Courier Business Startup:
दोस्तों आजकल के समय में हर व्यक्ति अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहता है. जिसमे ज़्यादातर लोग कम पैसे लगाकर अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है. काम पूंजी और बड़े मुनाफा कमाने वाला एक बिज़नेस आईडिया हम आप को बताने जा रहे है. वैसे तो आप ने इंटरनेट और यूट्यूब पर बहुत सरे बिज़नेस आइडियाज देखे होंगे लकिन हम आप को इन में से सब से ज़ादा चलने वाला और आसान business Idea बताने जा रहे है. . इन में से वो सब से अच्छा बिज़नेस है कोरियर का बिज़नेस.

कोरियर बिज़नेस की डिमांड कितनी है? (Courier Business Demand)
दोस्तों Courier Business की डिमांड का पता आप इस बात से लगा सकते है की आज कल हर शहर में और गावों में भी ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ती जा रही है. हम ऑनलाइन जो भी आर्डर करते है वो हमे Courier से ही पहुंचाया जाता है. आजकल लोग ज़्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करते है. या फिर अपने प्रोडक्ट तैयार करके उसे कोरियर के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते है. बहुत से घरो में भी छोटे छोटे Products बना कर उन्हें कोरियर द्वारा भेजा जा रहा है. Courier Business की बढ़ती हुई डिमांड को देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते है की यह Courier Business आप के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है.
Courier Business की शरुआत कैसे करे? (How to start Courier Business)
इस बिज़नेस में आप किसी भी कोरियर कंपनी की franchise लेकर यह काम शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको एक ऑफिस जो की एक अच्छी लोकेशन पर हो. वहाँ से आप अपने काम की शुरुवात बहुत आसानी से कर सकते है. कोरियर बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास एक शॉप, एक लैपटॉप और एक प्रिंटर होना चाहिए. उसके बाद आप किसी भी कोरियर कंपनी से बात करके उसके साथ जुड़ कर कोरियर का कार्य शुरू कर सकते है.
Courier Business शरू करने में कितना ख़र्चा आता है? (Investment To Start Courier Business)
अगर पूँजी की बात की जाये तो आपको पचास हज़ार से भी यह काम शुरू कर सकते है. जो की कंपनी की Security Money के तोर पर आपको जमा करनी होती है. वैसे तो हर कम्पनी की अपनी अलग Security Deposit नियम होते है. जिसके अनुसार आपको सिक्योरिटी डिपोसिट करनी होती है. Courier Business शुरू करने से पहले आपको अपने ऑफिस को थोड़ा decorate करना होगा। इस के लिए आप को कुछ खर्च आ सकता है. उस के बाद आप को जो भी कॉस्ट आएगी वो हम नीची कैलकुलेशन करते है.
Laptop Cost: 35000
Printer Cost: 5000
Security Deposit: 25000
सब मिला कर आप को लगभग 70 हज़ार के आसपास खर्च करना होगा जिस में से आप को security Money तो बाद में वापिस भी मिल जाएगी। कुल मिलाकर बहुत काम पैसे से आप यह काम शरू कर सकते है.
कोरियर बिज़नेस के लाभ और नुकसान? (Benefit & Losses Of Courier Business)
कोरियर बिज़नेस में आपको 20% से 40% तक का मार्जिन मिल जाता है. लेकिन अगर आपको अपना बिज़नेस बढ़ाना है. तो इसमें आपको आर्डर लेने के लिए मार्केटिंग करनी होती है. आप जितने ज़्यादा आर्डर बुक करेंगे उतना ही आपको लाभ होगा. आपको सिरफ़् आर्डर बुक करके अपने कोरियर कंपनी के ऑफिस पहुंचना होता है. बाकि सारा काम ट्रांसपोर्ट के द्वारा कम्पनी करती है.
अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए अपने ग्राहक को सही समय पर आर्डर बुक करके उसे डिलीवर करवाना होता है. जिससे वो ग्राहक आपसे संतुष्ट होकर आपके पास बार बार आर्डर बुक करने आए. कोरियर बिज़नेस में ज़्यदातर कंपनी द्वारा कोई मार्जिन नहीं दिया जाता है. आपको पार्सल के वज़न या साइज के अनुसार उस पर लगने वाला भाड़ा व अपना प्रॉफिट जोड़ कर ग्राहक से राशि प्राप्त करनी होती है. इसमें लगने वाला भाड़ा डिस्टेंस और पैकेट के साइज या वज़न द्वारा तय किया जाता है.
इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको अपने आस पास के इलाके कही पर किसी भी कोरियर ऑफिस मे कुछ समय काम करके थोड़ा अनुभव प्राप्त कर लेना चाहिए. जिससे आपको इस बिज़नेस को चलने में आसानी होगी.
Courier Business का सबसे बड़ा नुकसान यह है की इस में आपको क्रेडिट पर काम करना होगा, मतलब यह है को आप अगर ज़ादा माल उठाते है तो आप को वोह माल उधर में भेजना पड़ेगा। और आपको उस की पेमेंट 30 दिन या 45 दिनों में मिलेगी। लकिन आप कंपनी के साथ उधर नही कर सकते। आपने अगर 1 लाख का कोरियर किया है तो भी आप को कंपनी को जल्द से जल्द पेमेंट करनी होती है. नही तो कंपनी आप पर एक्स्ट्रा चार्जेज भी लगा सकती है. और पेनलिटी भी लगा सकती है और साथ साथ आप के कोरियर को रोक भी सकती है.
बाकि Courier Business शरू करने में कोई परेशानी नहीं है. Courier Business एक बहुत अच्छा और मुनाफे वाला बिज़नेस है.
दोस्तों कमेंट में ज़रूर लिखे की Courier Business Idea आपको कैसा लगा.
Comments
Post a Comment