IBAN Number kya hota hai?
दोस्तों अपने IBAN Number के बारे में बहुत बार सुना होगा। लकिन क्या आप जानते है की IBAN Number क्या होता है? | What Is IBAN Number? इस Article में हम आप को पूरी जानकारी देंगे। IBAN Number समझने से पहले IBAN Number ke full form को समझना ज़रूरी है.
(IBAN Ke Jankari Hindi Me)
IBAN Number की फुल फॉर्म क्या है? | IBAN Full Form
IBAN Stands For : International Bank Account Number
IBAN Number की फुल फॉर्म है : इंटरनेशनल बैंक अकाउंट नंबर
IBAN Number की फुल फॉर्म समझने के बाद आप को काफी हद तक समझ आ गया होगा की IBAN Number का मतलब क्या है.(Meaning of IBAN Number) लकिन हम इसे विस्तार में समझते है.

IBAN Number क्या है?
IBAN Number : International Bank Account Number होता है. जब भी हमे कोई पेमेंट करनी होती है या कोई पेमेंट रिसीव करनी होती है. तो हमे IBAN Number की आवशकता पड़ती है. जबकि अगर भारत के अंदर पेर्मेंट रिसीव करने है तो WSIFT कोड भी काम कर जाता है. लकिन अंतर्राष्ट्र्ये पेमेंट के लिए हमे IBAN Number की ही आवशकता पड़ती है. विदेशों में ज्यादा तर देश में IBAN Number की आवश्यकता पड़ती है. या हम यह भी बोल सकते है की IBAN Number एक internationally accepted system है. जिस के दुवारा हम पैसे का लेन देन कर सकते है. अब तक 71 से ज़ादा देश IBAN Number System को अपना चुके है. जबकि कुछ देश अभी भी SWIFT Code, IFSC Code और Routing Number को ही इस्तिमाल कर रहे है.
IBAN Number System के विशेषताए? | Benifit Of IBAN Number System
- IBAN Number System पांच डिजिट से 34 डिजिट तक का हो सकता है.
- IBAN Number Alphanumeric होता है.
- IBAN Number में बहुत सरी इनफार्मेशन होती है. जैसे जिस देश में IBAN Number का इस्तिमाल हो रहा है. वहा का country code, बैंक कोड और customer account नंबर.
- Country Code दो डिजिट का होता है. जो एक दम शरू में रहता है.
- इस के बाद Check Number होता है और उस की बाद Bank details होती है. जो बैंक और कस्टमर दोनों के अकाउंट की डिटेल्स दर्शाता है.
IBAN Number कैसे ढूंढे?
अगर आप अपना IBAN Number पता करना चाहते है तो आप अपने बैंक से अपना IBAN Number पूंछ सकते है या फिर आप IBAN Number को Online IBAN Calculator से भी निकल सकते है. इस के लिए आप के पास आप के बैंक का नाम और अकाउंट नंबर होना ज़रूरी है. ज़ादा तर बैंक अपनी ही बैंक की वेबसाइट पर IBAN Number Generator भी रखते है. ताकि आप को ज़रुरत पड़ने पर आप अपना IBAN Number आसानी से निकल सके. आप किसे भी बैंक के वेबसाइट पर जाकर बैंक अकाउंट नंबर डाल कर IBAN नंबर निकल सकते है या IBAN Number vefity कर सकती है.
IBAN Number से संबंधित कुछ जरूरी प्रश्न और उनके जवाब।
IBAN Number कैसे ढूंढे?
IBAN Number ढूंढे के लिए आप को बैंक के वेबसाइट पर जाना होगा। वहा जाकर आप को IBAN Number Generator मिलेगा. आपको IBAN Number Generator पर क्लिक करके वह अपना account number डालना होगा। और आपका IBAN Number आपको मिल जायेगा।
क्या IBAN Number और SWIFT कोड एक ही होते है? | Is IBAN number the same as SWIFT?
जी नही. IBAN Number और SWIFT कोड दोनों अलग अलग होते है.
IBAN Stands For International Bank Account Number
SWIFT Code Stands For Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunications
IBAN Number में कितने डिजिट होते है? | Digits is an IBAN number?
IBAN Number में काम से काम 5 और ज़ादा से ज़ादा 34 Digit होते है.
क्या IBAN Number किसी को भी दे सकते है? क्या ये सुरक्षित है?
IBAN Number एक दम सुरक्षित है. अगर किसी के पास आपका IBAN Number है तो वो उस से कोई भी गलत काम नही कर सकता।आपके IBAN Number से आपके बैंक के जानकारी नही मिल कसती.
जो देश IBAN Number का इस्तेमाल नहीं करते उनके बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करे.
जो देश IBAN Number का इस्तिमाल नही करते वह हमे SWIFT Code की ज़रुरत पड़ती है. इस के सहायता से भी हम आसानी से पैसा ट्रांसफर सकते है.
क्या हम सिर्फ IBAN Number की सहायता से पैसा ट्रांसफर कर सकते है? | Can we transfer money with only by IBAN?
IBAN Number में हमारे बैंक अकाउंट की सारी जानकारी होती है. सिर्फ IBAN Number की सहायता से भी हम पैसा ट्रांसफर कर सकते है.
क्या हम भारत में IBAN Number निकल सकते है? Can
आप अपने बैंक अकाउंट में online login कर के अपना IBAN Number निकल सकते है. या आप Online Login करने के बाद बैंक को अपने IBAN Number कीजानकारी के लिए massage भी कर सकते है. जबकि भारत की बैंक IBAN Number का इस्तेमाल नहीं करते है. लकिन कुछ बैंको में यह सुविधा उपलब्ध है. इस के अलावा आप SWIFT Code या IFSC Code का इस्तिमाल भी कर सकते है.
क्या IBAN Number के द्वारा हम किसी भी देश से पैसा माँगा सकते है.
IBAN Number International Bank Account Number होता है. जिस के दुवारा आप कही से भी पैसा माँगा सकते है. बस आप के दुवारा दिया गया IBAN Number सही होने चाहिए।
In short, IBAN stands for International Bank Account Number. IBAN Number can be used when making or receiving international payments all over the world. It’s an international payment system code. The IBAN is a unique identification code that consists of a country code, two check digits, and a bank account number. It is typically used for cross-border payments between banks in different countries. The IBAN is required for all international wire transfers, and it is also used for other types of international financial transactions, such as direct deposits and automatic payments.
सौर ऊर्जा क्या है? | Solar Energy क्या है? | What Is Solar Energy?
CT Scan क्या होता है? | CT Scan के फायदे और नुकसान
Mutual Fund की पूरी जानकारी | म्युचुअल फंड क्या है?
Topic Covered: how to find iban number | IBAN Number kya hota hai | iban number india | iban number example | what is my iban number | iban example | iban number checker | iban number india | how to find iban number | nigeria iban number | iban number generator | iban number india | how to find iban number | what is my iban number | IBAN Kya hai hind me | IBAN Kaise generate kre
Comments
Post a Comment