यह Article आप के लिए बौहत Important हो सकता है. इस Article में हम जानेगे की:
FMCG क्या होता है? What is FMCG
FMCG का फुल फॉर्म क्या है? What is the full form of FMCG
की टॉप 10 कम्पनीज कौन कौन सी है? Top 10 FMCH Companies.
FMCG क्या होता है? What is FMCG?
FMCG उन products को कहते है. जो मार्किट में जल्दी बिकते है, और ज़ादा लम्बे समय तक रखे नही जा सकते। इसे Consumer Packaged Goods - CPG के नाम से भी जाना जाता है. यह product आप को लगभग हर दुकान पर मिल जाते है. कुछ example लेकर समझते है. जैसे साबुन, सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drinks Pepsi, Coke, Marinda), डिटर्जेंट Tide, Surf Excel, टॉयलेट पेपर, Cosmetics, Candy, Fresh Food, Frozen food, Cleaning Products, Shower Cap, Tea, Coffee, Chocolate, Kinds Food.
जितने भी FMCG product होते है, उन की ज़रूरत हमे आम जिंदिगी में बौहत पड़ती है. और यह आसानी से मिल जाते है. इन्हे ज़ादा दिन रखा नही जा सकता, 1 हफ्ते, 1 Month या एक साल. यह जल्दी ख़राब हो जाते है. इस के डिमांड ज़ादा होने की वजह से यह बौहत ज़ादा बिकते है.
FMCG Product में मार्जिन काम होता है. लकिन यह ज़ादा मात्रा में बिकते है. इस लिए कुल मिला कर इस में अच्छा खासा Profit हो जाता है. सभी तरह के FMCG Product के बौहत सरे brand मार्किट में है. लकिन जो अच्छी quality देते है. वही FMCG Product मार्किट में ज़ादा सेल होते है. एक उद्धरण के लिए मान लेते है Lifeboy साबुन, कोलगेट पेस्ट, अमूल बटर. यह ब्रांड अपने नाम से ही बिक जाते है. मतलब के बस इन का नाम ही काफी है. FMCG Product की मार्किट बौहत बड़े है और जो कंपनी अच्छी Quality देती है बस वही मार्किट में लम्बे समय तक टिक पाते है.
अगर हम बात करे की इंडिया की Economy में FMCG Product का क्या योगदान है? तो हम देखेगे की FMCG Product या FMCG Industry चौथा सब से बारे sector है. जो हर समय बढ़ता जा रहा है . 2018 के सर्वे के हिसाब से FMCG Market $76 Billion US Dollar का हो चुका था. और आज भी FMCG Product की demand बौहत तेज़ी से बढ़ रही है.
FMCG का फुल फॉर्म क्या है?
अब आप को समझ आ गया होगा की FMCG क्या है, अब समय आ गया है की हम आप को बताए FMCG का फुल फॉर्म क्या है.
FMCG ka full form: Fast-Moving Consumer Goods
FMCG full form, or FMCG stands for Fast-Moving Consumer Goods
इंडिया की टॉप FMCG Product कंपन्या. Top 10 Indian FMCG Companies
1 - हिंदुस्तान यूनीलिवर - HUL ( Hindustan Unilever)
2 - अमूल - Amul
3 - पार्ले - Parle
4 - इमामी - Emami
5 - निरमा - Nirma
6 - डाबर - Dabur
7 - कोलगेट – Colgate
8 - ब्रिटानिया - Britannia
9 - हिमालय - Himalaya Healthare
10 - हल्दीराम – Haldiram
1 - Hindustan Unilever : हिंदुस्तान यूनीलिवर को हम हुल HUL के नाम से भी जानते है. हिंदुस्तान यूनीलिवर FMCG के बौहत सरे प्रोडक्ट बनती है. हमारे घर में बौहत सारे product हर समय हिंदुस्तान यूनीलिवर के ही होते है. जैसे साबुन, टूथ पेस्ट, ब्रश, सर्फ, चाय पत्ती आदि. हिंदुस्तान यूनीलिवर एक बौहत बड़ी और प्रसिद्ध कंपनी है. और इस के Product की quality भी बोहत अच्छी होती है.
2 - अमूल : Amul कंपनी को कौन नही जनता। अमूल मक्खन बनाने वाली सब से बड़ी कंपनी है. हर घर में अमूल का मक्खन खाया जाता है. अमूल मक्खन के अलावा अमूल मिल्क, अमूल चॉकलेट और भी बौहत सारे product बनती है.
3 - पार्ले : Parle कंपनी हर ज़बान पर इस का टेस्ट है. Parle Company को भी लगभग सब ही जानते है. पार्ले बिस्कुट (Parle-G Biscuit) के साथ साथ चॉकलेट, टॉफी और भी बौहत सारे products बनती है
4 - इमामी : Emami मेकअप बनाने की सब से पूरानी कम्पनी है. यह कंपनी Fairness cream, शैम्पू, हेयर oil, शेविंग क्रीम और भी बौहत सरे product बनती है.
5 - निरमा : Nirma कंपनी washing powder, कपड़े धोने का साबुन और सर्फ़ बनती है. यह कंपनी भी बौहत पुरानी है और अच्छी quality का product बनती है.
6 - डाबर : Dabur कंपनी को शायद सब लोग ही जानते होंगे। डाबर कंपनी के बौहत सरे products FMCG मार्किट में टॉप पर रहते है. Dabur का च्यवनप्राश सब से ज़ादा प्रसिद्ध हुआ था और आज भी लोग इसे बोहत पसंद करते है. Dabur ke product जैसे Dabur आवला तेल, पाउडर, सोप, टूथ पेस्ट, जूस, जैम, शैम्पू, health prodcts, floor cleaner, dish wash और इस के अलावा भी बौहत सारे FMCG Prodcts मार्किट में मौजद है
7 - कोलगेट : Colgate टूथ पेस्ट का सब से पुराना नाम है, जिसे सब लोग जानते है और रोज़ सुबह सुबह इस्तिमाल भी करते है. शायद tooth paste की दुन्या में भारत में इसे कोई नहीं हरा पाया। FMCG मार्किट में High computation होने के बाद भी लोग Colgate पर विश्वास करते है.
8 - ब्रिटानिया : Britannia बैकरी item बनाने की सब से पुरानी और सबसे ज़ादा सेल्ल होने वाले कंपनी है. यह कंपनी ब्रेड, केक जैसे item बनाती है जो रोज़ इस्तिमाल में आते है.
9 - हिमालय : Himalaya Healthcare कंपनी medicine की बौहत बड़े कंपनी है. यह कंपनी 1930 में स्थापित की गई. धीरे धीरे यह कंपनी FMCG में भी गईं. इस समय हिमालय कंपनी बौहत सारे products जैसे सोप, facewash, fairness, beauty products, शैम्पू और इस के अलावा भी बौहत सारे products में डील कर रही है. मार्किट में अपने एक बड़ी पहचान बनाने के बाद अब यह हिमालय कंपनी हर क्षेत्र में आगे बड़ रही है
10 - हल्दीराम : Haldiram कंपनी फ़ूड item बनती है। जिसे हम processed food बोलते है. जैसे भुजया, समोसा, मटरी और इस के अपने बोहत सरे रेस्ट्रोरेंट भी है जहा पर आप का कर फ़ास्ट फ़ूड का मज़ा ले सकते है.
Comments
Post a Comment