वेब होस्टिंग क्या है? (What Is Web Hosting ?)
अगर आप अपनी वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको वेब होस्टिंग क्या है इस के बारे में भी पता होना जरूरी है (What is Web Hosting). दोस्तों सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है, कि होस्टिंग क्या है? होस्टिंग का मतलब क्या है? होस्टिंग किस लिए इस्तेमाल होती है? और हम होस्टिंग को क्यों खरीदें? चलिए शुरू करते हैं…

Free Web Hosting Definition.
वेब होस्टिंग एक सर्विस है. जो बहुत सी कंपनी के द्वारा प्रदान कराई जाती है. Web Hosting की सहायता से हमारी वेबसाइट इंटरनेट पर अपलोड होती है (Hosting help website to upload over internet). वेब होस्टिंग के लिए हमें एक बहुत Powerful Server की आवश्यकता पड़ती है, यह सर्वर इंटरनेट से कनेक्ट रहता है. जिसके द्वारा हर समय हमारी वेबसाइट को Open किया जा सके. जैसे अगर कोई हमारी वेबसाइट पूरे दिन में किसी भी समय Search करता है, तो वह आसानी से खुल जाती है. इसी को वेब होस्टिंग कहा जाता है.
फ्री वेब होस्टिंग क्या है? What is Free Web Hosting ?
फ्री वेब होस्टिंग भी, वेब होस्टिंग ही है. बस इसके लिए आपको कोई पैसा देने की आवश्यकता नहीं है. Google द्वारा दी गई सर्विस blogspot.com पर अगर आप अपनी वेब साइट बनाते हैं, तो आपको होस्टिंग लेने की आवश्यकता नहीं है. आपको वहां पर सिर्फ Domain Name देना होगा और आप blogspot.com की होस्टिंग का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को चला सकते हैं, फ्री वेब होस्टिंग के साथ. अगर आप चाहे तो बिना डोमेन नेम लिए ही काम हो जाएगा। blogspot.com पूरी तरह से फ्री सुविधा है.
Note: लेकिन अगर आप वेबसाइट बना कर या ब्लॉग्गिंग कर के अपने करियर बनाना चाहते है, तो हम आप को यही सुझाव देंगे की पहले blogspot.com से शरू करे. फिर कुछ Experience होने के बाद आप अपना डोमेन नाम और होस्टिंग ले कर इसे पुरे तरह प्रोफेशनल तरीके से करे.
क्या हमें फ्री वेब होस्टिंग इस्तेमाल करनी चाहिए?
अगर आप ब्लॉग्गिंग को बस एक शौक (Hobby Or Passion) के रूप में कर रहे है तो आप फ्री वेब होस्टिंग का इस्तिमाल ही करे. लकिन अगर आप अपना करियर ब्लॉग्गिंग में बनाना चाहते है, तो आप फ्री होस्टिंग का इस्तिमाल बिलकुल ही ना करे. अगर आप सभी बड़े ब्लोग्गेर्स से पूछेगे तो वो सब ही फ्री वेब होस्टिंग के लिए मना कर देंगे।
Free Web Hosing का इस्तिमाल बिलकुल ना करेऔर इस के बोहत सरे कारण है.
कोई भी चीज़ अगर आप को फ्री में मिल रही है तो आप उस की पूरी सुविधाओं का फ़ायदा नही ले सकते। और साथ ही साथ अगर कोई आप को फ्री में कुछ दे रहा है तो आप को यह सोचना होगा की वोह आप को फ्री सर्विस क्यों दे रहा है.
जब भी कोई अपने नई वेबसाइट बनाना शरू करता है तो सबसे पहले वो इंटरनेट पर यह सर्च ज़रूर करता है.... शायद आपने भी ऐसे ही सर्च क्या होगा शरुआत में
"free web hosting and domain name"
"how to get free web hosting and domain name"
"free web hosting account"
"free web hosting blogspot"
"free web hosting wordpress"
"free web hosting with custom domain"
"free web hosting domain and email"
"free web hosting if you have a domain name"
आप को इस के बौहत सरे रिजल्ट मिल जाएगे, और ऐसे बोहत सरे ऑप्शन आप को मिल जाएगे, जहा आप free domain name और free web hosing का फ़ायदा उठा सकते है। लॉकिंग अगर आप ब्लॉग्गिंग में अपना भविष्ये बनाना चाहते हो, तो आप free domain name और free web hosing की तरफ न जाए.
फ्री वेब होस्टिंग के नुकसान ? Limitation of Free Web Hosting?
Free Web Hosting में बोहत सारी Limitations है.
- आप की वेबसाइट पर आप का पूरा अधिकार नही होता। कंपनी जब चाहे अपनी फ्री सर्विस को बंद कर देंगे, और आप की वेबसाइट जब तक नही खुलेगे जब तक आप वेब होस्टिंग नही खरीद लेते।
- आप को वेब होस्टिंग के सम्बन्ध में कोई भी सपोर्ट नही मिलेगी।
- आप के वेब साइट की Speed और Space बौहत लिमिटेड होगा।
- आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से Customize नही कर सकते।
- आप अपने वेबसाइट का SEO आसानी से नही कर सकते। Plugins का इस्तिमाल नही कर सकते।
- वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिएआपको बौहत कम सुविधाए मिलती है.
फ्री वेब होस्टिंग और फ्री डोमेन नेम पर सवाल जवाब.
Q : फ्री वेब होस्टिंग वेबसाइट - Free Web Hosting Sites OR Free Web Hosting For Your Domain Name..
Ans: आप यहाँ से दोनों Free Web Hosting And Domain Name का फ़ायदा उठा सकते है.
• Wix.Com
• Blogspot.Com
• 000WebHost.com
• InfinityFree.net
• AwardSpace.com
Q : गूगल की फ्री वेब होस्टिंग कैसे इस्तिमाल करे? Free web hosting by Google.
Ans : Gmail अकाउंट की सहायता से आप blogspot.com पर जा कर वह अपना ब्लॉग बनाए. blogspot.com वेब होस्टिंग सर्विस और डोमेन नाम फ्री में देता है.
Q : गूगल की फ्री डोमेन नेम कैसे इस्तिमाल करे? Free domain name by Google.
Ans: Blogspot.com पर जा कर वह अपना ब्लॉग बनाए. यहाँ आप को एक डोमेन नाम मिल जाएगा. आप को जो Domain Name मिलेगा वो DOT .blogspot.com होगा. जैसे infohindihub.blogspot.com. पहले हमारा डोमेन नेम यही था. लकिन अब डोमेन नेम www.infohindihub.in हो गया है. क्यों की .blogspot.com एक फ्री Domain Name था. www.infohindihub.in एक पेड डोमेन नाम है. इस के लिए आप को सालाना कुछ फीस देने होती है.
What is Web Hosting | वेब होस्टिंग के प्रकार | होस्टिंग क्या है | Hostinger | वेब सर्वर क्या है | वेब होस्टिंग करने की क्या प्रकृति होती है समझिए | web hosting kya hai in hindi | web hosting kya hai in india | web hosting kya hoti hai | web hosting service kya hai | web host example | web hosting definition and types | web host price | w name wale log kaise hote hai | Free Web Hosting | Paid Web Hosting |
Comments
Post a Comment