Trading Account Kis Company Me Khulwai?
अगर आप शेयर मार्किट में अपना पैसा लगाना चाहते है. लकिन आप को यह नही पता की पैसा कैसे लगाए और कौन सी कंपनी में अपना डीमैट अकाउंट खुलवाए। तो आप को इस विषय में पूरी जानकारी दी जाएगी। शेयर मार्किट क्या है? शेयर मार्किट में पैसा कैसे लगाए? कौन सी कंपनी बेस्ट है ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए, यह सब जानकारी आप को इस Article में मिल जाएगी.
ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने से पहले लोग यही सोचते है की किस कंपनी में अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाए। यहाँ हम आप को 10 सबसे अच्छी कंपनी के बारे में बताएगे। जो इस समय बेस्ट है.

Top 10 Share Market Trading Companies | 10 सबसे अच्छी शेयर मार्किट ट्रेडिंग कम्पनीज
1. www.zerodha.com
2. www.5paisa.com
3. www.edelweiss.in
4. www.Upstox.com
5. www.angelbroking.com
6. www.sharekhan.com
7. www.icicidirect.com
8. www.hdfcsec.com
9. www.kotaksecurities.com
10. www.motilaloswal.com
शेयर मार्किट क्या है? और इसमें पैसा कैसे लगाए?
1. जिरोधा काइट - Zerodha KITE
जिरोधा इस समय नंबर वन पर चल रहे है. इस का कारण यह है की जिरोधा में intra day और holding के चार्जेज बहुत काम है. अगर आप इंट्रा डे करते है तो आप को एक सेल या buy पर ज़ादा से ज़ादा 20 रूपये देने पड़ते है. इस के अलावा अगर आप शेयर खरीद कर रखना चाहते हो और उसे कुछ समाय बाद बेचना चाहते हो तो आप जिरोधा आप से कोई चार्ज नही लती है लकिन इस के अलावा काफी चार्जेज और भी लगते है. जो टैक्स और दूसरे चार्जेज होते है. और वोह चार्जेज आप को हर कंपनी में देने ही होते है
Website: www.zerodha.com
Mobile App: Android And IOS and also online Trading Available.
वेब होस्टिंग क्या है? क्या हमें फ्री वेब होस्टिंग इस्तेमाल करनी चाहिए?
2. www.5paisa.com
5paisa दूसरे नंबर की सबसे अच्छी ट्रेडिंग प्लेटफार्म है. फाइव पैसा के भी चार्जेज बहुत काम है. इस में आप intraday और holding दोनों कर सकते है. intraday का मतलब होता है एक ही दिन में खरीदना और बेचना। इस की position को आप बदल सकते है. लकिन आप के अकाउंट में इतना पैसा होना ज़रूरी है क्यों की intraday के लिए आप को कंपनी मार्जन देती है.
3. www.edelweiss.in
Edelweiss एडेल विस कंपनी Edelweiss Group की कंपनी है. Edelweiss कंपनी शेयर ट्रेडिंग करने के लिए बहुत ही अच्छी कंपनी मानी जाती है. इस के चार्जेज और सर्विस बहुत अच्छी है. अगर आप शेयर ले कर होल्ड करना चाहते है तो यह कंपनी में अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है.
4. www.Upstox.com
Upstox भी शेयर मार्किट की बहुत अच्छी कंपनियों में से एक है. यह बहुत अच्छी सर्विस देती है. अप स्टॉक्स का एंड्राइड एप्लीकेशन बहुत सरल है और आसानी से आप इसे समझ सकते है.
5. www.angelbroking.com
Angel Broking एक बहुत पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है. अगर आप चाहे तो एंजेल बोर्किंग में भी अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकते है. यहाँ आप को मोबाइल App के साथ साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग का ऑप्शन भी मिलता है. Intra day और Holding दोनों का ऑप्शन यहाँ उपलबध है.
6. www.sharekhan.com (शेयर खान)
sharekhan : शेयर खान को कौन नही जनता। बहुत बड़े बड़े इन्वेस्टर शेयर खान में अकाउंट खुलवाते है. बहुत आसानी से आप यहाँ ट्रेड कर सकते है. शेयर को खरीद और बेच सकते है. holding भी करा सकते है और इस की सर्विस भी बहुत अच्छी है.
7. www.icicidirect.com
icicidirect.com भी बहुत प्रसिद्ध है और बहुत अच्छी सुविधाए देता है. क्यों के यह ICICI Bank का ही है इसे लिए आप इस पर पूरा भरोसा कर सकते है. long time इन्वेस्टमेंट के लिए यह सब से अच्छा trading प्लेटफार्म है.
8. www.hdfcsec.com
HDFC Bank का नाम तो आप सब ने सुना ही होगा। hdfcsec.com का मतलब है HDFC Securities. जो की बहुत प्रसिद्ध है और फ़ास्ट सुविधाए देता है. क्यों के यह HDFC Bank का ही एक सब्सिडेरी है. Long Time इन्वेस्टमेंट के लिए यह बहुत अच्छा trading प्लेटफार्म है.
9. www.kotaksecurities.com
kotaksecurities.com कोटेक बैंक का है. Kotak bank भविष्ये का एक बहुत अच्छा बैंक है और अच्छी सर्विसेज भी देता है. शेयर मार्किट में भी इस का बहुत नाम है. ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म और मोबाइल ऐप दोनों ही उपलब्ध है. बहुत आसानी से आप यहाँ अपने आप ही ट्रेडिंग कर सकते है.
10. www.motilaloswal.com
motilaloswal मोती लाल ओसवाल का नाम तो सब ने सुना ही होगा. बहुत अच्छी और बड़ी ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग कंपनी है. चार्जेज बहुत काम है और आसानी से आप यहाँ ट्रेडिंग कर सकते है.
Topic Covered: Top 10 stock broking companies in india, top brokerage firms in india 2021, angel broking, list of stock brokers in india, top trading companies in india, sebi registered stock brokers list, best trading platform in india, zerodha broker
Comments
Post a Comment