जानें क्या होता है CT Scan?
सीटी स्कैन को आप 3D स्कैन भी कह सकते है. CT Scan एक Computerized Tomography स्कैन होता है. अब सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि टोमोग्राफी क्या होती है. टोमोग्राफी का अर्थ है किसी भी चीज़ को छोटे-छोटे भागों में बांटना, ताकि हम उस की जांच आसानी से कर सकें। यानी अगर हम किसी चीज को अलग-अलग भागों में विभाजित करके समझेंगे तो वह आसानी से समझ आ जाएगा। CT स्कैन को बहुत सारी बीमारियों की जांच करने में काम में लाया जाता है. जैसे कि अगर हम कोरोनावायरस के लिए सीटी स्कैन करें तो इसमें हमारे चेस्ट का सीटी स्कैन होता है. इसे छोटे-छोटे भागों में विभाजित करके बहुत ही अच्छी तरह से इस पर research की जाती है, ताकि बीमारी का पता आसानी से लग सके और उसका इलाज बेहतर हो सके. CT Scan भी x ray मशीन के तरह ही छोटे छोटे x ray ही निकलता है. लकिन यह x ray से काफी अलग होता है. इस में दो तरह के टेक्नोलॉजी का इस्तिमाल किया जाता है. इलेक्ट्रान बीम सी टी स्कैन "Electron Beam CT (EBCT) और मल्टी डिडेक्टर Multi-Detector CT scans (MDCT)
CT Scan Ka Full Form Hindi Mai: कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी स्कैन
CT Scan Stands For Computerized Tomography Scan
CT Scan के फायदे और नुकसान | CT Scan Advantage And Disadvantages
Advantage Of CT Scan
- CT Scan हर एंगल से आप के दिल की या किसे भी जिस्म के हिसे की जाँच कर सकता है.
- CT Scan सबसे अच्छी टेक्नोलॉजी है बहुत सारी बीमारियों का पता लगाने के लिए.
- CT Scan से हमे सबसे ज़ादा सही जानकारी मिलती है जिस से डॉक्टर् मरीज़ का सही से इलाज कर सकते है.
- CT Scan होते समय हमें पता भी नही लगता की हमारे साथ क्या हो रहा है. CT Scan बहुत आसानी से हो जाता है. CT Scan की मशीन बहुत तेज़ी से काम करती है और सही बीमारी बता देती है.
X Rays फुल फॉर्म | X-RAYS क्या है?
Disadvantage Of CT Scan
- CT Scan करते समय काफी रेडिएशन निकलती है जो हमारे लिए और खास कर बच्चो और गर्भ वाली महिलायो के लिए बहुत हानिकारक है. इसीलिये CT Scan को एक रूम में रखा जाता है और उस रूम की दिवार काम से काम नो इंची मोटी होनी चहिये। ताके थोड़ा सा भी रेडिएशन बहार न आ सके.
- कभी कभी CT Scan करने के बाद skin एलेर्जी भी हो सकती है लकिन यह बहुत हल्के से होती है. और आसानी से ख़तम भी हो जाती है.
- CT Scan करने से पहले अगर कोई किडनी शुगर का मरीज़ हो तो वोह डॉक्टर से सलाह ले कर ही CT Scan कराए।
CT Scan से किन किन बीमारियों का पता लगाया जाता है? | CT Scan Use To Detect Deceases
- CT Scan से हम हड्डियों और जोड़ों की बीमारियों का पता कर सकते है.
- CT Scan से हम दिल की बीमारयों का पता लगा सकते है.
- CT Scan से हम Kindny और लीवर की बीमारयों का पता लगा सकते है.
- CT Scan से हम अंदरूनी ज़ख़्म जैसे कोई बंद चोट या अंदर के ज़ख़्म के बारे में भी पता लगा सकते है.
- CT Scan से हम शरीर के किसी भाग में हुई ब्लीडिंग का भी पता लगा सकते है.
- CT Scan से हम शरीर की गांठे या tumor का भी पता लगा सकते है.
- अगर किसी body part का operation होना है तो उस का सही समय भी पता लगाया जा सकता है.
CT Scan में कितना खर्च आता है?
CT Scan में आप को दो हज़ार से ले कर तीन हज़ार तक खर्चा आ सकता है.
CT Scan का फुल फॉर्म क्या है?
CT Scan का फुल फॉर्म "कम्प्यूटर टोमोग्राफी" है.
CT Scan मशीन की क्या कीमत है?
CT Scan की कीमत 1 करोड़ से शरू होती है.
Topic Covered : CT Scan kya hai in hindi | pet ct scan kya hai | Brain CT Scan kya hai | CT Scan or mri me kya antar hai | CT Scan me kya hota hai | CT Scan me kya pata chalta hai | Chest CT Scan me kya pata chalta hai | CT Scan ka full form kya hai | CT coronary scan kya hai | What is CT Scan | How CT Scan Works | CT Scan Full Form | Full Form Of CT Scan |
Comments
Post a Comment