शेयर बाजार में कैसे करें निवेश | No Loss Strategy In Share Market..
दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि शेयर मार्केट में आप किस तरह से पैसा लगाए की आप को ज़ादा से ज़ादा मुनाफा हो.
Share Market Me Paisa Kaise Lagaye In Hindi
1 - Split Money: इस का मतलब यह है के अगर आप शेयर मार्किट में 1 लाख रूपये लगाने जा रहे है तो आप को शेयर मार्किट में पूरे के पूरे 1 लाख रुपए नही लगाना है. आप अपने पैसे तो दस या पांच हिसो में बाट दे. पहले आप 10 हज़ार के शेयर खरीदे। फिर उस के बाद जब उन्ही 10 हज़ार से ट्रेडिंग करना सीखे। जब आप को लगे की आप सिख गए है और किसे एक शेयर की आप को पूरी जानकारी हो गई है तभी उस में ज़ादा पैसा लगाए। कभी भी एक दम सारा पैसा किसे एक शेयर में न लगाए।
2 - Analysis And Research: किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आप को कंपनी के बारे में जानना ज़रूरी है. आप को पता होना चाहिए की जिस कंपनी के आप शेयर खरीदने जा रहे है वो कंपनी क्या काम करती है. वो जो भी प्रोडक्ट बनती है उस की कितने डिमांड है. जैसे Reliance के बारे में हम सब जानते है. समझते है के हमे एक कंपनी के बारे में क्या क्या जानना ज़रूरी है. सब से पहले वो कंपनी क्या product बनती है, किस sector की कंपनी है. उस कंपनी की Market Cap कितनी है. पिछले पांच पांच सालो में कितना ग्रोथ किया। कंपनी का Profit & Loss हर साल कितना रहा. और क्या लोग इस शेयर में ज़ादा ट्रेड कर रहे है।
3 - Long Term: अगर आप शेयर मार्किट में अच्छा पैसा बनाना चाहते है तो आप को long term investment करना होगा। हमारे सामने बहुत सरे ऐसे बड़े लोगो के उद्धरण है जो शेयर मार्किट में पैसा लगा कर 15 से 20 साल में करोड़ो के मालिक बन गए. और हर एक बड़ा शेयर मार्किट एक्सपर्ट आप को यही राय देगा। इसे लिए Long Term इन्वेस्टमेंट करना सीखे। मान ली जिए अगर आप एक प्रॉपर्टी खरीदते है तो आप यह सोच कर ही खरीदते है के इस में जो भी profit होगा उस में 2 से 4 साल लगेंगे। बस आप यह समझ ली की शेयर मार्किट भी ऐसे ही है. लकिन सब से ज़रूरी बात यह है की आप को पैसा किस कंपनी में लगाना है यह आप को रिसर्च कर के ही पता चलेगा या फिर आप को किसे बड़े expert की राय से invest करना होगा।
4 - Different Sector Portfolio: सब से पहले यह समझना ज़रूरी है की Portfolio Kya Hota Hai? What Is The Meaning Of Portfolio? Portfolio एक उद्धरण ले कर समझते है. जैसे आप की एक दुकान है और उस दुकान में आप के पास कोई भी पांच तरह के items है. यह पांचो items मिल कर एक portfolio बनाते है. मन ली जिए की आप ने 5 अलग अलग कंपनी के शेयर खरीदे तो यह आप का Portfolio हुआ. अगर आप शेयर मार्किट में अच्छा मुनाफा कामना चाहते है तो आप अलग अलग कंपनी में और अलग अलग बिज़नेस वाले कंपनी में अपना पैसा लगा. उद्धरण के लिए मान ली जिए की आपने 5 अलग अलग कंपनी के शेयर खरीदे। IT Company Shares, Automobile Company Share, Cement Company Shares and Power Sectors Shares जब आप 5 अलग अलग सेक्टर के शेयर ले लेते है तो आप को रोज़ किसे न किसे सेक्टर में फ़ायदा मिलेगा। और आप के नुकसान के chances बहुत काम हो जाएगे। इसे लिए अपने portfolie में अगल अलग कोम्पन्यो के शेयर ज़रूर रखे
5 - Choose Mid Cap And Large Cap Companies: ज्यादा छोटी कंपनी में निवेश ना करें। जो कंपनी मीडियम साइज की है मतलब जिस कंपनी की मार्किट वैल्यू अच्छी है. या फिर बहुत बड़ी कंपनी में निवेश करें। जिनका मार्केट वैल्यू बहुत ज्यादा है। जैसे रिलायंस, आईआरसीटीसी, एमआरएफ, टाटा मोटर्स, एयरटेल आदि. इस तरह की बड़ी कंपनी में निवेश करना फायदेमंद रहता है क्योंकि इन कंपनी का मार्केट वैल्यू बहुत ज्यादा है.और अगर इन कोम्पन्यो पर कोई संकट आ जय तो इन बड़ी कोम्पन्यो पर ज़ादा फरक नही पड़ेगा।
6- Do Not Start Intra Day And Trading: intraday का मतलब होता है आप ने एक शेयर ख़रीदा और आज ही उसे बेच दिया। कभी कभी हमारे पास इतना पैसा नही होता की हम ज़ादा मात्रा खरीद सके. इस के लिए कंपनी हमे मार्जन मनी देती है. जो intraday के लिए ही होती है. आप ने जो भी शेयर आज खरीदा उसे आप को आज ही बेचना पड़ेगा। ज़ादा तर हमे इसे नुकसान में ही बेचना पड़ जाता है. वैसे आप इस शेयर को लम्बे समय के लिए भी रख सकते है लकिन उस के लिए आप के डीमैट अकाउंट में उतना कॅश होना ज़रूरी है. और trading का मतलब होता है की आप ने आज खरीदा और 1 या 2 दिनों बाद जब आप को लगा की यह शेयर मुनाफा दे रहा है और आप ने इसे बेच कर मुनाफा कमा लिए. इस से को मुनाफा तो होगा लकिन अगर आप इसे लम्बे समय के लिए रख लेते तो बहुत ज़ादा मुनाफा हो सकता था. इसे लिए अपने पैसे को सेफ रखे और मार्किट में सब्र बनाये रखे.
7 - Follow Market Expert: आप चाहे तो शेयर खरीदने के लिए किसी बड़े Expert की राय भी ले सकते हैं. शेयर मार्किट के बड़े Expert अच्छी जानकारी रखते है और यह आपको बता सकते है की कौन सा शेयर कब शेयर मार्केट में बहुत तेज बढ़ने वाला है और कौन सा शेयर आप लोग Long तरम के लिए रख सकते हैं. जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सकता है. इसीलिए बड़े एक्सपर्ट के बारे में पहले पूरी जानकारी लेले। और देखे की उनके बताए हुए शेर वाकई में बढ़ रहे हैं या नहीं उसके बाद उनकी राय को आप मान सकते हैं. अगर आप मार्केट में बिल्कुल नए new है तो अपने दिमाग से पैसा बिल्कुल ना लगाएं। किसी ना किसी एक्सपर्ट की सहायता जरूर ले.
8 – Do Not Buy Too Much When Market Is Too High: कभी भी अगर आप मार्केट में शेयर खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले यह देखे की उस कंपनी के शेयर का भाव बहुत ऊपर तो नहीं चल रहा है. मान लीजिए एक शेयर अपनी जीवन कार्य का सबसे ऊपर चल रहा है. मतलब वह उसके ऊपर कभी नहीं गया. तो पहले इसका कारण पता करने की कोशिश करें। हो सकता है उस कंपनी में कोई बहुतअच्छी खबर आई है. जिसकी वजह से वह इतना ऊपर जा रहा है. तब तो आप उसे खरीद सकते हैं. लेकिन अगर कोई खास खबर नहीं है. तो ऐसे शेयर को खरीदने की कोशिश न करें। क्यों की आप को इस में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
9 - Make Average Buy More If You Are In Loss: मान लीजिए आपने कोई शेयर बहुत महंगा खरीद लिया और आपकी शेयर खरीदने के बाद उस कंपनी का शेयर गिर रहा है. मान लीजिए वह शेयर 50% तक गिर चुका है. इस समय भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि आपको अपना सारा का सारा पैसा शेयर मार्केट में नहीं लगाना है. अगर आपने अपना सारा पैसा को शेयर मार्किट में नहीं लगाया है. तो इस समय आप को शेयर को और ज्यादा खरीद सकते हैं. जिससे आप कि वह शेर जिसको आपने बहुत महंगा खरीद लिया है, उनका कीमत काफी नीचे आ सकता है. अगर आप ज्यादा मात्रा में शेयर खरीदेंगे। तो आप बहुत आसानी से अपने नुकसान को कवर बचा सकते हैं. और आपको बिल्कुल भी नुकसान नहीं होगा। लेकिन इसके लिए आपको बहुत संयम रखना है. शेयर मार्किट हमेशा ऊपर नीचे होता है. इसमें कोई संदेह नहीं है. इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस आपको अपना पूरा पैसा मार्केटिंग में नहीं लगाना और हम जो बातें आपको बता रहे हैं इन बातों का ध्यान रखना है. आपको कभी भी नुकसान नहीं होगा।
10 - 52 Week Low And High: इसके साथ-साथ आपको इस बात का भी बहुत ध्यान रखना है कि जब भी आप शेयर खरीदें सब से पहले यह देखने की 52 वीक हाई और 52 वीक लो कीमत क्या है. मान लीजिए एक शेयर की कीमत ₹100 चल रही है. जब आप उसकी डिटेल देखेंगे तो आपको पता लगेगा यह शेयर 52 वीक लो में ₹40 तक गया है और 52 वीक हाई में ₹160 तक गया है. इससे आपको अंदाजा हो जाएगा इस समय यह शेयर की position क्या चल रही है. अगर यह 52 वीक हाई पर है तो थोड़ा इंतजार करें और अगर यह 52 वीक लो पर चल रहा है तो सबसे पहले आप यह देखें कि यह शेयर इतना क्यों गिर रहा है. हो सकता है इसमें कोई बुरी खबर हो या कंपनी में कुछ प्रॉब्लम चल रही है. दोनों हालत में आपको अपनी रिसर्च पूरी करने के बाद ही शेयर को खरीदना है या फिर किसी एक्सपर्ट से राय लेऔर निवेश करें।
SEBI सेबी | सेबी क्या है | SEBI Full Form
शेयर मार्किट क्या है? और इसमें पैसा कैसे लगाए?
Mutual Fund की पूरी जानकारी | म्युचुअल फंड क्या है?
Topic Covered: शेयर मार्किट गाइड पीडीऍफ़ इन हिंदी | शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए | शेयर मार्केट क्या है हिंदी में | शेयर कैसे खरीदते है | शेयर मार्केट को कैसे समझें | शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे | How To Invest In Share Market In Hindi | Share Market Investment Tips | How to Invest in Stock Market | Investing in the Secondary Share Market | Can you get rich by investing in stock? | How to Start Investing in Stocks | Share Market Me Invest Kaise Kre Hindi Me | Share Market Ke Jankari Hindi Me | Stock Market In Hindi |
Comments
Post a Comment