What is the full form of GOOGLE:
बहुत लोगो को नही पता की गूगल एक शब्द है या इस की कोई फुल फॉर्म भी हो सकती है. आज हम इस Article के द्वारा आप का doubt दूर करेगे। google एक शब्द भी है जिस का मतलब है "बौहत बड़ी संख्या में".
Google Full Form: Global Organization of Oriented Group Language of Earth
गूगल फूल फॉर्म: ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ़ अर्थ
गूगल क्या है? What is Google?
गूगल एक सर्च इंजन है. Google is a search engine. यह दुनया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. गूगल के द्वारा आप कुछ भी ढूंढ सकते है. वो भी बस कुछ हे सेकंड्स में. गूगल सब से ज़ादा लोकप्रिए सर्च इंजन है. और साथ साथ गूगल के बोहत सरे product भी है. जैसे Gmail, Google Due, Google Sheets, Google Translator, Google Photos, Youtube, Google Map आदि. Google एक बौहत बड़ी कंपनी है. और अगर हम यु कहे की google internet की दुनया पर राज करता है तो यह गलत नही होगा . गूगल हमे पैसा कमाने के भी बोहत सरे Option देता है.
गूगल पर आप Gmail पर अपना इ-MAIL अकाउंट भी बना सकते है जो के आज की डेट में बोहत ज़रूरी है. Gmail पर अकाउंट बनाने के बाद आप वह पर अपना ब्लॉग भी स्टार्ट कर सकते है. जिस के सहायता से अगर आप को Google के दुवारा विज्ञापन मिल गए तो आप Google से पैसा भी कमा सकते है. आज की डेट में लाखो लोग Google के विज्ञापन द्वारा पैसा कमा रहे है. इसे ब्लॉग्गिंग कहते है. Blogging को लाखो करोड़ो लोगो ने अपने कर्रिएर के लिया और अब इस से अच्छी खासी एअर्निंग भी कर रहे है.
गूगल हिस्ट्री क्या है. History Of Google..
- Google Search Engine 1996 में लैरी पेज और सिर्गेय ब्रिन के द्वारा शरू किया गया
- Google Corporation September 1997 में स्थापित किया गया और उसे समय Google.com को भी रजिस्टर कराया गया.
- 1997 से Google.com एक वेबसाइट और एक कंपनी के रूम में उभर कर आया
- सन 2000 में गूगल की popularity को देखते हुए कोम्पनिओ ने इस के साथ जुड़ना शरू किया। और सन 2000 में ही गूगल ने Google Advertising कम्पनी भी शरू कर दी जिसे हमे Google Adsense और Gogle Adwards के नाम से जानते है
- 2004 में Google ने Gmail शरू किया। जो सब के लिए एक फ्री सर्विस है. और आज के समय में ज़रूरी भी है.
- इस के बाद 2005 में गूगल ने google Map और Google Earth सर्विस को शरू कर दिया।
- 2007 में Google ने Android सर्विस शरू की. जिस ने पूरी दुनया के मोबाइल स्मार्ट फ़ोन बना दिया। आज हमे सब Android के बारे में जानते है और android phone या यु कहे की smartphone का इस्तिमाल कर रहे है.
- 2008 में Google ने अपना Browser शरू किया जिसे हम Google Chrome के नाम से जानते है.
गूगल किसने खोजा?
Google की खोज Sergey Brin और Larry Page ने 1998-September ने की.
Google कैसे काम करता है?
Google एक सर्च इंजन है जो हमारे द्वारा डाले गए शब्दों को इंटरनेट की दुनया में ढूंढ़ता है. जब हम google में कुछ लिखते है तो गूगल हमारे लिखे हुए को एक एक kayword की तरह देखता है और उसे दो सेकण्ड्स में सर्च कर के हमे उस के सभी रिजल्ट दिखा देता है. और हमे आसानी से सरे जानकारी मिल जाती है.
गूगल का Head Office कहाँ है?
गूगल का हेड ऑफिस अमेरिका, कैलिफ़ोर्निया में माउंटेन व्यू में है USA.
Google का CEO कौन है
Google का CEO सुंदर पिचाई है जो इंडिया से है.
Comments
Post a Comment