NASA क्या है?
NASA की शुरुआत 1, October 1958 में हुई थी. NASA एक रिसर्च सेंटर है. NASA की बहुत सारी सेटेलाइट आकाश में घूम रही है. इन satellites के दुवारा बहुत साड़ी सुविधाएं हमे मिलती है. NASA बुहत सारी activites करता है. जैसे रिसर्च करना, settlite बनाना और उन्हें space में छोड़ देता है. settlite जब स्पेस में चली जाती है तो वोह बोहत सरे information भजती है जिस से scientist को बोहत साड़ी रिसर्च में आसानी होती है. इस के साथ साथ नासा सोलर एनर्जी पर भी काम करता है. NASA चाँद पर रिसर्च कर रहा है की वहा कैसे लाइफ शरू की जय. और लोगो की चाँद पर भेजा जाए और जीवन की शरुआत की जाए.
नासा अपने सैटेलाइट को चांद पर भेजने के बाद अब इन सैटेलाइट को मंगल ग्रह तक भी भेज चुका है. एक नए प्रोग्राम के हिसाब से नासा आप ने मनुष्य को मंगल ग्रह पर भेजने की तैयारी शरू कर दी है. अगर मनुष्य मंगल ग्रह पर पहुंच जाता है तो बहुत सारी जानकारी बहुत आसानी से मिल सकती है. इसके अलावा यह भी संभव हो सकता है कि मंगल ग्रह पर जीवन संभव हो सके
Nasa Internet Speed. नासा की इंटरनेट स्पीड कितनी है?
NASA की फुल फॉर्म क्या होती है? What is the full form of NASA?
NASA Full Form: National Aeronautics and Space Administration
NASA Full Form in Hindi: नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन

NASA कहा स्थित है? Where is NASA Located?
NASA वाशिंगटन डी सी में है. और पूरे US में NASA के 10 सेंटर है. इस के अलावा नासा के 7 से अधिक छोटे Center है जहा पर टेस्ट और study होती है और यहाँ हज़ारो लोग काम करते है. नासा में बुहत सरे इंजीनियर और साइंटिस्ट काम करते है.
NASA GK सवाल और उन के जवाब.
Q1 : NASA का सबसे पहला एस्ट्रोनॉट Astronaut कौन था ?
Ans: NASA का सब से पहले Astronaut “Alan Shepard” था.
Q2 : Alan Shepard किस डेट में एस्ट्रोनॉट बने?
Ans: 5 May, 1961 को Alan Shepard नासा के सब से पहले astronaut बने.
Q3 : नासा ने किस सन में अपना पहला स्पेस क्राफ्ट मार्स पर भेजा.
Ans: सन 2001 में
Q4 : नासा का Space Exploration Vison कब anounce किया गया.
Ans: 14 January 2004 में Space Exploration Vision की घोषणा की गई
Q5 : International Space Station कितनी कंपनीयो का joint project है.
Ans: International Space Station पांच companies का जॉइंट प्रोजेक्ट है
Q6 : ISS की फुल फॉर्म क्या है. ISS Ke full form kya hai?
Ans: ISS Ke full form: International Space Station है.
Q7: International Space Station कौन कौन सी compnies का joint project है ?
Ans: International Space Station पांच कंपनी का joint project है.
1 - Roscosmos - Roscosmos State Corporation for Space Activities
2 - JAXA - Japan Aerospace Exploration Agency
3 - NASA - National Aeronautics and Space Administration
4 - ESA - European Space Agency
5 - CSA - Canadian Space Agency
इस Article में हम ने क्या सीखा?
इस आर्टिकल में हम ने सीखा की What is meant by NASA, What is the meaning of NASA,
what is the full form of NASA in Hindi, और where is NASA located in India, what is NASA, what does NASA do.
Comments
Post a Comment