के लघु उधोग जैसे Handicraft- हेंडीक्राफ्ट  वस्तुए, किराना स्टोर , साइबर कैफ़े आदि का रजिस्ट्रशन कर सकते है. यह पूरी तरह ऑनलाइन है इसमें आपको बस उधोग आधार के वेबसाइट ( https://udyamregistration.gov.in ) पर जाकर आपको अपनी पूरी जानकारी वहाँ भरनी होती है. उधोग आधार रजिस्ट्रेशन के द्वारा आपको काफी सुविधाए प्राप्त होती है उधोग आधार रजिस्ट्रेशन कर के आप करंट अकाउंट (Aadhaar Udyog Current Account), लोन व काफी सरकारी सहायता प्राप्त कर सकते है. कैसे करे उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन? Aadhaar Udyog का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बहुत आसान है और आप घर बैठे भी Aadhaar Udyog की पेमेंट कर सकते है. Aadhaar Udyog के...

बाल आधार कार्ड बनवाना हुआ आसान, अब नहीं होगी Birth Certificate की ज़रूरत.

Bacchon Ka Aadhar Card Kaise Banwaye? दोस्तों UIDAI समय समय पर अपने नियमो में बदलाव करता रहता है. आज के समय में आधार कार्ड हर सरकारी और गैर सरकारी  योजनाओ के लिए ज़रूरी कर दिया गया है. यदि आपके या आपके परिवार के पास आधार कार्ड नहीं है. तो आप किसी भी योजना का लाभ नहीं ले सकते. सबसे ज़्यादा परेशानी तब आती है जब आप अपने बच्चो का आधार कार्ड बनवाने जाते है. तो उनका कोई डॉक्युमनेट आपके पास नहीं होता. जिसकी वजह से नवजात शिशु का आधार कार्ड बनने में बहुत मुश्किल होती है. बाल आधार बनवाने के लिए uidia की वेबसाइट पर जाकर आप Online या Offline अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है. जिस दिन आपका अपॉइंटमेंट होगा आपको उसकी दिन अपने डाक्यूमेंट्स के साथ आधार केंद्र जाकर अपने शिशु का बाल आधार कार्ड बनवा लेना है. कैसे बनेगा बाल आधार कार्ड? पहले यदि आपको अपने शिशु का आधार कार्ड बनवाना होता था. तो इसके लिए आपको उस बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट लगाना होता था. बिना बर्थ सर्टिफिकेट के आप अपने बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवा सकते थे. लेकिन अब हाल ही में uidai की तरफ से एक बड़ा एलान हुआ है. इसमें यदि आपके पास अपने नवजात शिशु का बर...

NEFT क्या है और कैसे काम करता है? (NEFT Full Form)

NEFT की फुल फॉर्म क्या है? (What Is The Full Form Of NEFT?) NEFT Kya Hai. यह समझने से पहले हम इसकी फुल फॉर्म समझ लेते है ताकि हम आसानी से NEFT समझ सके.  NEFT Full Form - National Electronic Funds Transfer NEFT फुल फ्रॉम हिंदी में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर -  इस का मतलब यह हुआ की देश के अंदर जो ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर होता है उसे NEFT कहते है. NEFT क्या है? (What is NEFT) आज ज़्यादा तर लोग नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है और अपना पैसा एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में भेजते है. यह सारा काम नेट बैंकिंग से आसानी से हो  जाता है. जब हम नेट बैंकिग से पैसा ट्रांसफर करते है तो  विकल्प दिखाई देते है. उस में से एक NEFT - National Electronic Funds Transfer भी होता है. जिसकी सहायता से हम फण्ड ट्रांसफर करते है. आप सुबह 8 बजे से ले कर शाम 7 बजे तक NEFT दुवारा फण्ड ट्रांसफर कर सकते है. जब भी हम  NEFT - National Electronic Funds Transfer करते है तो कुछ ही समय में हमारा पैसा दूसरे बैंक खाते में पहुँच जाता है. NEFT - National Electronic Funds Transfer में आपको कुछ Charge...

कोरियर बिज़नेस कैसे करे? (How To Start Courier Business In India)

Courier Business Startup: दोस्तों आजकल के समय में हर व्यक्ति अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहता है. जिसमे ज़्यादातर लोग कम पैसे लगाकर अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है. काम पूंजी और बड़े मुनाफा कमाने वाला एक बिज़नेस आईडिया हम आप को बताने जा रहे है. वैसे तो आप ने इंटरनेट और  यूट्यूब पर बहुत सरे बिज़नेस आइडियाज देखे होंगे लकिन हम आप को इन में से सब से ज़ादा चलने वाला और आसान business Idea बताने जा रहे है. . इन में से वो सब से अच्छा बिज़नेस है कोरियर का बिज़नेस.  कोरियर बिज़नेस की डिमांड कितनी है? (Courier Business Demand) दोस्तों Courier Business की  डिमांड का पता आप इस बात से लगा सकते है की आज कल हर शहर में और गावों में भी ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ती जा रही है. हम ऑनलाइन जो भी आर्डर करते है वो हमे Courier से ही पहुंचाया जाता है. आजकल लोग ज़्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करते है. या फिर अपने प्रोडक्ट तैयार करके उसे कोरियर के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते है. बहुत से घरो में भी छोटे छोटे Products बना कर उन्हें कोरियर द्वारा भेजा जा रहा है. Courier Business की बढ़ती हुई डिमांड को देख कर आ...

(E-Rupi) भारत में आई इ-रूपी? India की नयी डिजिटल करेंसी E-Rupi?

इ-रुपी या इ-रुपया क्या है? (What Is E-Rupi In India) दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत सरकार ने एन पी सी आई (NPCI) द्वारा भारत में अपनी डिजिटल करेंसी (e-rupi) की शुरुवात कर दी है. यह करेंसी पूरी तरह डिजिटल होगी, इसमें आपको सभी सुविधाए कॅश लेस दी जाती है. जिसका प्रयोग आप बिना कॅश के कर सकते है. इसमें आपको अपने पास कॅश रखने की ज़रूरत नहीं होती. इस डिजिटल करेंसी या इ रूपी (e-rupi) में आप बार कोड या एक एस ऍम एस (SMS) के द्वारा ही अपने पेमेंट कर सकते है. इसकी ख़ास बात यह है की इसमें आपको किसी भी बैंक खाते या इंटरनेट बैंकिंग या किसी भी तरह के डेबिट या क्रेडिट कार्ड की कोई आवश्यकता नहीं है| डिजिटल करेंसी ( E-Rupi) के उद्देश्य क्या है? कैसे मिलेगा लाभ ? E-Rupi - इ रुपया एक ऐसी डिजिटल करेंसी है जो पूरी तरह सुरक्षित है. इसमें आपके पास पैसे न होने पर भी आप इसका उपयोग कर सकते है. यह करेंसी आपको इलेक्ट्रॉनिक वाउचर के रूप में भी प्रदान की जाती है. भारत सरकार का मानना है की इसके उपयोग से देश में भ्रष्ट्रचार ख़त्म करने में काफी मदद मिलेगी. क्युकी इस करेंसी का उपयोग केवल वही व्यक्ति कर सकता है ज...

अकाउंट पेयी चैक क्या होता है? (Account Payee Cheque Kya Hota Hai)

What Is Account Payee Cheque? दोस्तों आप ने बहुत बार अकाउंट पेयी चैक का नाम सुना होगा. लकिन क्या आप जानते है की अकाउंट पेयी चैक क्या होता है? (What Is An Account Payee Check?) कई बार आपको पेमेंट लेने जाते है तो आपको अकाउंट पेयी चैक मिलता है. बहुत से लोगो को यह समझ नही आता की अकाउंट पेयी चैक क्या होता है. जब आप को कोई कंपनी या कोई व्यक्ति अकाउंट पेयी चैक देता है तो इस का मतलब यह है की आपको वोह पेमेंट सिर्फ बैंक अकाउंट में ही मिलेगी. अगर वोह चैक Account Payee Check नही है तो आप उसे सीधे बैंक जा कर भी भुना सकते है. बस आप को अपना एक ID प्रोफ ले कर जाना होगा. और आप आसानी से पेमेंट निकल सकते है. लकिन जो चैक अकाउंट पेयी चैक होता है उस के लिए आप को एक फॉर्म भी भरना पड़ सकता है. या आप अपने इनफार्मेशन उस Account Payee Check के पीछे भी लिख सकते है. Account Payee Check के पीछे क्या लिखते है? अकाउंट पेयी चैक के पीछे आप अपने अकाउंट नंबर, अपना पूरा नाम और अपना फ़ोन नंबर लिख सकते है. और इस के बाद अपने Signature कर दे. आप जो भी बैंक अकाउंट नंबर इस चैक के पीछे लिखे गे आप को पैसा उसे बैंक अकाउंट में मिलेगा...

MICR Code क्या है? | MICR की फुल फॉर्म क्या है?

What is MICR? क्या आप जानते है की MICR Code क्या है? यदि नही तो हम इस Article में आपको MICR कोड की पूरी जानकारी देंगे. MICR कोड के बारे में जानने से पहले इस के फुल फॉर्म समझते है. MICR कोड फुल फॉर्म (Full Form Of MICR) MICR Stands For: Magnetic Ink Character Recognition MICR In Hindi: मैग्नेटिक इंक करैक्टर रेकोंगनायजशन MICR Kya Hai? MICR Code की फुल फॉर्म जानने की बाद आप को काफी कुछ समझ आ गया होगा. चलए अब विस्तार से शरू करते है. बैंकिंग ट्रांसक्शन जैसे  NEFT और RTGS में इसका इस्तिमाल होता है. MICR कोड बैंक के लिए एक बहुत ज़रूरी कोड होता है. और यह हमारे ऑनलाइन मनी ट्रांसफर या banking Activities में बहुत काम आती है. MICR कोड यानी Magnetic Ink Character रिकग्निशन, एक मेग्नेटिक कोड होता है. यह नौ (Nine) डिजिट का एक कोड होता है. इस को Magnetic Ink Character Recognition (MICR) इस लिए भी कहा जाता है क्यों की यह एक Magnetic इंक दुवारा प्रिंट होता है. जिस से एक एलेक्टरनीक सिस्टम इसे आसानी से समझ लेता है.  Magnetic Ink Character Recognition (MICR) आप को अपने चैक बुक के चैक पर नीचे की तरफ...

IFSC Code क्या है? (What is IFSC Code)

IFSC Code Kya Hai? हम सब ने बहुत बार IFSC का नाम सुना ही होगा। तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते की What is IFSC Code in Hindi, तो आपको इस Article को पूरा पढ़ना जरूरी है. इस IFSC Hindi Article के माध्यम से हम आप को IFSC के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस Article के माध्यम से आप जानेगे की: IFSC की फुल फॉर्म क्या है? (What is the full form of IFSC?) IFSC  क्या है? (What is IFSC) IFSC के फायदे? (Benefit of IFSC) IFSC कैसे प्राप्त कर सकते है? (How to get IFSC Online) IFSC की फुल फॉर्म क्या है? (What is the full form of IFSC?) IFSC Stands for “Indian Finance System Code IFSC ke Full Form In Hindi: इंडियन फाइनेंस सिस्टम कोड या आप इसे हिंदी में इस तरह भी बोल सकते है: भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता. IFSC  क्या है? (What is IFSC) IFSC की फुल फॉर्म समझने के बाद आप को काफी कुछ समझ में आ गया होगा. आप हम IFSC क्या है (What Is IFSC) इसे डिटेल में समझते है. IFSC को हम Indian Finance System Code के नाम से  जानते है. अधिकतर लोगो को इस की फुल फॉर्म नही पता होते। यह एक बैंक कोड होता है. जो हर ब्...