What is Cryptocurrency Burning In Hindi?
अगर आपको पता है की क्रिप्टोकरेन्सी क्या होते है तो आप यह ज़रूर जानना चाहेंगे की क्रिप्टोकरेन्सी बर्निंग क्या है? (Cryptocurrency Burning) या Crypto Token Burning. दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि क्रिप्टोकरंसी बर्निंग क्या होती है. Cryptocurrency Burning आपने बहुत बार सुना होगा. और यह भी सुना होगा की समय समय पर हर एक क्रिप्टोकरेन्सी की बर्निंग होती है. आप जानते है की ऐसा क्यों होता है. बहुत से क्रिप्टो करेंसी के फाउंडर बोलते हैं कि हम अपनी Cryptocurrency Burning करने जा रहे है.
इस आर्टिकल में हम जानेगे की :
- Cryptocurrency Burning क्या है?
- Cryptocurrency Burning क्यों होती है?
- Cryptocurrency Burning के फायदे क्या है?
- Cryptocurrency Burning कैसे करे ?
- क्या एक छोटा निवेशक Cryptocurrency Burning कैसे करे?
Cryptocurrency Burning क्या है? (What is Cryptocurrency Burning)
दोस्तों क्रिप्टो करेंसी ब्रिनिंग का मतलब यह है कि जब भी कोई क्रिप्टो करेंसी की बरनी करना चाहता है. वह अपने क्रिप्टोकरेन्सी को किसी ऐसे वॉलेट एड्रेस में भेज देता है जहा से उस क्रिप्टोकरेन्सी को रिकवर नही किया जा सकता. यह एक ऐसा वॉलेट एड्रेस होता है जहा से कोई भी किसे भी तरह उस क्रिप्टोकरेन्सी को वापिस प्राप्त नही कर सकता। Cryptocurrency Burning कोई भी कर सकता है चाहे वो एक छोटा निवेशक हो यह उस Cryptocurrency का फाउंडर और मालिक हो. लकिन ज़ादा तर यह Cryptocurrency Burning बड़े निवेशको दुवारा की जाती है. बहुत सारे Cryptocurrency Burning Events भी होते है. इन इवेंट में लोग आते है और बड़े मात्रा में Cryptocurrency Burning करते है.
इससे यह फायदा होता है की Cryptocurrency की वैल्यू बढ़ जाती है. मान लीजिए मार्केट में एक कॉइन है. इसकी टोटल मात्रा 1000 करोड़ है. तो जाहिर सी बात है 1000 करोड़ की कुछ ना कुछ वैल्यू भी जरूर होगी. मान लीजिए 1 Token कि वैल्यू ₹1 है. तो पूरी Tokens की Value 1000 करोड़ हो गई. मानली जिये की अगर इस Cryptocurrency की मात्रा को काम करके इसकी वैल्यू को बढ़ाना है तो इसे Cryptocurrency Burning के दुवारा इस की वैल्यू को बढ़ाया जा सकता है. अगर हम Cryptocurrency Burning में 1 लाख कॉइन को बर्न कर दे तो पूरी Cryptocurrency में सब निवेशकों को इस का फ़ायदा मिलता है. यानी कि क्रिप्टो करेंसी ₹1 की थी उसकी वैल्यू अपने आप ही बढ़कर ₹1 से ₹1.05 पैसे के बराबर हो जाएगी. और इसका फायदा सभी लोगों को बराबर मिलेगा. इसीलिए Cryptocurrency Burning की जाती है. क्योंकि जब भी कोई टोकन या कॉइन मार्केट में आता है तो वह बहुत बड़ी मात्रा में होता है. धीरे-धीरे इस Cryptocurrency Burning करके इसकी वैल्यू को बढ़ाया जाता है. साथ-साथ यह Coin किस काम में आ रहा है इससे भी इसकी वैल्यू को पढ़ाया जाता है. आशा करते हैं आपको समझ में आ गया होगा कि Cryptocurrency Burning क्या होती है. अगर आप Cryptocurrency के बारे में और जानना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और ज़ादा से ज़ादा जानकारी प्राप्त करे.
Blockchain Technology क्या है?
Dogecoin क्या है? | 10 डॉगी कॉइन बेस्ट वॉलेट
बिटकॉइन क्या है? क्या बिटकॉइन खरीदना सही है?
क्या है क्रिप्टोकोर्रेंसी? (What is Cryptocurrency?) | Top 10 Cryptocurrency Wallet
Topic Covered: What is Cryptocurrency Burning | Cryptocurrency Burning Kya Hai Hindi Me | Cryptocurrency Burning Kaise Hote Hai | Cryptocurrency Burning Ke Faide | How To Burn Cryptocurrency | What is Cryptocurrency | Who Can Burn Cryptocurrency | Cryptocurrency Burning | Cryptocurrency Burning Event |
Comments
Post a Comment