Full form of PHD?
इस आर्टिकल में हम आप को पीएचडी की फुल फॉर्म क्या है? और पीएचडी कब की जाती है, Top 10 University कौन सी है जो आप को phd कराती है, इन सब की पूरी जानकारी देंगे। PHD KE FULL FORM थोड़ी अलग है. इस Article में आपके सब Doubt दूर हो जाएगे।
Phd की फुल फॉर्म doctor वर्ड से शरू होती है जबकी इस में D शब्द है ही नही. इसे लिए बोहत से लोगो को इस में doubt संदेह रहता है की Phd की फुल फॉर्म क्या है. Lots of people have doubt that what is the full form of Phd?
Phd Full Form: Doctor Of Philosophy (डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसॉफी)

What is Phd? पीएचडी क्या है ? Phd Kya Hai?
अब आप को पीएचडी की फुल फॉर्म समझ आ गई होगी. अब हम जानते है की पीएचडी क्या है (What is PHD?). Phd-पीएचडी एक ऐसा कोर्स है जो अब को डॉक्टर के डिग्री देता है। यह डॉक्टर वोह डॉक्टर नही है, जो हॉस्पिटल में होता है. इस डॉक्टर का अर्थ है की किसी भी एक subject में मास्टर होने. Master in computer या कोई भी सब्जेक्ट हो सकता है .
पीएचडी को आप 3 से 6 सालो में कर सकते है. आप पीएचडी किसे भी विषय में कर सकते है और किसे भी एक topic पर. जैसे के आप जान चुके है की Phd ke full form Doctor in philosophy है. और अगर आप phd कर रहे है तो इस का मतलब की आप एक subject में Doctor की डिग्री ले सकते है।
जाने और फुल फॉर्म के बारे में:-
OK- ओके का फुल फॉर्म क्या है ?
कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है ?
Phd कब कर सकते है? Eligibility Of Phd Course?
किसी भी मास्टर डिग्री के बाद आप phd कर सकते है. लकिन कुछ शर्तो को पूरा करना ज़रूरी है Phd करने से पहले. नही तो आप का selection Phd में नही होगा।
1 - उम्र : 55 साल से काम हो.
2 - शिक्षा : PG पोस्ट ग्रेजुएशन ५५% प्रतिशत होने ज़रूरी है
3 - NET क्वालीफाई करना ज़रूरी है :
Full Form Of NET: National Eligibility Test
Phd कितने साल का होता है? Wht is the Duration Of Phd?
Phd आप काम से काम 3 या ज़ादा से ज़ादा 6 साल में पूरा कर सकते है .
Phd करने के फायदे और नुकसान.
फायदे :
1 - Phd एक बौहत अच्छा कोर्स है. जो आप के कर्रिएर में आप को बौहत सफलता दिला सकता है.
2 - Phd करने के बाद आप के नाम के साथ एक शब्द लग जयगा जिसकी बौहत Value है. (डॉ.) Dr. जैसे phd करने के बाद लोग आप को बोलेगे Dr. xyz. जो अपने आपमें एक सामान की बात है.
3 - Phd करने के बाद आप प्रोफेसर बन सकते है.
4 - Phd एक highest degree hai Education Feild में.
5 - Phd करने के बाद आप research कर सकते है.
नुकसान :
Phd करने के बाद कोई नुकसान नही है. अगर आप professor level तक जाना चाहते है तो आप को अपने skills को बढ़ाना होगा। आप रिसर्च में भी जा सकते है. यह आप की रूचि पर निर्भर करता है
Phd कहा से कर. Phd करने की सब से अच्छी university कौन सी है.
India’s Top 10 University For PHD.
वैसे तो Phd करने के लिए बौहत यूनिवर्सिटी है. लेकीन हम आप को टॉप 10 यूनिवर्सिटी के बारे में ही बताएगे।
PHD Full Form : Doctor Of Philosophy
Top 10 University For PHD:
1 - Indian Institute Of Technology Of Bombay
2 - University Of Delhi
3 - Jamil Millia Islamia University Delhi
4 - Rajasthan University Jaipur
5 - Indian Institute Of Science Bangalore
6 - Aligarh Muslim University Aligarh
7 - Jawaharlal Nehru University
8 - Amity University Noida
9 - Banaras Hindu University
10 - University Of Hyderabad
उम्मीद करते है की आप को Phd की फुल फॉर्म समझ आ गई होगी। कमेंट में ज़रूर लिखे यह Article आप को कैसा लगा....
Comments
Post a Comment