What Is BitCoin? Is Bitcoin Safe To Invest?
(Bitcoin) बिटकॉइन एक तरह की
करेन्सी है. इसे हम क्रिप्टो करेन्सी (Cryptocurrency) बोलते हैं. यह एक वर्चुआ करेंसी है. बिटकॉइन को आप एक डिजिटल करेंसी भी बोल सकते है.
इस का मतलब है की इसे ना ही हम छू सकते हैं और ना ही देख सकते हैं. बिटकॉइन को रखने के लिए कुछ स्पेशल वॉलेट बनाए गए हैं. जहां पर आप अपने बिटकॉइन को आसानी से रख सकते हैं और वहां से आप इंटरनेट से जो भी चाहे वह सामान खरीद सकते हैं. अगर वह website बिटकॉइन एक्सेप्ट करता है तो. यह ऐसे ही काम करता है जैसे आपका Paytm Wallet के द्वारा आप कोई भी चीज खरीद सकते हैं. जहां से आप शॉपिंग करते हैं अगर वह वेबसाइट बिटकॉइन एक्सेप्ट करती है तो आप जो भी चाहे वह खरीद सकते हैं और उसकी पेमेंट बिटकॉइन के द्वारा कर सकते हैं. अगर आप कोई चीज बेचना चाहते हैं और उसकी पेमेंट आप बिटकॉइन में लेना चाहते हैं तो भी आप उसकी पेमेंट बिटकॉइन में ले सकते हैं. वह बिटकॉइन आपके बिटकॉइन वॉलेट में आ जाएगा।
बिटकॉइन का आविष्कार 2009 में सतोशी नाकामोतो ने किया. जब बिटकॉइन का आविष्कार हुआ था उस समय इसकी वैल्यू बहुत कम थी 1 बिटकॉइन बराबर था $0.003 के. लेकिन धीरे-धीरे बिटकॉइन बहुत फेमस हो गया और आज इसकी कीमत $15,000 से $21,000 तक की जा चुकी है. अगर आप इस समय की बिटकॉइन की कीमत जानना चाहते हैं तो गूगल पर जाकर सर्च कर सकते हैं क्योंकि बिटकॉइन की कीमत रोज ऊपर नीचे होती ही रहती है.
दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा कि बिटकॉइन क्या है? और बिटकॉइन की क्या वैल्यू (Value) है. इसे हम अपने Online Wallet में रख सकते हैं और जब भी चाहे इसका इस्तेमाल हम कुछ भी खरीदने के लिए कर सकते हैं.
बिटकॉइन किस देश की करेंसी है और इसे किसने बनाया.
बिटकॉइन किसी देश की करेन्सी नहीं है. यह एक क्रिप्टोकरेन्सी है. यानी के इस करेन्सी को देखा नहीं जा सकता ना ही यह करेन्सी किसी आकार में प्रिंट होती है. यह सिर्फ एक डिजिटल करेन्सी के रूप में ऑनलाइन मार्किट में आई है. इसी को डिजिटल करेन्सी भी कहा जाता है, और इस प्रकार की बहुत सारी डिजिटल या क्रिप्टोकोर्रेंसी मार्केट में मौजूद हैं. इस करेंसी का आविष्कार 2009 में सतोशी नाकामोतो ने किया।
क्या बिटकॉइन ऑनलाइन खरीद सकते हैं?
बिटकॉइन को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ऑनलाइन खरीदने के बाद बिटकॉइन आपके वॉलेट में चला जाएगा और जैसे ही इसकी वैल्यू बढ़ेगी या घटेगी उसी के हिसाब से आप इसको बेच कर मुनाफा भी कमा सकते है. बिटकॉइन खरीदना आसान है और इस से जो भी चाहे वो आसानी से ख़रीदा जा सकता है.
क्या बिटकॉइन खरीदना सुरक्षित है?
बिटकॉइन खरीदना सुरक्षित है या नहीं, इसको हम एक उदाहरण के द्वारा समझेंगे। जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि भारत में जो करेन्सी बनाई जाती है उसको एक बैंक जिसे हम R.B.I (Reserve Bank Of India) के नाम से जानते है उसके द्वारा नियंत्रण में रखा जाता है. यानी आरबीआई (R.B.I) के रूल के हिसाब से ही करेन्सी के देख भल और नियंत्रण होता है. लेकिन बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेन्सी है और किसी भी क्रिप्टो करेन्सी को किसी भी सरकार संस्था या बैंक के द्वारा कंट्रोल नहीं किया जाता है. अगर आप बिटकॉइन को खरीदते हैं और यह आपके wallet से गायब हो जाता है या किसी के द्वारा आपके अकाउंट से हैक कर ली गई तो इसकी कंप्लेन आप कहीं नहीं कर सकते। यह बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं लेकिन ऐसा बोहत कम ही होता है.
बिटकॉइन के पीछे क्या तकनीक काम करती है?
बिटकॉइन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करता है, इस टेक्नोलॉजी में लेन देन का सभी डाटा सुरक्षित रहता है और वह जानकारी जब भी चाहे निकाली जा सकती है. इसी को हम ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कहते हैं.
क्या बिटकॉइन से हम कोई भी चीज खरीद सकते हैं?
अगर आप किसी वेबसाइट से कुछ शॉपिंग कर रहे हैं या कुछ खरीद रहे हैं और वह वेबसाइट बिटकॉइन एक्सेप्ट करती है तो आप इस वेबसाइट से कुछ भी खरीद सकते हैं अगर वेबसाइट आपको परमिशन देती है कि आप बिटकॉइन के द्वारा कोई भी सामान खरीद सकते हैं. तो आप वहां पर अपने बिटकॉइन वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और बिटकॉइन की सहायता से कुछ भी आसानी से खरीद सकते हैं
क्या बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी करेंसी है?
The Answer Is Yes... जी हां बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी करेंसी बन चुका है जब बिटकॉइन मार्केट में आया था तब इसकी वैल्यू value $0.003 थी. धीरे-धीरे बिटकॉइन बहुत पॉपुलर हो गया और लोगों ने इसको खरीदना शुरू किया और देखते ही देखते यह दुनिया की सबसे महंगी करेंसी बन गया. आज एक बिटकॉइन US Dollar $33,500 के बराबर है और अगर इंडियन रुपीस में बात करें तो एक बिटकॉइन 24 Lack 25 Thousand (1Bitcoin = 24,25000 INR) रुपए के बराबर है. जब आप इस पोस्ट को देख रहे होंगे तो शायद बिटकॉइन की वैल्यू कुछ अलग हो. आप गूगल www.google.com पर ढूंढ सकते है. कि एक बिटकॉइन कितने रुपए के बराबर है. या 1 बिटकॉइन कितने US Dollars के बराबर चल रहा है. उस समय आपको सही जानकारी मिल जाएगी.
SHIBA INU Kya Hai : शीबा इनु कॉइन क्या है?
क्या बिटकॉइन के अलावा भी कोई क्रिप्टो करेंसी है?
जी हां, बिटकॉइन के अलावा भी बहुत सारी करंसी मार्केट में है, और लोग उन्हें भी खरीदते हैं. और उसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यह करेंसी बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध नहीं है. लोग कम ही जानते हैं इन करेंसी के बारे में. नीचे दी गई लिस्ट सभी क्रिप्टोकरंसी कि आपको पूरी जानकारी देगी।
Comments
Post a Comment