What Is BPO? What Is The Full Form Of BPO?
आज हम इस Article में बताएगे के BPO क्या है. What is BRO? और BRO की फुल फॉर्म क्या है Full form of BPO. BPO के बारे में बहुत से लोगों ने सुना होगा। ज्यादातर लोग BPO को सिर्फ एक कॉल सेंटर (Call Center) के रूप में जानते हैं. बहुत से लोग BPO में जॉब भी करना चाहते हैं. बहुत सारे लोग BPO को अच्छा मानते हैं जबकि बहुत सारे लोग इस BPO में जॉब करने को अच्छा नहीं मानते। इस Article में आज हम आपके सारे संदेश दूर करने की कोशिश करेंगे. इस आर्टिकल को पूरा पड़ने के बाद आप को BPO की पुरे जानकारी हो जाएगी। अगर आप चाहे तो BPO में अपना भविष्ये भी बना सकते है.
सबसे पहले समझते है की BPO की फुल फॉर्म क्या है? (BPO ke full form kya hai?)
Full Form Of BPO: Business Process Outsourcing
BPO की फुल फॉर्म: बिज़नेस प्रोसेसिंग आउटसोर्सिंग
कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है ?
BPO की फुल फॉर्म समझने के बाद ही हमे समझ आ जाता है की BPO का मतलब क्या है. बहार के बिज़नेस को अपने देश में रह कर चलन ही BPO कहलाता है. बौहत सरे कम्पनीज Business Outsource कर के अपनी cost saving करती है. क्यों की उनका काम बोहत सस्ते दामों में हो जाता है.
ज़ादातर BPO में Calling का काम होता है. मानली जिए वोडाफोन अपने customer की Problem को solve करने के लिए किसी बड़ी कंपनी को अपना customer care दे देता है. या outsource कर देता है. जब भी कोई वोडाफोन का Customer किसे भी परेशानी के लिए Customer Care पर कॉल करेगा, तो उसे vodafone से सम्भंदि सभी जानकारी मिल जयगी। इस के अलावा BPO में back office, Data Entry, Account और HR - Human Resource का भी काम होते है. इस का अर्थ यह हुआ की BPO में सिर्फ कॉल सेण्टर (Call Center) वाला काम ही नही होता बल्कि और भी बोहत सरे काम होते है.
BPO Stands For Business Process Outsourcing.
BPO की आवश्यकता क्यों पड़ी? What is the need of BPO. Or What is the need of Outsourcing?
BPO की आवश्यकता पड़ने के बौहत सरे कारण है. जिस में से सब से बड़ा कारण यह है की इस से company की cost saving होती है मतलब अगर एक बिज़नेस चलने के लिए किसे कंपनी को 10 लाख चाहिए तो यह काम शायद 30 से 40 % काम पैसे में हो जाएगा।
और भी काफी वजाह है. जैसे Let’s see more reason are given below..
- काम कॉस्ट में अच्छा काम हो जाता है. (Cost Saving)
- Company का प्रॉफिट बढ़ता है. (Profitability Increase)
- Outsource करने से बिज़नेस पर फोकस ज़ादा रहता है. (More Focus Towards Other Business)
- Outsource करने से employee management सही रहता है. (More Focus on Employees and batter management planning)
BPO और कॉल सेण्टर में क्या अंतर है.
BPO एक Business Processing Outsorcing है जो कॉल center का भी काम करते है. अपना कालिंग बिज़नेस या customer care भी provide कराती है.
BPO एक Business Processing Outsourcing है जो Call Center का भी काम करते है. अपना कालिंग बिज़नेस या customer care भी provide कराती है. जब की कॉल सेण्टर एक BPO नही होता। कॉल सेण्टर Domestic और international दोनों हो सकते है. BPO : Business Processing Outsourcing में बौहत सारे काम होते है जैसे HR, Call Center, Finance, Sells और भी बोहत सारे business है.
क्या BPO में Job करना सही है.
BPO : Business Processing Outsourcing में आप अपना कर्रिएर बना सकते है. इस Article में आप को समझ आ गया होगा की BPO में कौन कौन सी Job होती है. अगर आप सिर्फ ग्रेजुएट है तो भी BPO में अपना करियर बना सकते है. इस के अलावा Accounts, HR और Data Entry में भी job के बौहत chancess हो सकते है.
BPO में कितने सैलरी मिलती है. What is the salary for freshers in BPO?
BPO में Salary इस बात पर निर्भर करती है की आप किस जॉब में है और आप को कितने सालो का experience है. हम यहाँ फ्रेशर या जिसे कोई Experiance नही है उस की salary की बात करेगे।
अगर आप कालिंग में है तो :
Domestic Call Center 15000 से 20000 हज़ार तक
Data Entry : 12000 से 17000 हज़ार तक
HR - Human Resource : 20000 से 35000 हज़ार तक
Accounts में : 15000 से 40000 हज़ार तक आप को BPO में salary आसानी से मिल सकती है
Comments
Post a Comment