What is Mutual Fund?
Mutual Fund is a pool of money. आप ने यह तो कई बार सुना होगा के म्यूच्यूअल फण्ड को पैसा का तालाब भी कहा जाता है. लकिन क्या आप जानते यही की ऐसा क्यों कहा जाता है. आप बहुत से कपनी के द्वारा Mutual Fund खरीद सकते है. यह कम्पनिया आप के पैसे को अलग अलग जगह इन्वेस्ट करती है और आप को अच्छा खासा profit भी देती है. Mutual Fund में जो पैसा आता है वह शेयर मार्किट और बांड्स खरीदने में लगाया जाता है. जैसे जैसे मार्किट बड़ेगी वैसे वैसे आपको मुनाफा होगा और अगर मार्किट गिरेगी तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
आपका पैसा किस किस कंपनी में लगाया हुआ है इस के जानकारी आप को आसानी से मिल सकती है. इसे Portfolio कहते है. आप अपने Portfolio अपने आप भी manage कर सकते है. आप का पैसा अलग अलग कंपनी में लगा होता है इस के वजह से आपका नुकसान होने की संभावना बहुत काम हो जाती है.

(Bitcoin) बिटकॉइन कहां से और कैसे खरीदें?
Google से पैसा कैसे कमाए?
Mutual Fund कैसे काम करता है.
जब भी म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा डाला जाता है तो उसे manage करने के लिए एक fund manager होता है. या आप इसे खुद भी manage कर सकते है. जैसे मन ले जिए आपने किसी कंपनी का शेयर ख़रीदा और आज उस के वैल्यू 100 रुपए है. एक साल बाद मन ली जिए की उस की कीमत 150 रुपए हो जाती है. इस में आप को 50 रुपए का फ़ायदा हुआ. लकिन अगर आप के शेयर की वैल्यू 80 रुपए हो गई तो आप को 20 रुपए का नुकसान हो जय गा. इसे लिए आप को Portfolio में अलग अलग कंपनी के शेयर रखने ज़रूरी होते है. इस से आप के मुनाफे के चांस बहुत बढ़ जाते है.
10 म्यूचुअल फंड निवेश की सबसे अच्छी कम्पनीज | Mutual Fund Top Companies
म्यूच्यूअल फण्ड के प्रकार | Types of Mutual Funds
Mutual Fund बहुत सरे प्रकार के होते है यह इन की catagory पर भी निर्भर करता है.
1 - Equity Funds Or Stock Funds.
इक्विटी फण्ड को हम स्टॉक फण्ड के नाम से भी जानते है. जैसे के नाम से ही पता लग रहा है की इस फण्ड का पैसा शेयर मार्किट में लगाया जाता है. आप के mutual fund के अमाउंट के हिसाब से आप का पैसा लगाया जाता है. जैसे small cap, mid cap और Large Cap.
2 – Fixed Income Mutual Funds
फिक्स्ड इनकम म्यूच्यूअल फण्ड में भी लोग अपना पैसा लगते है. Fixed Income Mutual Funds में पैसा लगाना ज़ादा आसान और फायदेमंद है. इस में कंपनी आप को एक fixed ब्याज देती है. जैसे गवर्नमेंट बांड्स और करपोरेट। (Governement Bonds & Coorporate Bonds).
3 - Index Funds
Index Mutual Funds में भी लोग पैसा लगते है और एक अच्छा return ले लेते है. इसे पैसिव फंड्स भी कहा जाता है. Index Mutual Fund में पैसा सिक्योरिटीज में लगाया जाता है. जिस से आप को ज़ादा से ज़ादा फ़ायदा मिल सके.
4 – Money Market Mutual Funds
Money Market Mutual Funds Money Market Mutual Funds बहुत ही सुरक्षित म्यूच्यूअल फंड्स होते है. इस में डेबिट इंस्ट्रूमेंट खरीदे जाते है जैसे Treasury bills. यह एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट है जहा आप अपना पैसा आसानी से grow कर सकते है.
5 - Balanced Mutual Funds
Balanced Mutual Fund को Asset Allocation Fund भी कहा जाता है. Balanced Mutual Fund के पैसे को asset managemet में लगाया जाता है. जिस से काफी अच्छे return मिलते है.
Other Mutual Funds:
6 - Income Mutual Funds
7 - International/Global Funds
SEBI सेबी | सेबी क्या है | SEBI Full Form
शेयर मार्किट क्या है? और इसमें पैसा कैसे लगाए?
ELSS Mutual Fund Kya Hota Hai?
आशा करते है की आप को समझ आ गया होगा की | Mutual Funds kya hota hai | Mutual Fund Ke Prakar | Type Of Mutual Funds | अगर आप के कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट में लिखे सकते है. | Mutual Fund Kya Hota Hai In Hindi | Mutual Fund Kya Hota Hai Hindi Mein | Sbi Mutual Fund Kya Hota Hai | Equity Mutual Fund Kya Hota Hai | Sip Mutual Fund Kya Hota Hai | Mutual Fund Me Kya Risk Hota Hai | Uti Mutual Fund Kya Hota Hai | Mutual Fund Investment Kya Hota Hai | Mutual Fund Me Expense Ratio Kya Hota Hai | ELSS Mutual Fund
Mutual Fund A B C D.
सभी म्यूच्यूअल फण्ड इन हिंदी, कौन सा म्यूचुअल फंड सही है, म्यूचुअल फंड कैसे काम करता है, म्यूचुअल फंड से कमाई, म्यूचुअल फंड प्रकार, म्यूचुअल फंड के नुकसान, mutual fund, sbi mutual fund, stock fund, bond fund, money market fund, index fund
Comments
Post a Comment