What is Ethereum Cryptocurrency?
दोस्तों आज हम जानेंगे Ethereum Cryptocurrency क्या है. आपने क्रिप्टो मार्केट का नाम सुना होगा और Ethereum Cryptocurrency का भी नाम सुना होगा. Cryptocurrency Market में आप किसी भी Cryptocurrency में ट्रेड कर सकते हैं. यहां Cryptocurrency Market में Bitcoin को Cryptocurrency का किंग कहा जाता है. यानी कि क्रिप्टो करेंसी मार्केट में बिटकॉइन राज करता है. लेकिन इससे भी कुछ बेहतरीन कॉइन Cryptocurrency Market में है. जिनकी कीमत अभी बहुत ज्यादा नहीं है. लेकिन आने वाले समय में इनकी कीमत बहुत ज्यादा हो जाएगी. आज हम आपको Ethereum Cryptocurrency के बारे में बताएंगे. बिटकॉइन के बाद एथेरियम सबसे बड़ी Cryptocurrency है. और एथेरियम बिटकॉइन की तरह एक डिजिटल करेंसी है. और अगर हम इस की मार्केट वैल्यू की बात करें तो Ethereum दूसरे नंबर की सबसे बड़ी Cryptocurrency है. सभी कॉइन जो क्रिप्टोकरंसी मार्केट में है वह किसी ना किसी Block chain Technology पर काम करते हैं. ऐसे ही एथेरियम की अपनी खुद की Blockchain Technology है. इसी Ethereum Blockchain Technology कहां जाता है.
Ethereum Founder
एथेरियम सबसे पहले 2013 में मार्केट में आया. अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की Ethereum Cryptocurrency के founder कौन है। Ethereum Cryptocurrency Found है Vatalik Buterin. Ethereum Cryptocurrency को बिटकॉइन के बाद बनाया गया. Ethereum बिटकॉइन के मुकाबले बहुत ज्यादा बेहतर है. क्योंकि यह एक Decentralized Payment Network है. जिसकी अपनी खुद की ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी है. और Ethereum Blockchain Technology की सहायता से बहुत सारे कॉइन भी बनाए जा सकते हैं.
एथेरियम और बिटकॉइन में क्या अंतर है ? (Difference Between Bitcoin And Ethereum)
Ethereum Cryptocurrency को bitcoin से बहुत ज़ादा बेहतर बनाया गया है. चलिए समझते हैं कि एथेरियम बिटकॉइन से कैसे अलग है.
1 - सबसे पहले Ethereum ब्लॉक टाइम को बहुत कम समय में प्रोसेस कर देता है. इसका मतलब यह है कि बिटकॉइन को Mine करने में लगभग 10 मिनट का समय लगता है. जबकि Ethereum एक ब्लॉक को माइंड करने में सिर्फ 15 सेकंड का ही समय लगता है. इसका मतलब कि payment का Transaction Ethereum में Bitcoin के मुकाबले बहुत ज्यादा तेजी से हो सकता है.
2 - इसके अलावा उसका दूसरा सबसे अच्छा benefit है कि बिटकॉइन के माइनिंग में बहुत ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी लगती है. जबकि Ethereum mining में बहुत ही कम समय में वह काम हो जाता है. ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी लगने में ज्यादा खर्चा आता है. जबकि थेरियम बहुत कम खर्चे में ही mining कर देता है.
3 - तीसरा सबसे बड़ा फ़ायदा है कि इस Ethereum में ट्रांसफर फीस बहुत कम है. जबकि बिटकॉइन की ट्रांजैक्शन फीस बहुत ज्यादा लगती है.
4 - इसके अलावा अगर हम Profit की बात करें तो जो लोग बिटकॉइन की माइनिंग करते हैं. अच्छा खासा खर्चा भी आता हैं. जबकि Ethereum की माइनिंग करने वालों को अधिक लाभ होता है. और इसमें इनको payment भी है ज्यादा मिलती है. साथ-साथ इलेक्ट्रिसिटी भी बहुत कम खर्चा होती है.
5 - पांचवा कारण यह है कि Bitcoin Mining करने में जितनी इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल होगा. उतना ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) निकलेगा. इस हिसाब से हम बोल सकते हैं कि एथेरियम ज्यादा Environment Friendly या Eco Friendly है. जिससे इंवॉल्वमेंट को बहुत कम प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा इस थोरियम स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट पर ज्यादा ध्यान देता है. जो इसको बिटकॉइन से बिल्कुल अलग कर देता है.
Ethereum Cryptocurrency कैसे खरीदे? (How To Buy Ethereum?)
Ethereum Cryptocurrency खरीदने के लिए आप किसे भी वॉलेट से इसे खरीद सकते है. अगर आप भारत में रहते है तो आप के पास बहुत सरे ऑनलाइन वॉलेट है जहा से आप Ethereum को खरीद सकते है. भारत का सबसे प्रसिद्ध Cryptocurrency Wallet Wazirx और CoinSwitch है. यहाँ से आप Ethereum के अलावा भी 100 से ज़ादा Cryptocurrency खरीद सकते है.
क्या है क्रिप्टोकोर्रेंसी? (What is Cryptocurrency?) | Top 10 Cryptocurrency Wallet
Blockchain Technology क्या है?
SHIBA INU Kya Hai : शीबा इनु कॉइन क्या है?
Dogecoin क्या है? | 10 डॉगी कॉइन बेस्ट वॉलेट
Tag : What is Ethereum | Ethereum Kya Hai | Ethereum Kaise Kharede | How to Buy Ethereum | Difference Between Ethereum And Bitcoin | Ethereum Wallet |
Comments
Post a Comment