Facebook Smart Watch
आजकल लोग स्मार्ट वाच (Smart Watch) के बहुत शौकीन है. बहुत सरे कंपनी Smart Watch बना चुकी है और बहुत सरे कंपनी Smart Watch बना भी रहे है. Smart Watch में आप को बहुत सरे सुविधाएं मिलती है. जैसे आप अपना मोबाइल अपने Smart Watch से connect कर सकते है और अगर आप का मोबाइल आप के पास नही भी है तब भी आप कॉल उठा सकते है और बात भी कर सकते है. इस के अलावा Smart Watch में बहुत सरे अच्छे features भी होते है. जैसे आप के दिल की धरकन चेक करना। आप को अगर वाक पर जा रहे है तो आप के work out बताना, आप ने कितने किलोमीटर वाक कर ली है और साथ साथ आप ने कितने कैलोरी खरच की है. और इस के अलावा भी बहुत सरे features आप को यहाँ मिलते है.

फेसबुक को तो आप सब लोग ही जानते होंगे। अब फेसबुक भी मार्किट में अपने Smart Watch लाने वाला है. Facebook Smart Watch. अभी तक कंपनी में कोई डेट नही बताई है लकिन जल्द ही Facebook Smart Watch मार्किट में लांच हो जाएगी। बाजार में जो भी smart वाच है Facebook Smart Watch उन से काफी अलग हो सकती है. इस में दो कैमरा है जिस से आप फोटो और वीडियो बना सकते है और उसे अपने facebook पर आसानी से डाल सकते है. Facebook Smart Watch में मेन कैमरा से आप वीडियो कालिंग भी कर सकते है यह कैमरा 1080 मेगा पिक्सेल का एक auto-focus camera है. जो के एक स्टील के फ्रेम में फिट होगा। और इस Facebook Smart Watch में आप को फेसबुक और instagram पहले से ही इंसटाल मिलेगा। यहाँ आप अपने दोस्तों से आसानी से जुड़े रह सकते है और उन्हें अपने फोटोज और वीडियोस आसानी से भेज भी सकते है.
नासा की इंटरनेट स्पीड कितनी है?
SEBI सेबी | सेबी क्या है | SEBI Full Form
Facebook Smart Watch Product Details
Facebook Smart Watch में Sensor लगे होंगे जैसे Accelerometer, Ambient Light, Gyroscope, Heart Rate, Upper and Lower Sensor हर तरह का सेंसर यहाँ मौजूद होगा। इस के साथ साथ इस में आप के Facebook और सभी तरह के Notification भी आएगे। आप Facebook Smart Watch को चार्जर के दुवारा charge भी कर सकते है. और इस का Charging Time भी और smart watch से काफी काम होगा। शायद 2 hrs से भी काम होगा. और Battery Life अच्छी होंगे लकिन battery आप के इस्तिमाल पर भी निर्भर करती है.
Facebook Smart Watch में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड का होगा और साथ साथ RAM लगभग 4GB या इस से ऊपर भी हो सकती है. Facebook Smart Watch में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड का होगा और साथ साथ RAM लगभग 4GB या इस से ऊपर भी हो सकती है. Bluetooth और WIFI भी होगा और कालिंग फैसिलिटी भी दी जाएगी। GPS भी हो सकता है. Facebook Smart Watch को अच्छीखासी वारंटी के साथ मार्किट में उतारा जाएगा। टेक गिराहक को अच्छी से अच्छी सर्विस मिल सके.
Facebook Smart Watch Features
Specifications:
Body: Metal, Plastic, And leather
Screen: Touch Screen
Strap Color: Multi Colors
Water Resistant: Yes
Ideal For: Men And Women
Can we use Facebook on smart watch?
क्या हम फेसबुक स्मार्ट वाच में फेसबुक चला सकते है.
जी हा, फेसबुक स्मार्ट वाच में आप फेसबुक मैसेज, नोटिफिकेशन और अपने फोटो और वीडियो भी अपलोड का सकते है.
Can smart watch run WhatsApp?
क्या स्मार्ट वाच में WhatsApp चल सकता है?
जी हा. WhatsApp का नया version है जो एंड्राइड और IOS दोनों को सपोर्ट करता है.
शेयर मार्किट में पैसा कैसे लगाए की ज़ादा से ज़ादा मुनाफा हो? | How To Invest In Share Market?
BPO क्या है। BPO का फुल फॉर्म क्या है?
FMCG क्या है? FMCG का फुल फॉर्म क्या है?
facebook smartwatch price in india, mobile watch 4g with whatsapp facebook, how to get facebook on smartwatch, smartwatch with whatsapp and facebook, facebook smartwatch reddit, apple smart watch, smart watch with sim card and whatsapp, smart watch with whatsapp
Comments
Post a Comment