ब्लॉगिंग - ऑनलाइन आर्टिकल लिख कर पैसा कैसे कमाए ?
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि ब्लॉगिंग होता क्या है. मतलब ब्लॉगिंग का मीनिंग क्या है. आसान भाषा में आप देखेंगे तो ब्लॉगिंग का मतलब होता है आप को अपना कुछ लिखना, अपनी वेबसाइट बनाना है. जैसे कि आप समझ लीजिए कि आप एक्सपर्ट हैं किसी भी विषय में, आप हिंदी या मान लीजिए कि आप जनरल नॉलेज के एक्सपर्ट हैं.
आप जनरल नॉलेज की सभी इंफॉर्मेशन वहां डाल दीजिए हिंदी में या इंग्लिश में जिस चीज में भी आप डालना चाहते हैं. लोग आप का ब्लॉग देखे गे. धीरे-धीरे वह आपका ब्लॉग पसंद करेंगे, धीरे-धीरे आपका ब्लॉग प्रसिद्ध हो जाएगा और Google गूगल आपको ऐड Ads देना स्टार्ट कर देगा.
स्टेप बाय स्टेप (Step by Step Tutorial) चलिए देखते हैं,
Q-1: ब्लॉग्गिंग क्या है ?
Blogging आप का शौक है, और ये शौक आप इंटरनेट पैर कुछ लिख कर ही पूरा कर सकते है. मान ली जिए के आप को लिखने का शौक है, और आप इस से पैसा भी कामना चाहते है, तो आप एक ब्लॉग Blog पर या एक वेब साइट खरीद कर लिखना स्टार्ट कर सकते है, और आप अपने इस शौक से बोहत पैसा कमा सकते है.
या ऐसा भी कह सकते है ...जो भी गतिविधिया आप Blog पर करते है उसे Blogging कहा जाता है. या इसे ऐसे भी समझ सकते है के Blog मे Post लिखना और उसे दुसरो लोगो तक पोहचने को ब्लॉग्गिंग Blogging कहते है. लोग इसे पड़ते है, लिखे एंड कमेंट करते है, और शेयर भी करते है.
या ऐसा भी कह सकते है ...जो भी गतिविधिया आप Blog पर करते है उसे Blogging कहा जाता है. या इसे ऐसे भी समझ सकते है के Blog मे Post लिखना और उसे दुसरो लोगो तक पोहचने को ब्लॉग्गिंग Blogging कहते है. लोग इसे पड़ते है, लिखे एंड कमेंट करते है, और शेयर भी करते है.
Q-2 : क्या ब्लॉग्गिंग फ्री है ?
दो तरह के Blogging होते है.
1 - Google के Blogspot के द्वारा. जो के Free है. और आप को कोई पैसा नही लगाना है! और आप को एअर्निंग भी स्टार्ट हो जयगी, लकिन आप को इस से ज़ादा एअर्निंग नही हो सकती. लकिन आप शुरवात यही से करे. Login Gmail.com Go To Blogspot
2 - Wordpress यानी के आप को एक वेबसाइट खरीदनी होगी (www.freehindime.com) जिस पे जा कर आप को Blogging करनी है . यह एक बेहतरीन तरीका है लेकिंग आप को कुछ पैसा खर्च करना होगा. आप मन ली जिए स्टार्टिंग में 1000 से 2500 का खर्चा हो सकता है.
Q-3 : क्या ये एक वेब साइट है ?
जी हां. यह एक वेबसाइट ही है या आप यू कह सकते हैं कि एक वेबसाइट फ्री है और एक वेबसाइट के लिए आपको कुछ पैसा खर्च करना पड़ेगा.
पहले बात करते हैं फ्री की वेबसाइट के बारे में जोकि है आपका blogspot.com ब्लॉग स्पॉट डॉट कॉम पर जाने के लिए आपको एक Gmail ID जीमेल अकाउंट चाहिए. वहां पर ऊपर एक ऑप्शन होता है वहां जाकर blogspot.com लॉगिन कर सकते हैं और अपना ब्लॉग बना सकते हैं. जो की एक दम फ्री है.
अगर आप कुछ पैसा खर्च कर सकते हैं तो आपको एक वेबसाइट लेने के लिए डोमेन नेम खरीदना है, और कुछ वेब स्पेस (Web Space) खरीदना है. वहां जाकर आप अपना ब्लॉक बना सकते हैं. कुछ भी लिख सकते हैं, जैसा कि आप मेरा ब्लॉक पढ़ रहे हैं वह भी एक तरह का एक वेबसाइट पर ही है या फिर एक ब्लॉग स्पॉट पर है. यहां पर ऐड Google Ads आते हैं, उसकी वजह से या जो भी ऐड Ads क्लिक करते हैं उनकी वजह से उस वेबसाइट के मालिक को उसका पैसा मिलता है.
Q-4 : क्या में इस से पैसा कमा सकता हु?
जी हां बिल्कुल आप इससे पैसा कमा सकते हैं, और बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, बस आपको एक अच्छा ब्लॉग बनाना है, अच्छा कंटेंट उस पर लिखना है ताकि लोग आपके ब्लॉग पर आए उसे पढ़े कमेंट करें. इसी के द्वारा आप फेमस हो जाएंगे प्रसिद्ध हो जाएंगे और आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं.Q-5 : ब्लॉग्गिंग के द्वारा मै कितना पैसा कमा सकता हु ?
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आ रहा है. उस ट्रैफिक के हिसाब से गूगल एड्स Google Ads के इंप्रेशन Impression आते हैं और क्लिक्स आते हैं. उसी के हिसाब से आपको पैसा मिलता है. इसमें पैसे की कोई भी सीमा नहीं है. सब सिर्फ आपके ट्रैफिक पर डिपेंड करता है, किसी महीने में आप 10,000 किसी में 20,000 किसी में 50,000 या 100,000 तक भी आसानी से कमा सकते हैं और इससे भी ज्यादा.Q-6 Google Payment गूगल पेमेंट कहा देगा या किस बैंक मै देगा ?
आपके ब्लॉक बनने के बाद और वहां पर ऐड मिलने के बाद आपको एक ऐडसेंस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होता है. Google Adsense . यह अकाउंट बनने के बाद आपको वहां पर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स डाली जाती हैं. जब वहां आपके $100 हो जाते हैं तो आप वहां पर आसानी से उसको अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं आपको वहां पर टैक्स भी लगेगा वह इंडिया OR उस कंट्री के टैक्स रेट के हिसाब से आपको टैक्स PAY करना होगा. पैसा निकालना बहुत ही आसान है बहुत ही आसानी से आप पैसे अपने अकाउंट में ट्रैफिक में ट्रांसफर कर सकते हैं और आप पैसे कमा सकते हैं.
कमेंट करके बताइए कि आपको यह जानकारी कैसी लगी. अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें धन्यवाद Thanks.
कमेंट करके बताइए कि आपको यह जानकारी कैसी लगी. अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें धन्यवाद Thanks.
Comments
Post a Comment