What is Share Marketing And How To Invest Money?
दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता कि शेयर मार्केट क्या है! कैसे काम करती है! इसमें निवेश किस तरह करें, तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी. शेयर मार्किट के बारे में हम सब ने ही सुना होगा। शेयर मार्किट से लोग पैसा कमाते भी है और अगर उन को सही जानकारी नही है तो वो अपने पैसा का नुकसान भी कर बैठते है. इसलिए अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं तो पहले अच्छी तरह समझ ले कि शेयर मार्केट क्या है?
आज इस पोस्ट से हम क्या सीखेंगे....
- शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market or Stock Exchange?
- शेयर मार्केट कैसे काम करता है. How does share market work?
- अपना पैसा शेयर मार्केट में कैसे लगाएं. How to invest money in share market?
- कौन सी बेस्ट वेबसाइट है जो आपको रोज शेयर मार्केट की अपडेट देती है
शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market or Stock Exchange?
शेयर मार्केट में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने शेयर को बेचती है. एक बार जब कंपनी शेयर मार्केट में अपने आप को लिस्ट कराने में कामयाब हो जाती है, तो वहां पर वह कंपनी अपने शेयर को बेचती है. यह शेयर सबसे पहले हम कंपनी से खरीदते हैं. जब यह सारे शेर शेयर होल्डर के बीच चले जाते हैं तो हमारी खरीद कंपनी के साथ नहीं बल्के शेयर होल्डर्स के साथ होती है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आपका कंपनी से कोई मतलब नहीं। कंपनी के शेयर में जो उतार-चढ़ाव आते हैं, वह कंपनी की परफॉर्मेंस पर और कंपनी क्या काम कर रही है इस पर निर्भर रहता है.
शेयर मार्केट को सरकारी संस्था SEBI द्वारा कंट्रोल किया जाता है. SEBI शेयर मार्केट में होने वाली हर गतिविधि पर अपनी नज़र रखता है, और एक नियम बनता है जिस के सहायता से कंपनी अपने शेयर होल्डर्स के साथ कोई धोका न कर सके. अगर कोई कंपनी SEBI सेबी के नियमों का पालन नहीं करती तो उस पर पेनल्टी डाली जा सकती है, और उस कंपनी को शेयर मार्केट से बाहर भी किया जा सकता है. इसीलिए हर कंपनी को सेबी के नियमों का पालन करना अनिवार्य है
आप को शेयर मार्केट में शेयर खरीदने से पहले एक डिमैट अकाउंट (Demat Account ) खुलवाना पड़ता है. यह डिमैट अकाउंट बहुत सारी कंपनी द्वारा खुलवाया जाता है. अपना डिमैट अकाउंट खुलवाने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट अपडेट करना होगा और उसमें कुछ राशि भी डालनी होगी जैसे हम मान लीजिए ₹5000 उसके बाद आप आसानी से शेयर मार्केट में शेयर खरीदते हैं और अपनी मर्जी के अनुसार उसको बेच भी सकते है.
शेयर मार्केट कैसे काम करता है. How does share market work?
अब हमें समझ आ गया कि शेयर मार्केट क्या है. अब हम जानेंगे कि शेयर मार्केट कैसे काम करता है. शेयर मार्केट में कंपनियां अपने शेयर्स को बेचती दी हैं और शेरहोल्डर यानी हम कस्टमर बन कर उन्हें खरीदते हैं. एक बार जब कस्टमर उन्हें खरीद लेता है तो वह उन शेयर को किसी भी समय बेच सकता है. और हम उसे किसी भी समय खरीद सकते हैं. इस डिजिटल जमाने में हमें हर शेर की वैल्यू ऑनलाइन दिख जाती है.
मान लीजिए एक शेर की मुल्ये ₹50 है, जब आप उसे खरीदते हैं तो आपके ऊपर कुछ एक्स्ट्रा चार्जेस भी लगते हैं. मान लीजिए खरीदने के बाद वह आपको वो शेर आपको ₹55 का पड़ता है (50 + 5 रुपए SEBI और ब्रोकरेज चार्जेज ) इसके बाद मान लीजिए आप के खरीदने के बाद वह शेयर ₹60 का हो चुका है. अब अगर आप उसको सेल करेगे तो आपको एक शेयर पर ₹5 का मुनाफा होगा। जो कि आपके अकाउंट में तुरंत ही आ जाएगा। और उसे आप अपने बैंक अकाउंट में जब चाहे तब ट्रांसफर कर सकते हैं बहुत ही आसानी के साथ.
Good Information... please tell me what is SEBI....
ReplyDelete