What is Dogecoin | Dogecoin News | Elon Musk Tweets About Dogecoin
आप सब ने क्रिप्टो करेंसी - Crypto Currency के बारे में सुना ही होगा। Cryptocurrency की सब से प्रसिद्ध करेंसी बिटकॉइन है (Bitcoin). बहुत सारे देशों में बिटकॉइन पर रोक लगाई और बहुत सारे देशों ने रोक नहीं लगाई. लेकिन इसके बावजूद भी बिटकॉइन आगे बढ़ने से नहीं रुका, और आज आप एक बिटकॉइन की value अपनी आंखों से देख सकते हैं. जब बिटकॉइन मार्केट में आया था. तब इसकी वैल्यू बहुत ही कम थी. $1 से भी कम लेकिन अब बिटकॉइन हजारों डॉलर का हो चुका है.
लेकिन क्या कभी आपने सोचा था, कि कोई करेंसी बिटकॉइन को चैलेंज कर सकती है. जी हां यह बात सही है. Elon Musk के एक ट्वीट ने पूरी करेंसी मार्किट को हिला कर रख दिया. Elon Musk ने dogecoin को प्रमोट किया और उसे अपनी कंपनी में पेमेंट के रूम में एक्सेप्ट करने को भी कह दिया. बस यही खबर मार्केट में आते ही dogecoin बहुत ही तेजी के साथ भागने लगा. अभी हम फिलहाल इसका करंट प्राइस बताते है. 1 Dogecoin = 40 Indian Rupees. लेकिन जब आप इस पोस्ट को पढ़ रहे होंगे. तो उस समय हो सकता है इसका प्राइस कुछ और हो.
जब एलॉन मुस्क ने अपना Interest Dogecoin डॉगी कॉइन में दिखाया. तो पूरी मार्केट में जैसे भूचाल आ गया हो. क्रिप्टो करेंसी मार्केट में ज्यादा बदलाव जब आया, जब एलॉन मुस्क ने कहा कि वह अपने texla कंपनी के लिए बिटकॉइन एक्सेप्ट नहीं करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा वह डॉगी को एक्सेप्ट करना हम बेहतर ऑप्शन समझते हैं.
Elon Musk tweets : Tesla stopped accepting bitcoin
इस के बाद bitcoin लगभग 15% तक नीचे गिर गया. हाला की यह अभी तक पूरी तरह से तय नही हुआ है. लकिन करेंसी मार्किट में बहुत तेज़ी से हलचल हो रहे है.
एलोन मुस्क के इस टवीट के बाद भी Dogecoin काफी ऊपर नीचे हुआ. लकिन ज़ादा तर Dogecoin ऊपर की तरफ ही भाग रहा है. हो सकता है इस में इन्वेस्ट करना एकअच्छा विकल्प हो. लकिन आप अगर इस में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप पहले किसी बड़े इन्वेस्टर का परामर्श ज़रूर ले.
क्या आप जानते है की एक Dogecoin 0.12 किलोवाट ऑवर इलेक्ट्रिसिटी लेता है एक ट्रांसक्शन होने के लिये।
10 Cryptocurrency Online Wallet | 10 Cryptocurrency Mobile App
यहां हम आपको 10 ऐसे Cryptocurrency वॉलेट के बारे में बताएंगे। जिसे आप अपने मोबाइल में मोबाइल एप की तरह डाउनलोड कर सकते हैं, और इसमें अपना पैसा जमा करके आप क्रिप्टो करेंसी आराम से खरीद सकते हैं. अगर आप डॉगी कॉइन खरीदना चाहते हैं. तो भी आप आसानी से मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे आप जो भी खरीदेंगे वह आपके अपने risk पर होगा। क्योंकि बहुत सारे Cryptocurrency Wallet बंद हो चुके हैं. इसलिए आप जो भी वॉलेट का इस्तेमाल करें बहुत देखभाल कर करें
1 – Poloniex
2 – Bitfinex
3 – Bitstamp
4 – Coinbase
5 – Bitpanda
6 – Cryptopia
7 – Hitbtc
8 – Cryptopia
9 – WazirX
10 – CoinSwitch
Topic Covered: dogecoin news in hindi, dogecoin news today in hindi, dogecoin price in india, dogecoin news predictions, dogecoin news today 2021, dogecoin news elon musk, dogecoin news apple, dogecoin news today twitter, dogecoin
Comments
Post a Comment