Shiba Inu Coin In Hindi :
आज कल हर कोई Cryptocurrency के बारे में जानना चाहता है. जब से बिटकॉइन ने लोगो को करोड़ पति बनाया है तब से ही लोग Cryptocurrency के बारे में जाना चाहते है. और इस से पैसा भी कामना चाहते है. Cryptocurrency Market में वैसे तो बहुत सारे Coin है. लकिन आज कल कुछ कॉइन बोहत ज़ादा चर्चा में है. जैसे "Shiba Inu Coin". इस Article के माध्यम से हम आप को "Shiba Inu Coin Kya Hai" और Shiba Inu Coin के बारे में बहुत सारि जानकारी देंगे. Shiba Inu Coin या शीबा टोकिन या शीबा कॉइन हम इस को कई नामो से जानते है.
इस Article में हम सीखे गे की:
1 - Shiba Inu Coin क्या है ?
2 - Shiba Inu Coin कैसे खरीदें (Shiba Inu Coin Wallet)
3 - Shiba Inu Coin खरीदने से पहले किन बातो का ध्यान रखे?
4 - क्या Shiba Inu कॉइन खरीदना सही है. (Future Of Shiba Inu Coin)

Shiba Inu Coin In Hindi (What is Shiba Inu Coin)
Shiba Inu Coin को अगस्त 2020 में "रयोशी" नाम के एक व्यक्ति ने बनाया था. जब Shiba Inu Coin मार्किट में आया तब इस के मार्किट वैल्यू या मार्किट पूंजीकरण $6 बिलियन थी. Shiba Inu Coin की अगर कीमत की बात करी जय तो यह बहुत सस्ता कॉइन है. आप इंडिया के 1 रुपए में 1785 शीबा इनु कॉइन खरीद सकते है. लकिन एक्सपर्ट के हिसाब से यह कॉइन मार्किट में तहलका मचा सकता है. इस के साथ साथ Dogecoin भी बहुत चर्चा में है. Dogecoin भी पहले बहुत सस्ता था. लकिन अब इस से लोगो ने बहुत पैसा बना लिया है.
लकिन दोस्तों शीबा इनु एक मीम कॉइन है. शायद आप जानते ही होंगे क्रिप्टो मार्किट में दो तरह के कॉइन है. एक वो कॉइन जिन का कहीं न कहीं कोई इस्तिमाल होता है और एक वो कॉइन जिस का कोई इस्तिमाल नही है. बस वह मार्केट में ट्रेड कर के मुनाफा कमाने के लिए है. लकिन अगर मीम कॉइन ज़ादा प्रसिद्ध हो जाते है तो उन का भे इस्तिमाल पेर्मेंट के रूप में किया जा सकता है. और दोस्तों याद रखे किसे भी मीम कॉइन में सिर्फ इतना पैसा लागै के अगर उस के वैल्यू जीरो भी हो जय तो आप पर कोई असर नही पड़े. इसे लिए क्रिप्टो मार्किट में बहुत जादा पैसा ना लगये.
Shiba Inu Coin कैसे खरीदें | Shiba Inu Coin किस वॉलेट से ख़रीदे?
How To Buy Shiba Inu Coin.
अगर आप cryptocurrency मार्किट में जाना चाहते है और यह भी जानना चाहते है के cryptocurrency कैसे ख़रीदे या "Shiba Inu Coin kaise kharide" तो इस के लिए आप बहुत सारी मोबाइल app का इस्तिमाल कर सकते है. हम यहाँ आप को दो ऐसे मोबाइल ऐप्प के बारे में बातये गे. वॉलेट में खुद इस्तिमाल करता हु. How to buy and sell cryptocurrency?
1 – WazirX Wallet Mobile App (Buy Cryptocurrency By WazirX)
2 – CoinSwitch Mobile App
1 – WazirX एक मोबाइल एप्लीकेशन है. WazirX is a mobile app. WazirX के फाउंडर Nischal Shetty है. WazirX March 2018 में शरू हुई. और इस का Headquarters Mumbai में स्थित है. इस समय भारत में WazirX सब से सुरक्षित cryptocurrency प्लेटफार्म है. WazirX is the safest and trustworthy cryptocurrency exchange app in India now a days. WazirX पर आप 100 से ज़ादा कॉइन खरीद और बेच सकते है. जैसे बिटकॉइन, लीटकॉइन, डॉगी कॉइन, शीबा इनु, टेथर और भी बहुत सरे कॉइन है जो आप यहाँ से खरीद सकते है.
2 – CoinSwitch भी एक मोबाइल आप है. और आप यहाँ से भी बहुत सरे कॉइन आसानी से खरीद और बेच सकते है. यह दोनों मोबाइलऐप्प सुरक्षित है. मार्किट में और भी बोहत सारी मोबाइल ऐप्प है जैसे BINANCE, Uniswap आदि. आप उन्हें भी इस्तिमाल कर सकते है. लकिन जो भी इस्तिमाल करे पहले अपने रिसर्च कर ले.
लकिन कोई भी investment करने से पहले कुछ बातो का बहुत ध्यान रखे:
1 - Cryptocurrency हो या शेयर मार्किट में investment दोनों बहुत रिस्की Rriskey है. आप समझ कर इन्वेस्टमेंट करे.
2 - अपना पूरा पैसा कभी भी मार्किट में ना लगाए। अगर आप 1 लाख रुपए मार्किट में लगाना चाहते है तो पहले मार्किट में १०% हे लगाए। फिर धीरी धीरी अपने निवेश को बढ़ाये।
3 - किसी के भी कहने से कोई शेयर या कॉइन ना खरीदे। पहले अपने मार्किट रिसर्च करे फिर अपना पैसा मार्किट में लगाए।
4 - कभी भी लोन ले कर या किसे से पैसा उधर ले कर मार्किट में ना लगाये चाहिए आप कितने बड़े एक्सपर्ट भी क्यों ना हो.
5 - चाहे शेयर मार्किट हो या cryptocurrency मार्किट कोई भी आप को १००% यह नही बता सकता के मार्किट में क्या होने वाला है. इसे लिए किसे पर भरोसा ना करे और अपने research पुरे करे तब ही पैसा लगाए।
6 - Long Term के लिए investment करे आप को ज़ादा फ़ायदा होगा.
क्या Shiba Inu कॉइन खरीदना सही है| Future Of Shiba inu Coin
दोस्तों एक्सपर्ट के हिसाब से तो Shiba Inu coin में investment karna सही है. इस का मुल्य बहुत ऊपर जा सकता है. लकिन यह ज़रूरी भी नही है. लकिन यहाँ एक बात और भी है जैसा के हम ने आप को ऊपर बताया है की 1 इंडियन रूपये से आप 1785 कॉइन ले सकते है तो आप अगर 200 या 500 रूपये इस में लगा भी देते है और long term इस का इन्तिज़ार कर सकते है तो इस में कोई हर्ज भी नही है.
Shiba Inu coin का मालिक कौन है?
शीबा इनु का नाम एक जापानी कुत्ते के नाम पर पड़ा. Shiba Inu कॉइन के founder रयोशी नाम के एक व्यक्ति है.
TAGS: शीबा इनु, शीबा टोकन, Shiba INU Coin In Hindi : SHIBA INU Kya Hai, shiba inu coin price in india, shiba inu coin price in inr, shiba inu crypto price, shiba coin price, shiba inu crypto prediction, shiba inu coin future, where to buy shiba inu crypto, shiba inu coin price prediction
Comments
Post a Comment