Bacchon Ka Aadhar Card Kaise Banwaye?
दोस्तों UIDAI समय समय पर अपने नियमो में बदलाव करता रहता है. आज के समय में आधार कार्ड हर सरकारी और गैर सरकारी योजनाओ के लिए ज़रूरी कर दिया गया है. यदि आपके या आपके परिवार के पास आधार कार्ड नहीं है. तो आप किसी भी योजना का लाभ नहीं ले सकते. सबसे ज़्यादा परेशानी तब आती है जब आप अपने बच्चो का आधार कार्ड बनवाने जाते है. तो उनका कोई डॉक्युमनेट आपके पास नहीं होता. जिसकी वजह से नवजात शिशु का आधार कार्ड बनने में बहुत मुश्किल होती है. बाल आधार बनवाने के लिए uidia की वेबसाइट पर जाकर आप Online या Offline अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है. जिस दिन आपका अपॉइंटमेंट होगा आपको उसकी दिन अपने डाक्यूमेंट्स के साथ आधार केंद्र जाकर अपने शिशु का बाल आधार कार्ड बनवा लेना है.
कैसे बनेगा बाल आधार कार्ड?
पहले यदि आपको अपने शिशु का आधार कार्ड बनवाना होता था. तो इसके लिए आपको उस बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट लगाना होता था. बिना बर्थ सर्टिफिकेट के आप अपने बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवा सकते थे. लेकिन अब हाल ही में uidai की तरफ से एक बड़ा एलान हुआ है. इसमें यदि आपके पास अपने नवजात शिशु का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है. तो भी आप उसका बाल आधार बनवा सकते है. इसके लिए आपको हॉस्पिटल की डिस्चार्ज स्लिप आधार केंद्र पर देनी होगी. जिसकी सहायता से आपके बच्चे का बाल आधार बन जाएगा
बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? (Documents Required For Child Aadhaar Card)
बच्चो का आधार कार्ड बनवाने के लिए आप को कुछ डाक्यूमेंट्स देने ज़रूरी है.
1 - बच्चे का Birth Certificate, अगर बिरथ सर्टिफिकेट नही है तो आप अस्पताल से discharge हुए स्लिप भी दे सकते है.
2 - माता और पिता में से किसे एक को अपना आधार कार्ड देना होगा और आप जब डॉक्यूमेंट जमा करने जाय तो आप को यह Original Documents साथ में ले कर जाने है. क्यों के वह बैठा अधिकारी इन सब documents को चेक करता है और आप को original documents वापिस कर देता है.
Aadhar Card कितने साल तक के बच्चे का बनया जाता है?
कितने भी छोटे बच्चो का आधार कार्ड आप बनवा सकते है. लकिन आप को उस का बायोमेट्रिक 5 साल के बाद ही करना होता है. क्यों के 5 साल की उम्र तक बच्चो का बायोमेट्रिक बदलता रहता है.
क्या बिना जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) के आधार कार्ड बन सकता है?
जी है. बिना जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) के आधार कार्ड बन सकता है? आपको Birth Certificate की जगह अस्पताल discharge स्लिप देनी होगी। और माता या पिता में से किसे एक का आधार कार्ड लगेगा.
इसमें किसी भी तरह का बिओमेट्री प्रक्रिया नहीं होती यह बाल आधार पांच साल तक वैध रहता है उसके बाद आपको बच्चे का बायोमेट्रिक अपडेट करवाना होता है. बायोमेट्रिक अपडेट होने के बाद आधार की सभी सुविधाओं का लाभ आपको मिलता रहता है. पांच साल बाद बायोमेट्रिक अपडेट करवाना ज़रूरी है. वरना आपके बच्चे का आधार कार्ड निष्क्रय हो जाता है.
IBAN Number क्या होता है? | IBAN Number की फुल फॉर्म क्या है?
IFSC Code क्या है? (What is IFSC Code)
MICR Code क्या है? | MICR की फुल फॉर्म क्या है?
Comments
Post a Comment