Hindi Typing Ke Sabse Achi Website
अगर आप हिंदी मैं टाइपिंग करते हैं या अपना कोई हिंदी ब्लॉक चलाते हैं. या फिर आप हिंदी टाइपिंग करते हैं. या हिंदी में कुछ लिख कर आप को प्रिंट आउट लेना तो. आज हम आपको बताएंगे कि आप कौन सी वेबसाइट का इस्तेमाल हिंदी टाइपिंग के लिए कर सकते हैं. यह वेबसाइट बहुत अच्छी हैं और इस में आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है इस के अलावा आप यहां पर अपनी आवाज के द्वारा बोलकर भी टाइप कर सकते हैं. अगर आप लिखना पसंद नहीं करते हैं. तो इसमें एक ऑप्शन होता है जहां पर क्लिक करने के बाद आप जो भी बोलेंगे वह हिंदी में लिखकर आ जाएगा।
1 – Google Translate
अगर आप हिंदी में टाइपिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतरीन वेबसाइट गूगल ट्रांसलेट है। (Google Translate). यहां पर आपको हिंदी का ऑप्शन चुनना है. और आप बहुत ही आसानी के साथ जो भी लिखेगे, वह हिंदी में टाइप हो जाएगा। अगर आपके पास हिंदी कीबोर्ड नहीं है और इंग्लिश कीबोर्ड है तो आप उसमें जो भी लिखेंगे वह हिंदी में लिख कर आ जाएगा। हम यहां पर हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेशन को दे सकते हैं. इसके साथ-साथ अगर आप चाहें तो बोल कर भी बहुत ही आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं. Google Translate गूगल ट्रांसलेट बहुत अच्छा और आसान तरीका है हिंदी में टाइपिंग करने के लिए और इसकी सबसे खास बात यह है कि आप यहां जो भी हिंदी में लिखेंगे उसका ट्रांसलेशन ऑफ इंग्लिश में या किसी और भाषा में दूसरी साइड में आसानी से देख सकते हैं. Google Translate इंटरनेट पर ऑनलाइन सेवा देता है इसलिए आपको जाना होगा translate.google.co.in. या आप इंटरनेट पर Google Translate भी सर्च कर सकते है.
2 - Easy Hindi Typing
ईज़ी हिंदी टाइपिंग टाइप करने की वेबसाइट है. यहां पर आप ऑनलाइन जाकर बहुत ही आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है. और आप इसे कहीं भी कॉपी करके अपने डाक्यूमेंट्स बना सकते हैं बहुत आसान है और आप बहुत आसानी से आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हो. Hindi Typing की हमे बहुत ज़रूरत पार्टी है. ज़ादा तर सकरारी कामो में हिंदी टाइपिंग के आवशकता पड़ती है.
3 – Hindi Changathi
हिंदी चंगाठी भी काफी पॉपुलर वेबसाइट है. यहां पर भी आप हिंदी में टाइप कर सकते हैं। इस वेबसाइट का इंटरफेस बहुत आसान है. आप जो भी यहां पर टाइप करते हैं उसे कई सारे विकल्प आपको मिलते हैं और ऐसा कोई भी शब्द नहीं है जिसे आप यहाँ हिंदी में नहीं ढूंढ सकते। इस वेबसाइट पर काम करना है यह वेबसाइट बहुत तेज काम करती है और आपको सही और तेज़ टाइप करने में मदत करती है.
Typing Kaise Sikhe। Computer Typing सीखने का आसान तरीका
4 – Hindi Typing
हिंदी टाइपिंग एक अच्छी वेबसाइट है. जिसमें आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं. कोई भी डॉक्यूमेंट हां बस में बना सकते हैं बहुत आसानी से यहां पर जल्दी टाइपिंग हो जाती है. इस की वेबसाइट का नाम indiatyping.com है.
इन सभी ऊपर दी गई वेबसाइट में आप हिंदी में टाइप कर सकते हैं. हर वेबसाइट मैं कुछ ना कुछ अलग है. लेकिन सबसे अच्छा Google Translate है. जहा आप हिंदी में टाइप करने के साथ-साथ इंग्लिश में या किसी अन्य भाषा में भी देख कर समझ सकते है.
वेब होस्टिंग क्या है ? क्या हमें फ्री वेब होस्टिंग इस्तेमाल करनी चाहिए ?
English में अपना परिचय कैसे दें. Self-Introduction In Hindi To English.
Mutual Fund की पूरी जानकारी | म्युचुअल फंड क्या है?
नासा की इंटरनेट स्पीड कितनी है?
गूगल का फूल फॉर्म क्या है ? Google Full Form.
Topic Covered: Hindi typing website | online Hindi typing kaise kre | online Hindi typing | Hindi typing keyboard online | Hindi to English typing google | Hindi To English translation | how to type in Hindi using English keyboard | Hindi typing keyboard download | English to Hindi typing test online
Comments
Post a Comment