Skip to main content

.

शेयर मार्किट में पैसा कैसे लगाए की ज़ादा से ज़ादा मुनाफा हो? | How To Invest In Share Market?

शेयर बाजार में कैसे करें निवेश | No Loss Strategy In Share Market..

दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि शेयर मार्केट में आप किस तरह से पैसा लगाए की आप को ज़ादा से ज़ादा मुनाफा हो.

Share Market Me Paisa Kaise Lagaye In Hindi

1 - Split Money
2 - Analysis and Research About Company And Market
3 - Long Term Share Investment.
4 - How To Make Best Portfolio.
5 - Invest in Mid Cap And Large Cap Companies.
6 - Do Not Start Intra Day And Trading 
7 - Follow Market Expert
8 - Do Not Buy Too Much When Market Is Too High.
9 - Make Average Buy More If You Are In Loss. Cover Your Loss.
10 - 52 Week Low And High (Check Point)

Share Market Me invest Kaise Kre


1 - Split Money: इस का मतलब यह है के अगर आप शेयर मार्किट में 1 लाख रूपये लगाने जा रहे है तो आप को शेयर मार्किट में पूरे के पूरे 1 लाख रुपए नही लगाना है. आप अपने पैसे तो दस या पांच हिसो में बाट दे. पहले आप 10 हज़ार के शेयर खरीदे। फिर उस के बाद जब उन्ही 10 हज़ार से ट्रेडिंग करना सीखे। जब आप को लगे की आप सिख गए है और किसे एक शेयर की आप को पूरी जानकारी हो गई है तभी उस में ज़ादा पैसा लगाए। कभी भी एक दम सारा पैसा किसे एक शेयर में न लगाए।     

2 - Analysis And Research: किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आप को कंपनी के बारे में जानना ज़रूरी है. आप को पता होना चाहिए की जिस कंपनी के आप शेयर खरीदने जा रहे है वो कंपनी क्या काम करती है. वो जो भी प्रोडक्ट बनती है उस की कितने डिमांड है. जैसे Reliance के बारे में हम सब जानते है. समझते है के हमे एक कंपनी के बारे में क्या क्या जानना ज़रूरी है. सब से पहले वो कंपनी क्या product बनती है, किस sector की कंपनी है. उस कंपनी की Market Cap कितनी है. पिछले पांच पांच सालो में कितना ग्रोथ किया। कंपनी का Profit & Loss हर साल कितना रहा. और क्या लोग इस शेयर में ज़ादा ट्रेड कर रहे है।

3 - Long Term: अगर आप शेयर मार्किट में अच्छा पैसा बनाना चाहते है तो आप को long term investment करना होगा। हमारे सामने बहुत सरे ऐसे बड़े लोगो के उद्धरण है जो शेयर मार्किट में  पैसा लगा कर 15 से 20 साल में करोड़ो के मालिक बन गए. और हर एक बड़ा शेयर मार्किट एक्सपर्ट आप को यही राय देगा। इसे लिए Long Term इन्वेस्टमेंट करना सीखे। मान ली जिए अगर आप एक प्रॉपर्टी खरीदते है तो आप यह सोच कर ही खरीदते है के इस में जो भी profit होगा उस में 2 से 4 साल लगेंगे। बस आप यह समझ ली की शेयर मार्किट भी ऐसे ही है. लकिन सब से  ज़रूरी बात यह है की आप को पैसा किस कंपनी में लगाना है यह आप को रिसर्च कर के ही पता चलेगा या फिर आप को किसे बड़े expert की राय से invest करना होगा।

4 - Different Sector Portfolio: सब से पहले यह समझना ज़रूरी है की Portfolio Kya Hota Hai? What Is The Meaning Of Portfolio? Portfolio एक उद्धरण ले कर समझते है. जैसे आप की एक दुकान है और उस दुकान में आप के पास कोई भी पांच तरह के items है. यह पांचो items मिल कर एक portfolio बनाते है. मन ली जिए की आप ने 5 अलग अलग कंपनी के शेयर खरीदे तो यह आप का Portfolio हुआ. अगर आप शेयर मार्किट में अच्छा मुनाफा कामना चाहते है तो आप अलग अलग कंपनी में और अलग अलग बिज़नेस वाले कंपनी में अपना पैसा लगा. उद्धरण के लिए मान ली जिए की आपने 5 अलग अलग कंपनी के शेयर खरीदे। IT Company Shares, Automobile Company Share, Cement Company Shares and Power Sectors Shares जब आप 5 अलग अलग सेक्टर के शेयर ले लेते है तो आप को रोज़ किसे न किसे सेक्टर में फ़ायदा मिलेगा। और आप के नुकसान के chances बहुत काम हो जाएगे। इसे लिए अपने portfolie में अगल अलग कोम्पन्यो के शेयर ज़रूर रखे  

5 - Choose Mid Cap And Large Cap Companies: ज्यादा छोटी कंपनी में निवेश ना करें। जो कंपनी मीडियम साइज की है मतलब जिस कंपनी की मार्किट वैल्यू अच्छी है. या फिर बहुत बड़ी कंपनी में निवेश करें। जिनका मार्केट वैल्यू बहुत ज्यादा है। जैसे रिलायंस, आईआरसीटीसी, एमआरएफ, टाटा मोटर्स, एयरटेल आदि. इस तरह की बड़ी कंपनी में निवेश करना फायदेमंद रहता है क्योंकि इन कंपनी का मार्केट वैल्यू बहुत ज्यादा है.और अगर इन कोम्पन्यो पर कोई संकट आ जय तो इन बड़ी कोम्पन्यो पर ज़ादा फरक नही पड़ेगा।

6- Do Not Start Intra Day And Trading: intraday का मतलब होता है आप ने एक शेयर ख़रीदा और आज ही उसे बेच दिया। कभी कभी हमारे पास इतना पैसा नही होता की हम ज़ादा मात्रा  खरीद सके. इस के लिए कंपनी हमे मार्जन मनी देती है. जो intraday के लिए ही होती है. आप ने जो भी शेयर आज खरीदा उसे आप को आज ही बेचना पड़ेगा। ज़ादा तर हमे इसे नुकसान में ही बेचना पड़ जाता है. वैसे आप इस शेयर को लम्बे समय के लिए भी रख सकते है लकिन उस के लिए आप के डीमैट अकाउंट में उतना कॅश होना ज़रूरी है. और trading का मतलब होता है की आप ने आज खरीदा और 1 या 2 दिनों बाद जब आप को लगा की यह शेयर मुनाफा दे रहा है और आप ने इसे बेच कर मुनाफा कमा लिए. इस से को मुनाफा तो होगा लकिन अगर आप इसे लम्बे समय के लिए रख लेते तो बहुत ज़ादा मुनाफा हो सकता था. इसे लिए अपने पैसे को सेफ रखे और मार्किट में सब्र बनाये रखे.

7 - Follow Market Expert: आप चाहे तो शेयर खरीदने के लिए किसी बड़े Expert की राय भी ले सकते हैं. शेयर मार्किट के बड़े Expert अच्छी जानकारी रखते है और यह आपको बता  सकते है की कौन सा शेयर कब शेयर मार्केट में बहुत तेज बढ़ने वाला है और कौन सा शेयर आप लोग Long तरम के लिए रख सकते हैं. जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सकता है. इसीलिए बड़े एक्सपर्ट के बारे में पहले पूरी जानकारी लेले। और देखे की उनके बताए हुए शेर वाकई में बढ़ रहे हैं या नहीं उसके बाद उनकी राय को आप मान सकते हैं. अगर आप मार्केट में बिल्कुल नए new है तो अपने दिमाग से पैसा बिल्कुल ना लगाएं। किसी ना किसी एक्सपर्ट की सहायता जरूर ले.

8 – Do Not Buy Too Much When Market Is Too High: कभी भी अगर आप मार्केट में शेयर खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले यह देखे की उस कंपनी के शेयर का भाव बहुत ऊपर तो नहीं चल रहा है. मान लीजिए एक शेयर अपनी जीवन कार्य का सबसे ऊपर चल रहा है. मतलब वह उसके ऊपर कभी नहीं गया. तो पहले इसका कारण पता करने की कोशिश करें। हो सकता है उस कंपनी में कोई बहुतअच्छी खबर आई है. जिसकी वजह से वह इतना ऊपर जा रहा है. तब तो आप उसे खरीद सकते हैं. लेकिन अगर कोई खास खबर नहीं है. तो ऐसे शेयर को खरीदने की कोशिश न करें। क्यों की आप को इस में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

9 - Make Average Buy More If You Are In Loss: मान लीजिए आपने कोई शेयर बहुत महंगा खरीद लिया और आपकी शेयर खरीदने के बाद उस कंपनी का शेयर गिर रहा है. मान लीजिए वह शेयर 50% तक गिर चुका है. इस समय भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि आपको अपना सारा का सारा पैसा शेयर मार्केट में नहीं लगाना है. अगर आपने अपना सारा पैसा को शेयर मार्किट में नहीं लगाया है. तो इस समय आप को शेयर को और ज्यादा खरीद  सकते हैं. जिससे आप कि वह शेर जिसको आपने बहुत महंगा खरीद लिया है, उनका कीमत काफी नीचे आ सकता है. अगर आप ज्यादा मात्रा में शेयर खरीदेंगे। तो आप बहुत आसानी से अपने नुकसान को कवर बचा सकते हैं. और आपको बिल्कुल भी नुकसान नहीं होगा। लेकिन इसके लिए आपको बहुत संयम रखना है. शेयर मार्किट हमेशा ऊपर नीचे होता है. इसमें कोई संदेह नहीं है. इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस आपको अपना पूरा पैसा मार्केटिंग में नहीं लगाना और हम जो बातें आपको बता रहे हैं इन बातों का ध्यान रखना है. आपको कभी भी नुकसान नहीं होगा।

10 - 52 Week Low And High: इसके साथ-साथ आपको इस बात का भी बहुत ध्यान रखना है कि जब भी आप शेयर खरीदें सब से पहले यह देखने की 52 वीक हाई और 52 वीक लो कीमत क्या है. मान लीजिए एक शेयर की कीमत ₹100 चल रही है. जब आप उसकी डिटेल देखेंगे तो आपको पता लगेगा यह शेयर 52 वीक लो में ₹40 तक गया है और 52 वीक हाई में ₹160 तक गया है. इससे आपको अंदाजा हो जाएगा इस समय यह शेयर की position क्या चल रही है. अगर यह 52 वीक हाई पर है तो थोड़ा इंतजार करें और अगर यह 52 वीक लो पर चल रहा है तो सबसे पहले आप यह देखें कि यह शेयर इतना क्यों गिर रहा है. हो सकता है इसमें कोई बुरी खबर हो या कंपनी में कुछ प्रॉब्लम चल रही है. दोनों हालत में आपको अपनी रिसर्च पूरी करने के बाद ही  शेयर को खरीदना है या फिर किसी एक्सपर्ट से राय लेऔर निवेश करें।


SEBI सेबी | सेबी क्या है | SEBI Full Form

शेयर मार्किट क्या है? और इसमें पैसा कैसे लगाए?

Mutual Fund की पूरी जानकारी | म्युचुअल फंड क्या है?



Topic Covered: शेयर मार्किट गाइड पीडीऍफ़ इन हिंदी | शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए शेयर मार्केट क्या है हिंदी में शेयर कैसे खरीदते है शेयर मार्केट को कैसे समझें शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे | How To Invest In Share Market In Hindi | Share Market Investment Tips | How to Invest in Stock Market |  Investing in the Secondary Share Market | Can you get rich by investing in stock? | How to Start Investing in Stocks | Share Market Me Invest Kaise Kre Hindi Me | Share Market Ke Jankari Hindi Me | Stock Market In Hindi | 

How to Start Investing in Stocks


Comments

Popular posts from this blog

English में अपना परिचय कैसे दें. Self-Introduction In Hindi To English.

English में अपना परिचय कैसे दें? Self Introduction In English आज हम आपको बताएंगे कि आपको बहुत ही आसानी से अपना परिचय कैसे देना है. इस Article में हम आपको बताएगें की "अपना परिचय कैसे दें हिंदी में और इंग्लिश में. अगर आप Job ढूंढ रहे है और आप को कही Interview के लिए जाते हो. तो आपसे सबसे पहला प्रश्न यही पूछा जाता है अपने बारे में कुछ बताएं। या अपना परिचय दे. इसे लिए आपका इस article को पूरा समझना ज़रूरी है. इस Article में दिये हुए सब sentence को आप याद कर के भी एक अच्छा interview दे सकते है. इस article को पड़ने के बाद आप को यह क्लियर हो जय गा   की Apna parechye Kaise de (How to introduce yourself )   Self-introduction In Hindi And English. Step By Step Introduction. Step 1..   अपना परिचय देने में सब से पहले आप बोलेगे गुड मॉर्निंग सर या मेडम। जो भी समय हो उस के अनुसार Good Morning Sir or Madam / Good After Noon Sir or Madam / Good Evening Sir or Madam Step 2..  फिर आप उन का शुक्रया अदा करेगे. सब से पहले में आप का आभारी हु की आप ने मुझे यह मौका / अफसर दिया। (इन शब्दों के

Free Bulk Email ID List - 1000 Active Email Data For Free 1 To 200

अगर आप Email Marketing करते है या करना चाहते है, तो आपको लोगो को email करने पड़ते है जिससे आप  की  वेबसाइट की marketing होती है. Email Marketing से हम बौहत अच्छी earning कर सकते है लकिन problem यह है की हमे email id कैसे मिले। free bulk email id list कैसे मिले. Free Email List कहा से Download करे. इस website की सहायता से हम आप को ज़ादा से ज़ादा free email address database देंगे। अगर आप google पर search कर रहे है की email id list kahan se nikale. तो आप को कही और जाने की ज़रूरत नही है. आप इस Email database को कॉपी एंड पेस्ट कर के इस्तिमाल कर सकते है. Aaradhykumar@gmail.com Aarhantkumar@gmail.com Aarishkumar@gmail.com Aaritkumar@gmail.com Aarivkumar@gmail.com Aarjavkumar@gmail.com Aarmankumar@gmail.com Aarnavkumar@gmail.com Aarnikkumar@gmail.com Aarogyakumar@gmail.com Aarpankumar@gmail.com Aarshinkumar@gmail.com Aarshkumar@gmail.com Aarthkumar@gmail.com Aarulkumar@gmail.com Aarunyakumar@gmail.com Aarushkumar@gmail.com Aarvkumar@gmail.com Aaryamankumar@gmail.com Free Email ID For Digital Marke

Free Bulk Email ID List - 1000 Active Email Data For Free 200 To 400

Get Million Email ID For Your Email Marketing. Free email database lists lot of free email database download in PDF.Free email marketing database for your digital marketing. You can get Free e mail database download from our website.  फ्री ईमेल डाटा कहा से निकाले | Free Email Data 1prabhanshu@gmail.com abhinani24@gmail.com abhishekti478@gmail.com aditya.ranjan09@gmail.com adityabose7@gmail.com akhileshbhambhani@gmail.com akrajawat20@gmail.com aksandhu90@gmail.com akshayshahu000@gmail.com aloky836@gmail.com am27491@gmail.com amarjun7@gmail.com amarpritsingh1989@gmail.com amit.harbola11@gmail.com anandrungta27@gmail.com anandsingh3k@gmail.com aneeshbanyal2011@gmail.com anilsasmal15@gmail.com anoop971@gmail.com anuj8315@gmail.com arkindia4@gmail.com arunthakur0g19@gmail.com ashishvedula@gmail.com ashraf.btech406@gmail.com ashu.rock25@gmail.com ashu2712.priya@gmail.com atripathi27@gmail.com atulkarki1991@gmail.com bishnuroy72@gmail.com bpnkesharwani@gmail.com chimanchandra23@gmail.com dalj

AM और PM क्या हैं? AM PM Full Form?

What is the full form of AM and PM? टाइम कैसे देखा जाता है, यह तो सब ही जानते है. लकिन क्या आप जानते है की टाइम को सुबह और शाम के हिसाब से अलग अलग तरह से लिखा जाता है.सुबह या शाम समझने के लिए टाइम को, सुबह के टाइम को AM को और शाम के टाइम को PM से समझा जाता है. जैसे सुबह को पांच बजते है और शाम को भी पांच बजते है. जब हम बात करते है तो हम बोल सकते है की सुबह के पांच बजे है या शाम के पांच बजे है. लकिन जब हम टाइम के बारे में लिखते है तो  इसे  थोड़ा अलग तरह से लिखा जाता है. आज हम इस article में आप को बताएगे की: AM PM क्या है? AM PM Meaning In Hindi.  AM and PM time क्या होता है? AM और PM की फुल फॉर्म क्या है ? 12 Hour Clock. 24 Hour Clock. 24 Hour Clock Chart. AM और PM की फुल फॉर्म क्या है ?  सबसे पहले समझते है की AM और PM की फुल फॉर्म क्या है ? What is the full form of AM And PM. AM full form is - Ante Meridiem - रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक PM full form is - Post Meridiem -   दोपहर 12 बजे के बाद और रात को 12 बजे  तक AM PM क्या है? AM PM Meaning In Hindi.  AM – Ante Meridiem का मतलब होता

SpO2 लेवल क्या है? | SPO2 Level की पूरी जानकारी हिंदी में

SPO2 Level Hindi | क्या है Pulse Oximeter? सब से पहले यह समझते है की Spo2 Kya hai और Spo2 Ke Full Form Kya Hai?  Full Form of SpO2 : Saturation of Peripheral Oxygen Spo2 की फुल फॉर्म है  - सेचुरेशन ऑफ़ प्रिफेरल ऑक्सीजन SPO2 से हमारे खून में कितने ऑक्सीजन है. इस का पता चलता है. इस के साथ साथ आप के Blood में कितना हीमोग्लोबिन ऑक्सीजन के साथ आप के शरीर में है. यह सब पता चल जाता है. इस का पता एक छोटी से मशीन से लगाया जा सकता है और इस के लिए आप अपना ब्लड चेकउप भी करा सकते है।  पहले हमे Spo2 के बारे में ज़ादा नही सुना था। लकिन जब covid19 बीमारी आयी है हमे इस के बारे में काफी जानकारी हासिल हुई है. इस के साथ साथ  Spo2 लेवल का पता होना भी ज़रूरी है इस से हम काफी बीमारयों से बच सकते है।   Human Body Me Oxygen Level Kitna Hona Chahiye? दोस्तों इस कोरोना महामारी के बारे में हम सब जानते ही है और इस समय में आप को कुछ बातो की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है. पुरे देश में डॉक्टर दुवारा दिए गए निर्देशों का आपको पालन करना होगा। ताकि आप और आपके परिवार वाले सब सुरक्षित रहे। और सब नियमो का पालन भी करना है. इस सबके

कंप्यूटर में प्राइमरी और सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस क्या हैं?

What are primary and secondary storage devices in computer? हमारा कंप्यूटर को डाटा इकठा करने के लिए कई अलग-अलग स्टोरेज का उपयोग करना पड़ता है. जैसे प्राथमिक स्टोरेज (Primary Storage) और सेकेंडरी स्टोरेज (Secondary Storage). प्राइमरी स्टोरेज को हम RAM - रैंडम एक्सेस मेमोरी के नाम से जानते है, और सेकेंडरी स्टोरेज, यह सेकेंडरी स्टोरेज कंप्यूटर के अंदर हार्ड ड्राइव को कहा जाता है.  RAM - Random Access Memory RAM  रैंडम एक्सेस मेमोरी में डाटा जब तक रहता है जब तक हमारा कंप्यूटर ON रहता है, जैसे ही कंप्यूटर ऑफ हुआ RAM का सारा डाटा चला जाता है. इसे लिए RAM को Volatile मेमोरी भी कहा जाता है. हार्ड ड्राइव HDD में डाटा एक बार स्टोर हो जय तो वो जब तक हम उसे Delete नही करते वो वही सेफ रहता है. हार्ड डिस्क ड्राइव हमारे कंप्यूटर के हार्डवेयर का ही पार्ट होती है. 95% कंप्यूटर में ये पहले से हे फिट होते है, क्यों के इस क बिना कंप्यूटर में कुछ भी स्टोर नही कर सकते. प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस एक ऐसा संग्रहण यंत्र होता है जिसमें संग्रहित डेटा को कंप्यूटर की मेमोरी में संभाला जाता है। यह मेमोरी फिजि

Outlook में सिग्नेचर कैसे लगाए? (Set Signature In Outlook)

How To Add Signature In Outlook? अगर आप जॉब करते है. तो आप आउटलुक (Outlook) का इस्तिमाल भी करते होंगे। जादातर कंपनी अपने employee को आउटलुक की सुविधा देती है. क्युकी employees को ईमेल करने की बहुत ज़रुरत पड़ती है.  लकिन जब आप कोई new company join करते  हो तो Outlook में हमे अपना सिग्नेचर डालना होता है. Outlook सिग्नेचर में हमारे कुछ information होती है. जैसे हमारा नाम, हमारे designation,  Contact Number आदि. जब हम किसी दूसरे   employee को ईमेल करते है तो हमारे ईमेल के signature से वह हमारे बारे में काफी कुछ समझ जाता है. इसी लिए Outlook में signature ज़रूरी होना चहिये। (What is Outlook Signature?) Outlook Signature Step By Step Procedure: Step 1: अपना आउटलुक खोले (Open your Outlook) Step 2: ऊपर फाइल में जाए (Go to the file) Step 3: ऑप्शन पर क्लिक करे (Click on options) Step 4: आपके सामने नई विन्डो खुल कर आएगी (New window will open) Step 5: मेल पर क्लिक करे  (Click on Mail) Step 6: सिग्नेचर पर क्लिक करे (Click signature) Step 7: नई विन्डो खुल कर आएगी। यहाँ नई पर क्लिक करे  (One new window w

मोबाइल से होने वाले 10 नुकसान | Mobile Side effects

Mobile Phone Top 10 Side Effects (Mobile Zada Istimal Se Hone Wale Das Nuksan)  आज मोबाइल हमारी एक जरूरत बन चुका है. जैसे कि आपने पहले सुना होगा की रोटी कपड़ा और मकान। यह तीन हमारी सब से ज़रूरी चीज़े थी. लेकिन अगर आप चाहें तो उसने मोबाइल का नाम ही दर्ज कर सकते हैं. क्योंकि मोबाइल हमारे जीवन की बहुत बड़ी जरूरत बन चुका है. मोबाइल सिर्फ बात करने के लिए ही नहीं बल्कि इंटरनेट से बहुत सारी सुविधाएं लेने के लिए, टाइम देखने के लिए, अलार्म लगाने के लिए, वीडियो कॉल करने के लिए, वीडियो मैसेज करने के लिए, Chat करने के लिए, Mobile Application इस्तिमाल करने के लिए और इस के अलावा भी बहुत कुछ हम मोबाइल पर कर सकते है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल के इतने सारे फायदे होने के अलावा क्या इसकी कोई नुकसान की है. अगर आपने नहीं सोचा तो आज हम आपको इस आर्टिकल में मोबाइल से होने वाले बहुत सारे नुक़्सानो के बारे में बताएंगे। What are mobile side effects. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने बच्चों को और अपने आपको मोबाइल से होने वाले सभी नुकसान होते बचा सकेंगे 1 - Bacteria From Screen (Dangerous Decease): मोबाइ

IBAN Number क्या होता है? | IBAN Number की फुल फॉर्म क्या है?

IBAN Number kya hota hai? दोस्तों अपने IBAN Number के बारे में बहुत बार सुना होगा। लकिन क्या आप जानते है की IBAN Number क्या होता है? | What Is IBAN Number? इस Article में हम आप को पूरी जानकारी देंगे। IBAN Number समझने से पहले IBAN Number ke full form को समझना ज़रूरी है. (IBAN Ke Jankari Hindi Me) IBAN Number की फुल फॉर्म क्या है? | IBAN Full Form IBAN Stands For : International Bank Account Number IBAN Number की फुल फॉर्म है : इंटरनेशनल बैंक अकाउंट नंबर IBAN Number की फुल फॉर्म समझने के बाद आप को काफी हद तक समझ आ गया होगा की IBAN Number का मतलब क्या है.(Meaning of IBAN Number) लकिन हम इसे विस्तार में समझते है.  IBAN Number क्या है? IBAN Number : International Bank Account Number होता है. जब भी हमे कोई पेमेंट करनी होती है या कोई पेमेंट रिसीव करनी होती है. तो हमे IBAN Number की आवशकता पड़ती है. जबकि अगर भारत के अंदर पेर्मेंट रिसीव करने है तो WSIFT कोड भी काम कर जाता है. लकिन अंतर्राष्ट्र्ये पेमेंट के लिए हमे IBAN Number की ही आवशकता पड़ती है. विदेशों में ज्यादा तर देश में IBAN Number की आ

CAT परीक्षा का क्या उद्श्ये है? CAT की फुल फॉर्म क्या है?

CAT Ke Full Form Kya Hai? (What is the full form of CAT) CAT Exam के बारे में समझने के लिए हमे सबसे पहले इस की फुल फॉर्म को समझ लेते है. CAT की फुल फॉर्म समझने के बाद हमे काफी कुछ समझ में आ जाएगा। CAT Stands For : Common Admission Test CAT का फुल फॉर्म है: कॉमन एडमिशन टेस्ट   CAT क्या है? (What is CAT?) CAT - Common Admission Test एक ऑनलाइन कंप्यूटर पर टेस्ट होता है जो बहुत सारे business schools का एक combined test होता है. यह एग्जाम साल में एक बार होता है. CAT Exam IIM Institute के द्वारा कराया जाता है. IIM के द्वारा ही इस की डेट भी Fix की जाती है. CAT Application Mode ऑनलाइन ही होता है. आप को इस के लिए Online   ही Apply करना पड़ता है. CAT - Common Admission Test में बहुत सारे student बैठते है और यह एक बहुत high level का एग्जाम होता है. बिना तैयारी इसे clear करना मुश्किल है. CAT एग्जाम में टोटल 100 सवाल आते है. यह 3 भागो में बटा हुआ होता है और यह 300 अंक का होता है. हम यह एग्जाम 180 मिनट्स में यानी 3 घंटे में पूरा करना होता है. इस के साथ साथ इस में negative marking भी होती