All About Cryptocurrency.
दोस्तों क्रिप्टो करेंसी के बारे में हम सब ने सुना होगा और हम सब चाहते हैं Cryptocurrency में पैसा लगाना. और उससे पैसा कमाना है. लेकिन इसके लिए हमें Cryptocurrency Market की जानकारी होना बहुत जरूरी है. हम आंखें बंद कर के किसी भी Coin में अपना पैसा नही लगा सकते. Cryptocurrency में पैसा लगाने के लिए आपको पहले इसकी जानकारी लेना बहुत जरूरी है. तो इस Cryptocurrency Article के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि:
- क्रिप्टो करेंसी क्या है? | (What is Cryptocurrency)
- क्रिप्टोकरंसी में आप किस तरह अपना पैसा लगा सकते हैं. | (How To Invest In Cryptocurrency Market)
- कौन से क्रिप्टोकोर्रेंसी सब से सुरक्षित है. | (Which Cryptocurrency Is safe to Invest)
- दस सबसे अच्छी क्रिप्टोकोर्रेंसी | (Top 10 Cryptocurrency For Future)
- कौन सी क्रिप्टोकोर्रेंसी आपको ज़ादा मुनाफा देगी. | (Which Cryptocurrency Will Give You Best Return)
- क्रिप्टोकोर्रेंसी कहा से खरीदे। (How to Buy Cryptocurrency)
- क्रिप्टोकोर्रेंसी की टैक्स दर क्या है? (What is the Tax on Cryptocurrency)
क्रिप्टो करेंसी क्या है? (What is Cryptocurrency)
Cryptocurrency Kya Hai ? दोस्तों Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है. Cryptocurrency is a digital currency. लेकिन ज़्यादा तर देश इसे करेंसी नही मानते। लेकिन काफी देशो ने इस को खरीदने और बेचने पर कोई पावंदी नही लगाई बल्कि इस पर कुछ टैक्स लगा दिया है और Cryptocurrency को आप एक एसेट के रूम में रख सकते है और इस से मुनाफा कमा सकते है. Cryptocurrency की एक मार्किट है जैसे शेयर मार्किट में NSE और BSE होती है इसे तरह Cryptocurrency भी एक माक्रेट है. Cryptocurrency Market 24 घंटे और सातो दिन चलती है.
यहा एक मार्केट है. जहां पर नए-नए Coin आते हैं. जिसमें आप पैसा लगा सकते हैं. भारत में और ज्यादातर सभी देशों में इसमें पैसा लगाने के लिए आपको एक वॉलेट ओपन करना पड़ता है. Wallet के माध्यम से आप Cryptocurrency को खरीद या बेच सकते हैं.
क्रिप्टोकरंसी में आप किस तरह अपना पैसा लगा सकते हैं. (How To Invest In Cryptocurrency Market)
Cryptocurrency में पैसा लगाने के लिए आप को एक वॉलेट अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। और इस रजिस्ट्रेशन करना होगा। ताकि आप Cryptocurrency market में Coin खरीद या बेच सके. आज हम आपको 10 वॉलिट के बारे में बताएंगे जहां आप अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं. (Top 10 Wallet For Cryptocurrency Trading in India)
Top 10 Cryptocurrency Wallet.
Cryptocurrency Trading के लिए दस सबसे अच्छे वॉलेट जहा आप सुरक्षित रूप से ट्रेडिंग कर सकते है. और मुनाफा भी कमा सकते है. List of Top 10 Cryptocurrency Wallet
1 - WazirX Wallet
2 - Coinbase Wallet
3 - Trust Wallet
4 - Coin Switch Wallet
5 - Binance Wallet
6 - Electrum Wallet
7 - Huobi Wallet
8 - Kraken Wallet
9 - Mycelium Wallet
10 - Exodus Wallet
अगर आप भारत में Cryptocurrency Trading करना चाहते है तो WazirX Wallet, Coin Switch Wallet और Binance Wallet पर अपना अकाउंट बना सकते है और Cryptocurrency खरीद या बेच सकते है. इस के अलावा सभी वॉलेट सही है आप किसे का भी इस्तिमाल कर सकते है. सब सुरक्षित और आप इस पर भरोसा कर सकते है.
कौन सी क्रिप्टोकोर्रेंसी सब से सुरक्षित है. (Which Cryptocurrency Is safe to Invest)
दोस्तों Cryptocurrency Trading करना आसान नही है. Cryptocurrency Trading करने से पहले को यह समझना पड़ेगा की Cryptocurrency क्या है ? . फ़िलहाल हम आप को बताये गए की कौन सी Cryptocurrency सुरक्षित है. यहाँ हम आप को 10 ऐसे Cryptocurrency के बारे में बताये गए जहा आप Cryptocurrency Trading कर अच्छा पैसा कमा सकते है और यह भविष्ये के लिए सुरक्षित भी है और अच्छा मुनाफा भी दे सकती है. दस ऐसी क्रिप्टो करेंसी के बारे में भी बताएंगे जो 2022 में आपको अच्छा अच्छा रिटर्न दे सकती हैं.
1 - Ethereum
2- Polkadot Polygon
3 - Uniswap
4 - TRON
5 - Fantom
6 - Decentraland
7 - GALA
8 - Internet Computer
9 - The Sandbox
10 - VChain
यह दस की दस Cryptocurrency आपको बहुत अच्छा मुनाफा दे सकती है। लेकिन आप को ध्यान रहे कि क्रिप्टो करेंसी मार्किट में अगर आपका पैसा चोरी हो जाता है. या आपका अकाउंट हैक हो जाता है, या किसी भी वजह से आपका ट्रांजैक्शन में कुछ गड़बड़ होती है. तो भारत सरकार इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. Budget 2022 में भी यह साफ कर दिया गया है.
SHIBA INU Kya Hai : शीबा इनु कॉइन क्या है?
Cryptocurrency द्वारा कमाए गए पैसे पर 30% टैक्स लगेगा. इसके अलावा अगर आपका Cryptocurrency Transaction किसी तरीके से फेल हो जाता है या आप से गलती हो जाती है. तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की नहीं होगी. क्योंकि अभी तक इस पर कोई भी रेगुलेटरी नहीं. जैसे हम शेयर मार्केट शेयर खरीदते हैं. तो उसे SEBI इसे कंट्रोल करता है. इसी तरीके से Cryptocurrency Market को अभी कोई भी ऐसी Regulatory Support नहीं करती. इसलिए आप जो भी पैसा लगाएं अपने Risk पर लगाएं.
क्रिप्टोकोर्रेंसी कहा से खरीदे। (How to Buy Cryptocurrency)
Cryptocurrency आप ऊपर दिये गए किसी भी वॉलेट से खरीद सकते है. यह सब वेल वॉलेट सुरक्षित है. और आप आसानी से अपना पैसा वॉलेट में लगा सकते है. और यहाँ से पैसा निकल भी सकते है. आप अपने बैंक अकाउंट में यहाँ लिंक कर सकते है और इसे बैंक अकाउंट से आप अपने वॉलेट में पैसा डाल या निकल सकते है.
क्रिप्टोकोर्रेंसी की टैक्स दर क्या है? (What is the Tax on Cryptocurrency?)
दोस्तों Cryptocurrency Trading करने से पहले आप को यह जानना बहुत ज़रूरी है की आप जो Cryptocurrency Trading या Cryptocurrency खरीदने जा रहे है उस पर आप को भारत सरकार को कितना टैक्स देना होगा। नए बजट 2022 के हिसाब से आप को Cryptocurrency Trading में जो मुनाफा होगा उस पर ३०% तक टैक्स देना होगा। यह Budget 2022 के हिसाब से है.
दोस्तों यहाँ पर हम ने आप को Cryptocurrency के बारे में पुरे जानकारी दे दी है. जैसे Cryptocurrency Kya Hai . Cryptocurrency में पैसा कैसे कमाए सब जानकारी देदी है. अगर आप कुछ और भी जानना चाहते है तो हमे कमेंट में ज़रूर लिखे। और यह भी लिखे के आप को यह जानकारी कैसे लगी.
Blockchain Technology क्या है?
SHIBA INU Kya Hai : शीबा इनु कॉइन क्या है?
बिटकॉइन क्या है? क्या बिटकॉइन खरीदना सही है?
Tag : What is Cryptocurrency Market | What is Cryptocurrency | How to Trade in Cryptocurrency | Top 10 Cryptocurrency | Top 10 Cryptocurrency Wallet | Cryptocurrency Kya Hai | Cryptocurrency Kaise Kharede | Cryptocurrency Ke liye sab se surakshit Wallet | Cryptocurrency Ke liye kon sa wallet sab se acha hai | Bharat me Cryptocurrency ke liye kon sa Wallet Istimal Kre | India’s Best Cryptocurrency Wallet
Comments
Post a Comment